कोकोनट ऑयल या पेट्रोलियम जेली: ड्राई स्किन के लिए क्या है बेहतर?

Coconut Oil vs Petroleum Jelly For Dry Skin: ड्राई स्किन से छुटकारा पाने के लिए कोकोनट ऑयल या पेट्रोलियम जेली, क्या है ज्यादा फायदेमंद?

Prins Bahadur Singh
Written by: Prins Bahadur SinghUpdated at: Feb 28, 2023 16:36 IST
कोकोनट ऑयल या पेट्रोलियम जेली: ड्राई स्किन के लिए क्या है बेहतर?

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Coconut Oil vs Petroleum Jelly For Dry Skin: ड्राई स्किन की समस्या के कारण आपकी खूबसूरती पर असर पड़ता है। ड्राई स्किन कई कारणों से हो सकती है, मसलन एलर्जी, शरीर में पानी की कमी, एजिंग, शरीर में पोषक तत्वों की कमी, मौसम में बदलाव जैसे कारण इसके लिए जिम्मेदार माने जाते हैं। ड्राई स्किन से छुटकारा पाने के लिए लोग तमाम तरह के उपाय अपनाते हैं। ड्राई स्किन की समस्या में पेट्रोलियम जेली और नारियल के तेल का इस्तेमाल भी किया जाता है। नारियल तेल और पेट्रोलियम जेली वैसे तो दोनों ही स्किन के लिए फायदेमंद माने जाते हैं, लेकिन इंटरनेट पर तमाम लोगों का यह सवाल है की ड्राई स्किन की समस्या में नारियल तेल या पेट्रोलियम जेली दोनों में से कौन सी चीज ज्यादा फायदेमंद होती है? आइये इस लेख में विस्तार से जानते हैं ड्राई स्किन की समस्या में स्किन पर क्या लगाना चाहिए?

ड्राई स्किन के लिए कोकोनट ऑयल या पेट्रोलियम जेली?- Is Coconut Oil Better Than Petroleum Jelly For Dry Skin?

ड्राई स्किन का सही ध्यान न रखने से आपको स्किन से जुड़ी कई दूसरी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। पेट्रोलियम जेली या वैसलीन का इस्तेमाल स्किन के लिए फायदेमंद माना जाता है। खासतौर से सर्दियों या ठंड के मौसम में पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल स्किन पर खूब किया जाता है। स्किन से जुड़ी कई गंभीर परेशानियों में इसका इस्तेमाल बहुत फायदेमंद माना जाता है। लेकिन अगर आप ड्राई स्किन पर पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल करते हैं, तो इससे आपको कोई विशेष फायदा नहीं मिलेगा। दरअसल पेट्रोलियम जेली आपकी स्किन पर नमी को बचाने के लिए एक परत बनाती है। लेकिन इस परत के बनने से आपके स्किन के पोर्स तक बाहर से नमी या हवा अंदर नही पहुंचती है। ऐसे में ड्राई स्किन की समस्या में पेट्रोलियम जेली या कोकोनट ऑयल का इस्तेमाल करने से कोई विशेष फायदा नही मिलता है।

Coconut Oil vs Petroleum Jelly For Dry Skin

इसे भी पढ़ें: ड्राई स्किन टाइप की पहचान का है ये आसान तरीका, एक्सपर्ट से जानें ड्राई स्किन से छुटकारा पाने के उपाय

ड्राई स्किन के लिए पेट्रोलियम जेली की जगह नारियल तेल ज्यादा फायदेमंद माना जाता है। नारियल तेल दरअसल पके हुए नारियल से बनाया जाता है। इसका इस्तेमाल करने से आपकी स्किन अच्छी तरह से मॉइस्चराइज होती है। नारियल तेल आपकी स्किन के मेटाबोलिज्म को बेहतर बनाने का काम करता है और इससे स्किन पर नमी या ऑयल का संतुलन बनाने में बहुत फायदा मिलता है। नारियल तेल में लिनोलेइक एसिड और लॉरिक एसिड की पर्याप्त मात्रा होती है। इसके अलावा नारियल तेल एंटी बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है। स्किन को मुलायम बनाने और मॉइस्चराइज करने के लिए नारियल तेल बहुत फायदेमंद होता है। वहीं नारियल तेल में मौजूद पोषक तत्व स्किन को पोषण देने और कई गंभीर परेशानियों से बचाने का काम करते हैं।

ड्राई स्किन से बचने के उपाय- How To Prevent Dry Skin Naturally?

स्किन को ड्राई या रूखा होने से बचाने के लिए आपको आपको स्किन केयर रूटीन का विशेष ध्यान रखना चाहिए। बहुत जयादा गर्म पानी से नहाने की वजह से भी आपकी स्किन ड्राई हो सकती है। इसके अलावा नियमित रूप से स्किन को मॉइस्चराइज करें। बहुत ज्यादा ठंडी या गर्म जगह पर जाने से पहले स्किन पर कोकोनट ऑयल या सनस्क्रीन जरूर लगाएं। इसके अलावा स्किन के लिए फायदेमंद ड्राई फ्रूट्स, नट्स और ताजे फलों को डाइट में शामिल करें।

(Image Courtesy: Freepik.com)

Disclaimer