कैस्टर ऑयल या ऑलिव ऑयल, किसे लगाने से जल्दी बढ़ते हैं बाल?

Castor Vs Olive Oil For Hair Growth: बालों की लंबाई बढ़ाने के लिए अरंडी और जैतून के तेल में से क्या ज्यादा फायदेमंद है? जानें इस लेख में...

Vineet Kumar
Written by: Vineet KumarUpdated at: Mar 15, 2023 18:40 IST
कैस्टर ऑयल या ऑलिव ऑयल, किसे लगाने से जल्दी बढ़ते हैं बाल?

3rd Edition of HealthCare Heroes Awards 2023

Castor Vs Olive Oil For Hair Growth: बालों को स्वस्थ रखने के लिए तेल लगाना बहुत जरूरी होता है। क्योंकि इससे बालों को पोषण और नमी प्रदान करने में मदद मिलती है। जिससे बालों में चमक बनी रहती है, साथ ही लंबे- घने बाल मिलते हैं। लेकिन आजकल लोगों में बालों से जुड़ी एक समस्या काफी देखने को मिल रही है, वह यह कि कुछ लोगों के बालों की लंबाई नहीं बढ़ती है। या बहुत धीमी गति से ग्रोथ होती है। इसके लिए वैसे तो कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं। यह शरीर में पोषण की कमी का संकेत भी हो सकता है। लेकिन आमतौर पर इस तरह की स्थिति इसलिए देखने को मिलती है, क्योंकि लोग बालों में तेल नहीं लगाते हैं। उनका खानपान ठीक नहीं होता है और वे बालों में हेयर ड्रायर, प्रेसिंग और केमिकल युक्त तेल-शैंपू आदि का प्रयोग काफी अधिक करते हैं।

बालों के अच्छे विकास के लिए जितना आपका खानपान जरूरी है, उतनी ही बालों में तेल लगाना भी है। क्योंकि भोजन आपको सिर्फ आंतरिक रूप से पोषण प्रदान करता है, लेकिन तेल लगाने से बालों को बाहरी रूप से पोषण प्रदान करने में भी मदद मिलती है। आमतौर पर लोग बालों में सरसों, नारियल, बादाम का तेल, अरंडी और जैतून के तेल के प्रयोग करते हैं। लेकिन जब बालों की ग्रोथ बढ़ाने की बात आती है, तो जैतून और अरंडी के तेल का प्रयोग सबसे अधिक किया जाता है। लेकिन लोगों के बीच में यह भी कंफ्यूजन देखने को मिलती है कि बालों के विकास के लिए दोनों में कौन से तेल अधिक लाभकारी है। किसे लगाने से बाल ज्यादा तेजी से बढ़ते हैं? इस लेख में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

Castor Vs Olive Oil For Hair Growth in hindi

आइए पहले समझते हैं बालों के लिए कैसे लाभकारी हैं दोनों ही तेल

इन दोनों ही तेलों में बालों के लिए जरूरी पोषक तत्व और कई औषधीय गुण मौजूद होते हैं, जैसे विटामिन ई, एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटी-इन्फ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल, एंटी-फंगल गुण आदि। यह स्कैल्प की एलर्जी, फंगस, डैंड्रफ आदि को हटाने में बहुत प्रभावी हैं। साथ ही इनके नियमित प्रयोग से हेयर फॉल, सफेद बाल,  दोमुंहे बाल, ड्राई और फ्रिजी बालों की समस्या से छुटकारा पाने और उनसे बचाव में भी मदद मिलती है। इसलिए हमेशा यह सलाह दी जाती है कि सप्ताह में 2-3 बार बालों में इन तेलों को लगाकर चंपी जरूर करनी चाहिए।

इसे भी पढें: बादाम का तेल बालों में कैसे लगाएं? जानें 3 तरीके, जिनसे मिलेंगे लंबे-घने बाल

अरंडी या जैतून का तेल, बालों की ग्रोथ के लिए क्या ज्यादा फायदेमंद है- Castor Oil Or Olive Oil Which Is Best For Hair Growth

इसमें कोई संदेह नहीं है कि दोनों ही तेल बालों के लिए बहुत लाभकारी हैं। लेकिन जब बालो के तेजी से विकास की बात आती है, तो इस स्थिति में जैतून के तेल का प्रयोग अधिक लाभकारी माना जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह विटामिन ई से भरपूर होता है। यह बालों को पोषण प्रदान करने और स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने में मदद करता है।  साथ ही दो मुहे और रूखे बालों की समस्या दूर करता है। बालों के विकास के लिए जैतून का तेल आदर्श होता है।

लेकिन अगर बालों में डैंड्रफ और फंगस की समस्या है, तो इस स्थिति में अरंडी का तेल अधिक लाभकारी होता है। स्कैल्प में मौजूद गंदगी और डैंड्रफ भी बालों के विकास को रोकते हैं, साथ ही हेयर फॉल और बालों से जुड़ी  कई समस्याओं का सामना करते हैं। इस स्थिति में अरंडी के तेल का प्रयोग करने से उनकी समस्याएं दूर हो सकती हैं और बालों के विकास में मदद मिल सकती है।

इसे भी पढें: आम की पत्तियों से बालों को बनाएं नैचुरली काला, जानें इसके फायदे और इस्तेमाल का तरीका

बालों के विकास के लिए दोनों में से कौन से तेल का प्रयोग करें?

बालों को स्वस्थ रखने और उनकी ग्रोथ बढ़ाने के लिए आप दोनों ही तेलों को समान मात्रा में मिलाकर लगा सकते हैं। इस तरह आपके बालों को दोनों का लाभ मिलेगा। अरंडी का तेल वैसे भी काफी गाढ़ा होता है, इसलिए बहुत से लोग इसका प्रयोग करने से बचते हैं। लेकिन जैतून के तेल में मिलाकर लगाने से यह पतला हो जाता है और बालों में आसानी से अवशोषित हो जाता है। इस तरह दोनों का प्रयोग करने से आपकी बालों से जुड़ी लगभग सभी समस्याएं दूर हो सकती हैं।

All Image Source: Freepik

Disclaimer