एसिडिटी और गैस की समस्या से हैं परेशान, तो रोज 10 मिनट में करें ये 4 आसन

क्या आपके पेट में बहुत ज्यादा गैस बनती है या टॉयलेट में घंटों बैठे रहने के बाद भी आपका पेट साफ नहीं होता है? ये समस्याएं अब इतनी आम हो गई हैं कि लोगों ने इन्हें बीमारी मानना छोड़ दिया है। दवाओं और चूरन आदि के प्रयोग से आपके शरीर के अंगों को नुकसान पहुंचता है और इसकी आदत पड़ जाती है। पेट की समस्याओं में कई योगासनों को बहुत फायदेमंद माना जाता है। इन योगासनों के नियमित अभ्यास से न सिर्फ पेट की समस्याएं जैसे- एसिडिटी, कब्ज, गैस, बदहजमी आदि दूर होती हैं, बल्कि पूरे शरीर को लाभ मिलता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
 एसिडिटी और गैस की समस्या से हैं परेशान, तो रोज 10 मिनट में करें ये 4 आसन


क्या आपके पेट में बहुत ज्यादा गैस बनती है या टॉयलेट में घंटों बैठे रहने के बाद भी आपका पेट साफ नहीं होता है? ये समस्याएं अब इतनी आम हो गई हैं कि लोगों ने इन्हें बीमारी मानना छोड़ दिया है। दवाओं और चूरन आदि के प्रयोग से आपके शरीर के अंगों को नुकसान पहुंचता है और इसकी आदत पड़ जाती है। पेट की समस्याओं में कई योगासनों को बहुत फायदेमंद माना जाता है। इन योगासनों के नियमित अभ्यास से न सिर्फ पेट की समस्याएं जैसे- एसिडिटी, कब्ज, गैस, बदहजमी आदि दूर होती हैं, बल्कि पूरे शरीर को लाभ मिलता है। आइए आपको बताते हैं पेट के लिए फायदेमंद योगासन।

मकरासन का अभ्यास करें

  • सबसे पहले चादर या चटाई बिछाकर जमीन पर पेट के बल लेट जाइए।
  • दोनों हाथों की कोहनियों को मिलाते हुए हाथ मोड़िए और गाल को हथेलियों के बीच टिका लीजिए।
  • अब दोनों पैरों को मिलाकर सांस को अंदर कीजिए, उसके बाद सांस को बाहर करते हुए दोनों कोहनियों को अंदर की तरफ खींचिए।
  • इस क्रिया को कम से कम 5 बार दोहराइए।
  • अब धीरे-धीरे अपने पैरों, हाथों और शरीर के ऊपरी हिस्से को इस तरह ऊपर उठाएं कि आपके शरीर का सारा वजन पेट पर आ जाए।
  • अब धीरे-धीरे पहले की पोजीशन में आ जाइए।
  • सांस को आराम से लेते हुए पैरों को बारी-बारी घुटने से मोड़िए और फिर पहले की पोजीशन में ले जाइए।
  • कोशिश कीजिए कि आपके पैरों की एड़ी नितंबों को छुए। इस क्रिया को 20 बार दोहराइए।
  • पैरों को मुड़ा रखकर गर्दन को घुमाकर दोनों पैरों की एड़ियों को देखने का प्रयास कीजिए।

इसे भी पढ़ें:- रीढ़ की हड्डी, कूल्हों और फेफड़ों के लिए फायदेमंद है उत्कटासन, जानें करने की आसान विधि

मलासन भी है फायदेमंद

  • मलासन करने के लिए सबसे पहले अपने घुटनों को मोड़कर मल त्‍याग की अवस्‍था में बैठ जाएं।
  • बैठने के बाद अपने दोनों हाथों की बगल को दोनों घुटनों पर टीका दें।
  • अब दोनों हाथो की हथेलियों को मिलाकर नमस्कार मुद्रा बनाएं।
  • अब धीरे-धीरे सांस लें और छोड़ें, आपको कुछ देर इसी अवस्था में बैठना है।
  • अब धीरे-धीरे हांथो को खोलते हुए वापस उठ कर खड़े हो जाए।

भुजंगासन है पेट के लिए फायदेमंद

भुजंगासन करने के लिये सबसे पहले मुंह को नीचे की ओर करके पेट के बल लेट जाएं और फिर शरीर को बिल्कुल ढीला छोड़ दें। इसके बाद हथेलियों को कंधों और कुहनियों के बीच वाली जगह पर जमीन के ऊपर रख लें और नाभि से आगे तक के भाग को धीरे-धीरे सांप के फन की तरह ऊपर उठाएं। अब पैर की उंगलियों को पीछे की तरफ खींचकर रखें, ताकि उंगलियां जमीन को छूने लगें। इस पोजीशन में कुछ देर के लिये रुकें और इसे कम से कम चार बार करें।

इसे भी पढ़ें:- फेफड़ों, कमर और कंधों के लिए फायदेमंद है आकर्ण धनुरासन, जानें कैसे करें ये आसन

पवनमुक्तासन का अभ्यास करें

इस आसन को करने के लिए भूमि पर चटाई बिछा कर पीठ के बल लेट जायें। फिर सांस भर लीजिए। अब किसी भी एक पैर को घुटने से मोडि़ये, दोनों हाथों की अंगुलियों को परस्पर मिलाकर उसके द्वारा मोड़े हुए घुटनों को पकड़कर पेट के साथ लगा दें। फिर सिर को ऊपर उठाकर मोड़े हुए घुटनों पर नाक लगाएं। दूसरा पैर जमीन पर सीधा रखें। इस क्रिया के दौरान श्वांस रोककर कुम्भक चालू रखें। सिर और मोड़ा हुआ पैर भूमि पर पहले की तरह रखने के बाद ही रेचक करें। दोनों पैरों को बारी-बारी से मोड़कर यह क्रिया करें। दोनों पैर एक साथ मोड़कर भी यह आसन किया जा सकता है।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles On Yoga In Hindi

Read Next

रीढ़ की हड्डी, कूल्हों और फेफड़ों के लिए फायदेमंद है उत्कटासन, जानें करने की आसान विधि

Disclaimer