Coronavirus Good News: कोरोना वायरस से अब तक 10 लाख लोग हुए ठीक, अब 100 में से 64 लोग हो रहे हैं ठीक

Coronavirus Update In India: भारत में कोरोना वायरस से अब तक 10 लाख से ज्‍यादा लोग ठीक हो चुके हैं। रिकवरी रेट 64.51% है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
Coronavirus Good News: कोरोना वायरस से अब तक 10 लाख लोग हुए ठीक, अब 100 में से 64 लोग हो रहे हैं ठीक

कोरोना वायरस (COVID-19) का संक्रमण कब थमेगा ये अभी किसी को नहीं पता है। कोरोना वायरस दुनियाभर की अधिकांश आबादी को अपना निशाना बनाता जा रहा है। कोविड-19 से ज्‍यादातर लोग दम तोड़ रहे हैं। इनमें उन लोगों की संख्‍या ज्‍यादा है जो या तो वृद्ध हैं या फिर पहले से ही किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। कोरोना वायरस की कुल मृत्‍युदर में ऐसे लोगों की संख्‍या ज्‍यादा है। हालांकि, कोरोना वायरस बच्‍चे और युवाओं की भी जान ले रहा है और इससे हर किसी को सतर्क रहने की आवश्‍यकता है। 

कोरोना वायरस से बोझिल होती जिंदगी के बीच इससे जुड़ी कुछ अच्‍छी खबर भी हैं। दरअसल भारत में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट बढ़ रहा है। यानी संक्रमितों में अधिकांश लोग ठीक होकर घर भी जा रहे हें। आइए इसे और आसान शब्‍दों में समझते हैं।

coronavirus-in-india

भारत में कोरोना वायरस की स्थिति क्‍या है?

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 14,97,476 मामले हैं। इनमें से 5,09,447 कोरोना वायरस संक्रमित लोग ऐसे हैं जो अभी अस्‍पताल में भती हैं, उनकी देखभाल की जा रही है। जबकि 9,88,029 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। अब तक 34 हजार 193 लोगों की मौत हो चुकी है। अगर पूरी दुनिया की बात करें तो कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्‍या 1 करोड़ 70 लाख पार हो चुकी है। साढ़े छह लाख से ज्‍यादा मौतें हुई हैं। जबकि एक करोड़ से ज्‍यादा लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण के मामले में भारत दुनिया में तीसरे स्‍थान पर है। हालांकि मौतों का आंकड़ा कई देशों के मुकाबले काफी कम है। 

भारत में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट क्‍या है? 

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में अब तक 1 मिलियन यानी 10 लाख से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं। 35 हजार लोग पिछले 24 घंटों में ठीक होकर घर जा चुके हैं। रिकवरी रेट में काफी सुधार हो रहा है। वर्तमान में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 64.51% है। यानी प्रतिदिन 100 संक्रमित मरीजों में से 64 से ज्‍यादा मरीज ठीक होकर घर जा रहे हैं। जोकि लोगों में कोरोना वायरस के भय को कम कर सकता है।

coronavirus-in-india

वहीं, मंत्रालय का कहना है कि, कोरोना वायरस से निपटने के लिए सावधानी जरूरी है। फेस मास्‍क लगाकर ही घर के बाहर निकलें। स्‍वच्‍छता का विशेष ध्‍यान रखें और 2 गज की दूरी बनाए रखें। किसी भी तरह के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत एक्‍सपर्ट की सलाह लें।

भारत में प्रतिदिन कोरोना वायरस की कितनी जांचें की जा रही हैं?  

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार, कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण वाले लाखों लोगों की जांच प्रतिदिन की जा रही है। अगर पिछले 24 घंटों की बात करें तो 4,08,855 जांचें की गई हैं। 

Read More Articles On Health News In Hindi

Read Next

अल्‍जाइमर के इलाज में मददगार साबित हो सकता है लव हार्मोन ऑक्सीटोसिन: शोध

Disclaimer