दिल्ली में डेंगू ने तोड़ा पिछले 5 सालों का रिकॉर्ड, जानें क्यों बढ़े इस बार इतने मामले

नेश्नल सेंटर फॉर वेक्टर बोर्न डिजीज द्वारा जारी किए गए एक आंकड़े की मानें तो राजधानी में डेंगू के मामलों ने पिछले 5 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
दिल्ली में डेंगू ने तोड़ा पिछले 5 सालों का रिकॉर्ड, जानें क्यों बढ़े इस बार इतने मामले


दिल्ली में प्रदूषण के साथ ही साथ डेंगू के मामले भी पिछल कुछ दिनों में तेजी से बढ़े हैं। मरीजों की संख्या बढ़ने से अस्पतालों में भर्ती होने वालों का आंकड़ा भी बढ़ा है। नेश्नल सेंटर फॉर वेक्टर बोर्न डिजीज (National Centre for Vector Borne Disease) द्वारा जारी किए गए एक आंकड़े की मानें तो राजधानी में डेंगू के मामलों ने पिछले 5 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। साल 2023 के मामले पिछले 5 सालों में सबसे ज्यादा थे। 

5 हजार से भी ज्यादा मामले आए सामने 

NCVBDC द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में अभी तक डेंगू के 5 हजार से भी ज्यादा मरीजों की पुष्टि की जा चुकी है। 27 अक्टूबर तक 5221 मामले सामने आए थे, जिसके बाद अब यह संख्या बढ़कर 5500 के करीब पहुंच चुकी है। दिल्ली में पिछले 5 सालों में 5000 से ज्यादा मरीजों की पुष्टि नहीं हुई है। इस बार के आंकड़े हैरान कर देने वाले हैं। 

इसे भी पढ़ें - Dengue Early Symptoms: डेंगू के इन 5 शुरुआती लक्षणों को बिल्कुल न करें नजरअंदाज, वरना ले सकता है गंभीर रूप

कब-कब बढ़ें दिल्ली में डेंगू के मामले 

दिल्ली में अगस्त तक डेंगू की स्थिति सामान्य थी। अगस्त के पहले हफ्ते में डेंगू के केवल 105 मरीजों की पुष्टि की गई थी, जिसके बाद महीन के आखिरी तक यह मामले बढ़कर 348 तक पहुंच गए थे। वहीं सितंबर माह में मरीजों का आंकड़ा 2142 तक पहुंच गया था। जिसके बाद अक्टूबर में डेंगू के 1487 नए मामले सामने आए और देखते ही देखते मरीजों की संख्या फिलहाल 5 हजार के पार जा चुकी है। हालांकि, इसकी रोकथाम के लिए प्रशासन द्वारा भी कई कदम उठाए गए हैं। 

इस साल क्यों बढ़ें डेंगू के मामले 

  • पिछले कुछ सालों की तुलना में इस बार डेंगू के मामले बढ़ने के पीछे कई कारण शामिल हैं। 
  • इस बार बारिश और बाढ़ आने के कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया था, जिससे अधिक मच्छरों पैदा हुए। 
  • मौसम में बदलाव होने के कारण एडीज मच्छरों का प्रजनन भी इस बार अधिक हुआ। 
  • इस बार कुछ इलाकों में डेंगू को लेकर लापरवाही भी बरती गई, जिस कारण मरीजों की संख्या ज्यादा रही। 

Read Next

आंतों में मौजूद कुछ बैक्टीरिया बढ़ा सकते हैं मलेरिया का जोखिम, नई स्टडी में हुआ खुलासा

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version