दिल्ली में एक दिन में सामने आए 4853 कोविड के मरीज, त्यौहारों के दौरान इन 5 राज्यों में बढ़े सबसे ज्यादा मामले

दिल्ली सहित इन 5 राज्यों में नवरात्रि और दशहरा के बाद कोरोना वायरस के नए मामले बढ़ने लगे हैं। लगभग 80 लाख पहुंच गए हैं भारत में कोरोना के मामले।
  • SHARE
  • FOLLOW
दिल्ली में एक दिन में सामने आए 4853 कोविड के मरीज, त्यौहारों के दौरान इन 5 राज्यों में बढ़े सबसे ज्यादा मामले

आंकड़े बताते हैं कि इन दिनों भारत में कोरोना वायरस के मामले पिछले 2-3 महीने की संख्या देखते हुए सबसे कम दर्ज किए जा रहे हैं। लेकिन कुछ राज्य ऐसे हैं जहां अभी भी कोविड-19 संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इनमें देश की राजधानी दिल्ली का हाल सबसे बुरा है, जहां मंगलवार को अब तक के रिकॉर्ड मामले दर्ज किए गए। दिल्ली में एक दिन में 4853 मरीज सामने आए हैं। पिछले 5 दिनों में ये चौथी बार है, जब दिल्ली में एक दिन में 4000 से ज्यादा कोविड मरीज सामने आए हैं।
दिल्ली के अलावा केरल, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और कर्नाटक राज्यों में भी त्यौहारों के दौरान सबसे ज्यादा नए कोविड पॉजिटिव मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आधिकारिक बयान के अनुसार पिछले 24 घंटों में 58% कोविड से मृत्यु के मामले इन्हीं 5 राज्यों से दर्ज किए गए हैं।

COVID Cases After Fectival in India

दिल्ली में दोबारा बढ़ रहा है कोरोना वायरस का कहर?

मंगलवार रात दिल्ली सरकार द्वारा जारी स्टेट हेल्थ बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में एक दिन में 57210 कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 4853 टेस्ट पॉजिटिव पाए गए। इस दर से देखें तो दिल्ली में टेस्ट का पॉजिटिविटी रेट 8.48% हो गया है, जो अब तक रिकॉर्ड सबसे ज्यादा रेट है। यही नहीं मंगलवार को दिल्ली में कोविड के कारण 44 लोगों की मौत भी हुई। वहीं 2722 मरीज ऐसे भी हैं, जो रिकवरी के बाद अपने घरों को लौट गए हैं।

इसे भी पढ़ें: कोरोना के हल्के और बिना लक्षण वाले मरीजों को आयुर्वेद से किया जा सकता है ठीक, आयुष मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइन्स

नवरात्रि और दशहरा के दौरान कई राज्यों में बढ़ गए मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से हेल्थ सेक्रेटरी राजेश भूषण ने बताया कि त्यौहारों के दौरान लोगों को कोविड से जुड़ी सावधानियां बरतने की और ज्यादा जरूरत है। उन्होंने कहा, "मास्क पहनना, बार-बार हाथ धोना और शारीरिक दूरी मेनटेन करना महत्वपूर्ण है। हमने पाया है कि त्यौहारों के दौरान (नवरात्रि और दशहरा) कोविड के मामले केरल, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, कर्नाटक और दिल्ली में बढ़े हैं। इसलिए इन तीन नियमों को अपनाना और भी जरूरी हो जाता है।"

इसे भी पढ़ें: क्यों कहा जा रहा है कि सर्दियों में बढ़ जाएगा कोरोना वायरस का खतरा? ठंडे मौसम में कोविड-19 से बचाव के उपाय

Delhi Coronavirus Cases Highest in India

लगभग 80 लाख तक पहुंचने वाले हैं भारत में कोरोना के मामले

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 8 मिलियन (80 लाख) के लगभग पहुंच गए हैं। लेकिन एक पॉजिटिव बात ये है कि भारत में कोविड संक्रमण के मामले लगातार कम हो रहे हैं। हालांकि मंगलवार को सोमवार से ज्यादा मामले सामने आए हैं, मगर इसका कारण यह है कि संडे के दिन टेस्टिंग कम हो पाती है।

Read More Articles on Health News in Hindi

Read Next

तन-मन : मन मे रखी बातों से बढ़ सकता है तनाव, ऐसे में खुश रहने के लिए अपनाएं ये खास तरीका

Disclaimer