सावधान! कहीं आपके पेट दर्द का कारण अपेंडिक्‍स तो नहीं

अगर आपके पेट में भी लगातार दर्द रहता है तो सावधान हो जाएं, क्‍योंकि यह अपेंडिक्‍स का दर्द हो सकता है, आइए जानें क्‍या है अपेंडिक्‍स और इसके लक्षण।
  • SHARE
  • FOLLOW
सावधान! कहीं आपके पेट दर्द का कारण अपेंडिक्‍स तो नहीं

अगर आपके पेट में भी लगातार दर्द रहता है तो सावधान हो जाएं, क्‍योंकि यह अपेंडिक्‍स का दर्द हो सकता है। यह मरीज के लिए ही नहीं डॉक्टरों के लिए भी एक समस्या है क्योंकि इसका इलाज इतना आसान नहीं है, और तो और इसमें यह सुनिश्चित करना भी कठिन होता है कि दर्द अपेंडिक्स का है भी या नहीं।

अपेंडिक्स छोटी सी शहतुत के आकर की होती है और आंतों से बाहर की ओर निकली रहती है। पहले इसके कार्य प्रणाली के बारे में हमें मालूम नहीं था कि क्या मनुष्य के लिए अपेंडिक्स जरुरी है भी या नहीं। अक्सर चिकित्सक पेट दर्द होने पर अपेंडिक्स को हटा देने में ही भलाई समझते थे। हालांकि इससे मरीजो को कोई समस्या नहीं आती है। लेकिन फिर भी पूरी तरह परीक्षण किए बिना पेटदर्द के निदान के लिए इस अवशेषी अंग को निकाल फेंकना गलत है।

stomach pain in hindi

इसे भी पढ़ें : अपेंडिसाइटिस में क्यों होता है इतना दर्द?


चिकित्सक ने अपेंडिक्स पर शोध के बाद पाया कि अपेंडिक्‍स एक स्वस्थ शरीर के लिए जरुरी भी है। इसमें मनुष्य के पाचन प्रणाली के लिए अच्छे वाले बैक्टीरिया को जमा करके रखने वाली थैली होती है और जिसके कारण जब हमारे शरीर के बैक्टीरिया में लम्‍बे समय से रोगों की वजह से कमी हो जाती है तो अपेंडिक्स का काम पाचन प्रणाली को सुदृढ़ रखना होता है।

अपेंडिक्‍स के कारण

  • लम्बे समय तक कब्ज़ का रहना
  • पेट में पलने वाला परजीवी व आंतों के रोग के कारण अपेंडिक्स की नाली में रुकावट आना।
  • ऐसे भोजन का सेवन करना जिसमें फाइबर बहुत ही कम या बिल्कुल न हो।
  • जब यह अपेंडिक्स में लगातार रुकावट की स्थिति बनी रहे तो सूजन और संक्रमण के बाद यह फटने की स्थिति में हो जाती है फिर तो यह बहुत ही भयावह हो सकता है।

 

अपेंडिक्स के लक्षण

  • नाभि के आसपास तेज-दर्द
  • जी मचलाना
  • उल्‍टी आना
  • भूख कम लगना
  • जीभ के ऊपर सफेद परत
  • हल्‍का बुखार

अपेंडिक्स का दर्द पेट के दाएं भाग में नीचे की तरफ होता है। इस स्थान पर छूने से रोगी को तीव्र दर्द होता है। यहां तक की दायां पैर आगे बढ़ाने तक से रोगी का दर्द बढ़ सकता है। ऐसे में रोगी की नब्ज तेज चलती है और तेज बुखार भी हो सकता है।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
nners

Image Source : Shutterstock.com

Read More Articles on Appendicitis in Hindi

Read Next

मोबाइल पर ज्‍यादा चैट, आपकी सेहत को कर सकता है हैक!

Disclaimer