Doctor Verified

क्या वाटर पार्क में नहाने से हो सकता है स्किन इंफेक्शन, जानें क्या कहते हैं डॉक्टर

गर्मियां बढ़ते ही लोग वाटरपार्क में समय बिताना ज्यादा पसंद करते हैं। लेकिन, क्या वाटरपार्क के पानी से आपको स्किन एलर्जी की समस्या हो सकती है? आगे जानते हैं विस्तार से
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या वाटर पार्क में नहाने से हो सकता है स्किन इंफेक्शन, जानें क्या कहते हैं डॉक्टर


गर्मी में अधिकतर लोगों को वाटर पार्क में इंजॉय करना पसंद होता हैं। इस जगह पर अपने करीबियों और दोस्तों के साथ पूल में नहाना और डांस करना भला   किसे पंसद नहीं होगा। यही वजह है कि वीकएंड पर इन जगहों पर पैर रखने तक की जगह नहीं होती है। वाटर पार्क में नहाते समय अधिकतर लोग इस बारे में विचार नहीं करते हैं कि इससे आपकी स्किन को एलर्जी होने की संभावना अधिक होती है। दरअसल, डॉक्टर्स और एक्सपर्ट बताते हैं कि लोगों को बाहर सार्वजनिक वाटर पूल में नहाते समय कई सावधानियां बरतने की आवश्यकता होती है। यदि, इन सावधानियों पर ध्यान न दिया जाए तो यह स्किन से जुड़ी परेशानियों का कारण बन सकती है। आगे श्री बालाजी एक्शन मेडिकल इंस्टीट्यूट डर्मेटोलॉजिस्ट सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर विजय सिंघल से जानते हैं कि क्या वाटर पार्क में नहाने से स्किन एलर्जी हो सकती है? 

क्या वाटर पार्क में नहाने से स्किन इंफेक्शन हो सकता है? - Can Bathing In Water Parks Leads To Skin Infection In Hindi 

इन दिनों शहर हो या ग्रामीण सभी जगह पर वाटर पार्क का क्रेज काफी बढ़ गया है। लोग इन वाटर पार्क में नहाने और एंजॉय करने के लिए भारी टिकट चुका रहे हैं। लेकिन क्या आपको मालूम है कि वाटर पार्क का पानी आपको बीमार कर सकता है। दरअसल, डॉक्टर्स की मानें तो वाटर पार्क के पानी में अधिक क्लोरिन मिलाने से लोगों को स्किन पर कई तरह की समस्याएं हो सकती है। अगर, वाटर पार्क संचालक निश्चित मात्रा में क्लोरिन का इस्तेमाल कर रहें हैं, इसके बावजूद भी आपको स्किन एलर्जी की संभावना अधिक होती है। वाटर पार्क में नहाने वाले किसी व्यक्ति को पहले से ही स्किन से जुड़ी समस्या या संक्रमण वाली बीमारी तो इस समस्या के फैलने का खतरा अन्य लोगों को भी बना रहता है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि वाटर पार्क में नहाने से आपको स्किन से संबंधित समस्याओं का जोखिम हमेशा बना रहता है।

can bathing in water parks causes skin infection in hindi

वाटर पार्क में नहाने से पहले क्या सावधानी बरतें - Precaution To Take Before Bathing In Water Park In Hindi 

  • वाटर पार्क में नहाने से पहले और बाद में स्नान करें।
  • वाटर पार्क के पूल से निकलने के बाद साबुन से नहाएं। 
  • साफ स्विमवियर का उपयोग करें। 
  • दूसरों की पर्सनल चीजों जैसे तौलिये या साबुन का इस्तेमाल न करें। 
  • ऐसे पूल से बचें जो गंदे दिखाई देते हैं। इसके अलावा पूल में अगर क्लोरीन की तेज गंध हो, तो ऐसे पानी में नहाने से बचें।
  • किसी भी कट, खरोंच या खुले घाव को वाटरप्रूफ़ पट्टियों से कवर करें ताकि दूषित पदार्थ त्वचा में प्रवेश न कर सकें।
  • वाटर पार्क में नहाने के बाद आपको स्किन पर जलन, रैशेज, दाने, चकत्ते दिखाई दे तो तुरंत डॉक्टर से मिलें। 

इसे भी पढ़ें: बारिश के मौसम में स्किन इंफेक्शन से बचने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स, त्वचा रहेगी सुरक्षित

वाटर पार्क आपकी सुविधा के लिए बनाएं हैं। इनमें से अधिकतर सरकार के द्वारा तय किए निर्देशों का पालन करते होगे। लेकिन, इसके बावजूद स्किन एलर्जी किसी अन्य संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले पानी से हो सकती है। इसलिए वाटर पार्क में नहाते समय सावधानी बरतना बेहद आवश्यक होता है। 

Read Next

टेरी नेल्‍स के कारण नाखूनों पर नजर आती है सफेद पट्टी, जानें क्‍या है यह कंडीशन

Disclaimer