नया ब्यूटी सीक्रेट बन गई है चांदी, डॉक्टर से जानें सिल्वर से स्किन को मिलने वाले फायदे

स्किन केयर में इन दिनों चांदी का प्रयोग काफी पॉपुलर हो रहा है। चांदी में मौजूद गुण आपको खूबसूरत बेदाग स्किन पाने में मदद कर सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
नया ब्यूटी सीक्रेट बन गई है चांदी, डॉक्टर से जानें सिल्वर से स्किन को मिलने वाले फायदे

सिल्वर एक ऐसा मेटल है, जो वैसे तो शरीर के लिए काफी आवश्यक है लेकिन इसको महत्त्व काफी कम मिलता है। इस मेटल का प्रयोग हम गहने पहनने के लिए और सुंदर बनने के लिए तो कर ही रहे हैं लेकिन इसका एक और बहुत रोचक और बढ़िया प्रयोग इन दिनों काफी ट्रेंड कर रहा है। इसे सिल्वर लाइनिंग के नाम से जाना जाता है। शायद आप इस टर्म से अनजान होंगे, लेकिन अब सिल्वर का प्रयोग स्किन केयर में भी किया जा रहा है। दरअसल सिल्वर में ऐसे काफी गुण होते हैं जो स्किन को बहुत से लाभ पहुंचा सकते हैं। आइए जानते हैं कि सिल्वर लाइनिंग करवाने से स्किन को क्या क्या लाभ मिल सकते हैं।

एंटी एक्ने

कोलंबिया एशिया हॉस्पिटल, गाजियाबाद के डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर भावुक मित्तल बताते हैं कि टॉपिकल कोलाइडल सिल्वर में आम तौर पर एंटी बैक्टीरियल के साथ-साथ एंटी-माइक्रोबियल गुण भी होते हैं, जिनसे स्किन को काफी राहत और सूदिंग इफेक्ट मिल सकता है। इन गुणों के कारण ही सिल्वर बैक्टीरिया को मार सकता है और हमारी स्किन को एक्ने, रोसेसिया और एक्जिमा जैसी स्किन स्थितियों से राहत दिला सकता है। सिल्वर में ऐसे गुण होते हैं, जो स्किन में नमी को सील कर देते हैं। इससे सीबम या फिर ऑयल का उत्पादन कम हो जाता है, जिस कारण ज्यादा एक्ने या पिंपल नहीं हो पाते हैं।

इसे भी पढ़ें- ये 3 चाय बना सकती हैं त्वचा को खूबसूरत और जवां, जानें इनके ब्यूटी बेनेफिट्स

एंटी बैक्टीरियल गुण 

सिल्वर में काफी सारे एंटी बैक्टीरियल एजेंट पाए जाते हैं। यह बैक्टीरियल सेल्स को शरीर और स्किन के अंदर घुसने से रोकते हैं, जिससे इंफेक्शन का खतरा काफी कम हो जाता है। यह सेल्स के अंदर के डीएनए को डैमेज होने से भी बचाता है। सिल्वर के प्रयोग से माइक्रोब संख्या में ज्यादा नहीं बढ़ सकते हैं। सिल्वर में अच्छे और बुरे बैक्टेरिया को पहचानने की भी क्षमता होती, है जिस कारण यह केवल उन्हीं बैक्टीरिया को शरीर से बाहर भेजता है, जो शरीर के लिए हानिकारक होते हैं। इससे स्किन में बैक्टीरियल इंफेक्शन के कारण होने वाले पिंपल्स आदि कम हो जाते हैं।

skin care hindi

एंटी एजिंग एजेंट

आज के समय में एंटी एजिंग पर लोग काफी पैसे खर्च कर रहे हैं। दरअसल लोगों में इन दिनों प्रदूषण और सूर्य के एक्सपोजर के कारण समय से पहले ही बहुत सारे प्री मैच्योर एजिंग के लक्षण देखने को मिलने लगते हैं, जिस कारण स्किन काफी खराब हो जाती है। लेकिन सिल्वर में एंटी ऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो स्किन को फ्री रेडिकल्स और टॉक्सिंस से बचाते हैं। इससे आसपास के टिश्यू की स्कैरिंग बंद हो जाती है और एजिंग के लक्षणों जैसे फाइन लाइंस, झुर्रियां आदि को कम किया जा सकता है और किसी भी स्किन कंडीशन में सुधार लाया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें- स्किन पर दिखने वाले ये 5 संकेत बताते हैं कि आप कर रही हैं गलत ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल

इस बात का भी रखें ध्यान

सिल्वर का प्रयोग करना स्किन के लिए और भी बहुत सारे तरीकों से लाभदायक होता है लेकिन किसी भी नए इंग्रेडिएंट को अपनी स्किन केयर लिस्ट में शामिल करने से पहले आपको हमेशा एक बार पैच टेस्ट कर लेना चाहिए या अपने डॉक्टर से सलाह ले लेनी चाहिए। क्योंकि जरूरी नहीं है कि हर व्यक्ति की स्किन पर हर प्रोडक्ट सूट कर जाए।

अगर आपने पैच टेस्ट कर लिया है और आपकी स्किन पर सिल्वर से कोई भी साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिल रहा है, तो आप ऐसी चीजों को अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल करना शुरू कर सकते हैं जिनमें सिल्वर जैसे इंग्रेडिएंट ज्यादा मात्रा में मौजूद हैं।

Read Next

चेहरे पर लगाएं मसूर दाल, दही और गुलाब जल से बना फेस पैक, जानें फायदे और तरीका

Disclaimer