Doctor Verified

क्या ब्लोटिंग के कारण सांस लेने में परेशानी हो सकती है? एक्सपर्ट से जानें 

अक्सर लोग गलत खानपान के कारण ब्लोटिंग की समस्या से परेशान रहते हैं। लेकिन क्या इस दौरान लोगों को सांस लेने में परेशानी हो सकती है? आइए लेख में जानें -
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या ब्लोटिंग के कारण सांस लेने में परेशानी हो सकती है? एक्सपर्ट से जानें 


Can Bloating Cause Shortness Of Breath In Hindi: अक्सर गलत खानपान, तेजी से खाने, बार-बार मल त्याग न हो पाने और गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल वायरस या इससे जुड़ी बीमारियों जैसी समस्याओं के कारण लोग ब्लोटिंग की समस्या से परेशान रहते हैं। ब्लोटिंग के कारण लोगों को पेट में दर्द, ऐंठन, पेट में भारीपन होने, पेट के टाइट होने और पाचन से जुड़ी कई अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन क्या इसका कारण लोगों को सांस लेने में परेशानी हो सकती है? ऐसे में आइए एनआईटी फरीदाबाद में स्थित संत भगत सिंह महाराज चैरिटेबल हॉस्पिटल के जनरल फिजिशियन डॉ. सुधीर कुमार भारद्वाज (Dr. Sudhir Kumar Bhardwaj, General Physician, Sant Bhagat Singh Maharaj Charitable Hospital, NIT Faridabad) से जानें क्या लोगों को ब्लोटिंग के कारण सांस लेने में परेशानी हो सकती है?

क्या लोगों को ब्लोटिंग के कारण सांस लेने में परेशानी हो सकती है? - Can People Have Trouble Breathing Because Of Bloating?

एक्सपर्ट के अनुसार, ब्लोटिंग के कारण लोगों को सांस में फूलने की समस्या या सांस लेने में परेशानी होने की समस्या हो सकती है। ब्लोटिंग यानी पेट फूलने की समस्या पाचन से जुड़ी आम समस्याओं मे से एक है। इसके कारण लोगों के पेट में दबाव होने, जकड़न होने और टाइट महसूस होने की समस्या हो सकती है। इसके कारण डायाफ्राम पर ऊपर की ओर प्रेशर होता है, जिससे डायाफ्राम की गति प्रभावित होती है, जिसके कारण सीने में भारीपन होने और सांस लेने में परेशानी हो सकती है।

can stomach bloating cause shortness of breath in hindi 01

कई बार गैस्ट्रोएसोफेगल रिफ्लक्स रोग (जीईआरडी) की समस्या से पीड़ित लोग भी पेट फूलने और सांस लेने में परेशानी होने जैसी समस्याएं हो सकती हैं। लेकिन सांस लेने में परेशानी की समस्या कब्ज, मल त्याग में परेशानी होने, अस्थमा, निमोनिया, पैनिक अटैक और एंग्जायटी जैसे कई कारणों से हो सकती है।

All Images Credit- Freepik

FAQ

  • ब्लोटिंग के क्या लक्षण हैं?

    ब्लोटिंग की समस्या होने पर लोगों को पेट में ऐंठन होने, बार-बार डकार आने, गैस की समस्या होने, पेट में भारीपन महसूस होने, पेट में दर्द होने और जी मिचलाने की समस्या होने जैसे लक्षण दिखते हैं। इसके कारण लोगों को कई परेशानियां होती हैं। 
  • सांस लेने में तकलीफ होने के क्या कारण हैं?

    कई बार लोगों को हार्ट अटैक, लंग्स से जुड़ी समस्या होने, स्ट्रेस होने, मोटापे के कारण, अस्थमा की समस्या, निमोनिया, अनियमित हार्ट बीट और हार्ट से जुड़ी अन्य समस्याओं के कारण लोगों को सांस लेने में परेशानी हो सकती है। ऐसे में डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
  • ब्लोटिंग की समस्या को कैसे ठीक करें?

    ब्लोटिंग की समस्या से राहत के लिए दिनभर में पर्याप्त पानी पिएं, धीरे-धीरे खाएं, फाइबर युक्त फूड खाएं, प्रोबायोटिक्स से भरपूर फूड्स खाएं, रात को हल्का खाना खाएं, नियमित योग और एक्सरसाइज करें। इससे ब्लोटिंग की समस्या में आराम मिलता है। 

 

 

 

Read Next

World Tobacco Day 2025: क्या सिगरेट पीने से सेक्स पावर कम होती है? जानें डॉक्टर से

Disclaimer