Can Rice cause Coughing in Hindi: अमूमन भारतीय घरों में चावल खाना पसंद किया जाता है। देखा जाए तो चावल एक हेल्दी और आसानी से पचने वाला आहार है। लेकिन, कुछ लोग चावल खाने से परहेज भी करते हैं। कुछ लोगों का मानना है कि चावल खाने से वजन बढ़ता है। चावल खाना सेहत के लिए कई तरीकों से फायदेमंद साबित होता है। इसमें कार्बोहाइड्रेट होते हैं, जो शरीर को पर्याप्त मात्रा में ऊर्जा देता है (Rice gives Energy)। चावल खाना पेट से जुड़ी समस्याओं के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। लेकिन, कुछ लोगों का मानना है कि चावल खाने से कफ की समस्या होती है। क्या आप भी ऐसा मानते हैं? अगर हां, तो इस लेख को जरूर पढ़ें। इस लेख में हम आपको चावल और कफ के बीच के कनेक्शन के बारे में बताएंगे। आइये डेनवेक्स क्लीनिक के फाउंडर और कैंसर इम्यूनोथेरेपिस्ट डॉ. जमाल खान से जानते हैं इसके बारे में। (Can Rice cause Coughing in Hindi) -
क्या चावल खाने से कफ की समस्या होती है? (Can Eating Rice Causes Cough in Hindi)
डॉ. जमाल खान के मुताबिक चावल खाने से कफ और खांसी होने की बात केवल एक मिथ है। बहुत से लोग इन भ्रामक दावों पर भरोसा कर लेते हैं। लेकिन, ऐसा बिलकुल नहीं होता है कि चावल खाने से कफ होता है। चावल एक अच्छा और फायदेमंद आहार होता (Benefits of Eating Rice) है। दरअसल, गेहूं में ग्लूटेन होता है, जिसे खाना कई बार नुकसानदायक साबित हो सकता है। सीमित मात्रा में चावल खाने से किसी प्रकार की एलर्जी और शारीरिक समस्या नहीं होती है। चावल खाने के बाद कफ होना कई अन्य कारणों से हो सकती है।
View this post on Instagram
चावल खाने से कई फायदे होते हैं? (Benefits of Eating Rice in Hindi)
- चावल खाना सेहत के लिए कई तरीकों से फायदेमंद होता है।
- चावल में मिलने वाले तत्व पाचन तंत्र को हेल्दी रखने में मदद करता है। इसे पचाना काफी आसान होता है।
- सीमित मात्रा में चावल खाने से ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल रहता है।
- चावल ग्लूटेन फ्री होते हैं, जिन्हें खाने से किसी भी प्रकार की एलर्जी नहीं होती है।