Expert

क्या बवासीर रोगी मिठाई और चीनी खा सकते हैं? एक्सपर्ट से जानें प्रभाव

Can Piles Patient Eat Sweets And Sugar: बवासीर रोगियों के लिए चीनी या मिठाइयों का सेवन फायदेमंद है या नुकसानदायक, जानें इस लेख में एक्सपर्ट से..
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या बवासीर रोगी मिठाई और चीनी खा सकते हैं? एक्सपर्ट से जानें प्रभाव

Can Piles Patient Eat Sweets And Sugar: मिठाइयां खाना तो हम सभी को बहुत पसंद होता है। वहीं, हम सभी रोज किसी न किसी रूप में चीनी का सेवन भी जरूर करते हैं। लेकिन हमेशा यह सलाह दी जाती है कि हम सभी को इनका सेवन बहुत सीमित मात्रा में करना चाहिए। भले ही यह आपको बहुत स्वादिष्ट लग सकती हैं, लेकिन इनका नियमित सेवन सेहत के लिए बहुत नुकसानदायक साबित हो सकता है। हालांकि, कोई खास त्यौहार होने पर और मोडरेशन में मीठी चीजों का सेवन करने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन नियमित इनका सेवन करना सही नहीं है। लेकिन जिन लोगों को बवासीर की समस्या है, उनके साथ यह काफी देखने को मिलता है कि वे मीठी चीजों के सेवन को लेकर काफी असमंजस में रहते हैं। उन्हें मिठाई खानी चाहिए या नहीं, इसको लेकर उनके मन में तरह-तरह के सवाल रहते हैं। वहीं, बवासीर के कुछ मामलों में अक्सर लोगों को मीठा खाने के बाद मल त्याग में परेशानी और कब्ज जैसी समस्याएं देखने को मिलती है। ऐसे में यह जानना उनके लिए और भी जरूरी हो जाता है कि उन्हें मीठा खाना चाहिए या नहीं? अगर आपको भी बवासीर है और आप जानना चाहते हैं कि इसका सेवन आपके लिए ठीक है या नहीं, तो मैं इस लेख में आपको इसके बारे सबकुछ बता रहा हूं...

Can We Eat Sugar In Piles In Hindi

क्या बवासीर में चीनी खा सकते हैं- Can We Eat Sugar In Piles In Hindi

नहीं!अगर किसी व्यक्ति को बवासीर है, तो उसे अपनी डाइट से चीनी को पूरी तरह से बाहर कर देना चाहिए। हालांकि, थोड़ा बहुत या कभी-कभी आपने कुछ मीठा खा लिया है, तो इसमें कोई बुराई नहीं है, लेकिन यह आपकी दैनिक डाइट का हिस्सा है, तो इससे आज से ही दूरी बना लें। क्योंकि आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि कुछ मामलों में बवासीर का कारण मीठे फूड्स का अधिक सेवन हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: शुगर के मरीज को बवासीर हो जाए, तो क्या करें? जानें 5 उपाय, जिनसे मिलेगा आराम

जब आप मीठे फूड्स का सेवन करते हैं, तो इनमें प्रोसेस्ड फूड्स और चीनी का प्रयोग किया जाता है। आपको बता दें कि इनमें न्यूट्रिशन के नाम पर कुछ भी नहीं होता है। साथ ही, प्रोसेसिंग के दौरान इनमें मौजूद डाइट्री फाइबर भी पूरी तरह निकल जाता है। इनमें मौजूद मूल पोषक तत्व भी छिन जाते हैं। भले ही आप मिठाई खा रहे हों या सीधे तौर पर चीनी, आपको इसके सेवन से बचना चाहिए। क्योंकि जब आप इनका सेवन करते हैं, तो इससे शरीर में सूजन बढ़ती है। वहीं, यह बवासीर रोगियों में यह कब्ज को भी बदतर बना सकती है। इसके कारण आपकी स्थिति अधिक गंभीर हो सकती है। यह बवासीर के लक्षणों को भी अधिक गंभीर बना सकते हैं। वहीं, अगर आप अपनी डाइट से चीनी को बाहर कर दें, तो इससे आपको जल्दी ठीक होने में काफी मदद मिल सकती है।

इसे भी पढ़ें: क्या बवासीर 100% ठीक हो सकती है? डॉक्टर से जानें ये परमानेंट ठीक हो सकती है या नहीं

सिर्फ बवासीर होने पर ही नहीं, मैं सलाह देता हूं कि आपको प्रोसेस्ड चीनी और इससे बने फूड्स का सेवन कम से कम करना चाहिए। क्योंकि इससे शरीर में कई अन्य रोग भी पैदा हो सकते हैं।

All Image Source: Freepik

 

Read Next

बच्चों को रोज कितना दूध पिलाना चाहिए? डाइटिशियन से जानें

Disclaimer