सावधान: तीसरी बार दूध उबालने से हो सकता है ये खतरा!

दूध में मौजूद पोषक तत्‍व हमारे शरीर को कई बीमारियों से दूर रखते हैं साथ ही वह हमें अंदर से मजबूत बनाते हैं, लेकिन हमारी एक छोटी सी गलती दूध में पाए जाने वाले विटमिन और अन्‍य तत्‍वों को नष्‍ट कर देते हैं। आइए जानते हैं कैसे।
  • SHARE
  • FOLLOW
सावधान: तीसरी बार दूध उबालने से हो सकता है ये खतरा!

हमारे शरीर के लिए दूध को संपूर्ण आहार माना जाता है, क्‍योंकि इसमें वे सारे पोषक तत्‍व मौजूद हैं जो आपको एक साथ किसी भी खाद्य या पेय पदार्थ में नही मिलेंगे। दूध में कैल्शियम, वसा, प्रोटीन, फास्‍फोरस, विटामिन बी12, विटामिन ए और राइबोफ्लेविन जैसे कई स्‍वास्‍थ्‍य वर्धक तत्व हमें सिर्फ दूध पीने से मिलते हैं। जो हमारी हड्डियों और दांतों को मजबूत करने के साथ-साथ ऊर्जा भी देते हैं। ये तत्व मांसपेशियों को मजबूत बनाने के साथ-साथ उनकी देखभाल भी करते हैं औऱ ब्‍लड प्रेशर को सही रखने में मदद करते हैं।

इसे भी पढ़ें : गर्भावस्था में बहुत फायदेमंद होती है हरी चाय

milk in hindi

दूध पीने से लाल रक्‍त कणिकाएं स्‍वस्‍थ्‍य रहती हैं और शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। दूध पीने के ऐसे ही कई फायदे हैं जिन्‍हें आप उंगलियों पर नही गिन सकते हैं। लेकिन शायद आपको यह जानकर हैरानी होगी कि आपकी एक छोटी सी गलती दूध में पाए जाने वाले पोषक तत्‍वों को खत्‍म कर देती है।  

दरअसल, हमारे घरों में दूध को उबालने के बाद पीने का चलन ज्‍यादा है, जितनी बार दूध पीना है या दूध से कुछ बनाना है उतनी ही बार हम उसे उबालते हैं। कभी कभी तो दूध को फटने से बचाने के लिए भी दिन में हम कई बार इसे उबालते रहते हैं। लेकिन रिसर्च में यह बात सामने आई है कि दूध में एक बार उफान आने पर उबालना तो ठीक है, मगर कई बार उबालने से दूध के पोषक तत्व खत्म होने लगते हैं।

भारतीय घरों में दूध उबाले जाने के संदर्भ में हुए एक अध्ययन के मुताबिक करीब 17 प्रतिशत महिलाओं को ही पता है कि बार-बार दूध उबालने से इसके पोषक तत्व खत्म हो जाते हैं। इस अध्ययन का एक चौकाने वाला नतीजा यह भी है कि 59 प्रतिशत महिलाएं यह मानती हैं कि दूध उबालने से उसके पोषक तत्व बढ़ जाते हैं और 24 प्रतिशत महिलाओं को लगता है कि पोषक तत्वों पर कोई असर नहीं पड़ता।

इसे भी पढ़ें: क्यों आती है हिचकी, क्या आपने कभी जानना चाहा है...?

दूध में पोषक तत्‍व कैसे रखें बरकरार

सबसे पहले तो दूध को बार-बार उबालने वाली मानसिकता को बदलनी होगी। कोशिश करें कि दूध को उबालने के साथ ही उसे चुल्‍हे से उतार लें। ज्‍यादा देर तक इसे उबालते रहना ठीक नही है। दूध को एक बार उबालने के बाद उसे फ्रीज में रख दें। ज्‍यादा जरूरी हो तभी उबालें। कोशिश करें कि एक या दो बार उबालने के बाद ही दूध को प्रयोग में ले लिया जाए।

 

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Image Source : Getty
Read More Articles on Healthy Eating in Hindi

Read Next

ये मास्‍टर तकनीक अपनाएं, 30 सेकंड में नींद को पास बुलाएं!

Disclaimer