Expert

रोज रात में सोने से पहले पिएं हल्दी वाला दूध, मिलेंगे 5 जबरदस्त फायदे

Turmeric Milk Before Sleeping Benefits: रात में सोने पहले हल्दी वाला दूध पीने से सेहत को कई लाभ मिलते हैं, डायटीशियन से जानें 5 फायदे।

 

Vineet Kumar
Written by: Vineet KumarUpdated at: Feb 06, 2023 18:18 IST
रोज रात में सोने से पहले पिएं हल्दी वाला दूध, मिलेंगे 5 जबरदस्त फायदे

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Turmeric Milk Before Sleeping Benefits: हल्दी वाला दूध पीने में जितना स्वादिष्ट लगता है, उतना ही स्वास्थ्य लाभों से भी भरपूर होता है। बचपन से हम देखते आ रहे हैं कि छोटी-मोटी चोट, वायरल संक्रमण, सर्दी-खांसी और बुखार आदि समस्याओं होने पर मम्मी हल्दी वाला दूध जरूर पिलाती है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह न सिर्फ इम्यूनिटी बूस्ट करने में मदद करता है, बल्कि इससे सेहत को कई अद्भुत लाभ भी मिलते हैं। खासकर सर्दियों में तो रात में मम्मी हल्दी वाली दूध जरूर देती है। क्योंकि यह ठंड की समस्याओं के लिए एक अद्भुत टॉनिक है। क्लीनिकल न्यूट्रिशनिस्ट और डायटीशियन गरिमा गोयल की मानें  वैसे तो लोग हल्दी वाला दूध सुबह दिन या शाम किसी भी समय पी सकते हैं, लेकिन सोने से पहले इसका सेवन करना संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी माना जाता है। यह आपकी दिनभर की थकान को दूर करने में मदद करता है और स्वस्थ नींद को भी बढ़ावा देता है, जो संपूर्ण स्वास्थ्य में अहम भूमिका निभाता है। इस लेख में हम आपको सोने से पहले हल्दी वाला दूध के 6 लाभ बता रहे हैं।

सोने से पहले हल्दी दूध पीने के फायदे- Benefits of turmeric milk before sleeping in hindi

1. नर्वस सिस्टम होता है शांत

जब आप रात में सोने से पहले हल्दी वाले दूध का सेवन करते हैं, तो यह मानसिक थकान, चिंता और तनाव को कम करने में मदद करता है। साथ ही आपके नर्वस सिस्टमें में सुधार करता है।

Turmeric Milk Before Sleeping Benefits in hindi

2. नींद आती है अच्छी

नर्वस सिस्ट को शांत करके यह आपकी नींद से जुड़ी समस्याओं में सुधार करता है। अनिद्रा, नींद के दौरान बेचैनी और खराब नींद की समस्या दूर करने में हल्दी वाला बहुत लाभकारी है। यह आपको एक अच्छी गुणवत्ता वाली नींद लेने में मदद करता है।

इसे भी पढें: सर्दियों में साबूदाना सूप पीने से मिलेंगे ये 5 फायदे, जानें इसकी आसान रेसिपी

3. सुबह पेट साफ करने में होती है आसानी

सोने से पहले जब आप हल्दी वाली दूध का सेवन करके सोते हैं, तो सुबह मलत्याग में आसानी होती है। इससे कब्ज से बचाव होता है और पेट संबंधी समस्याएं दूर रहती हैं।

4. घाव जल्दी भरते हैं

चोट के घाव भरने और सूजन को कम करने में मदद मिलती है। यही कारण है कि जब भी बच्चों को खेल-खेल में चोट लग जाती है, तो पेरेंट्स उन्हें हल्दी वाली दूध जरूर पिलाते हैं। यह व्यस्क और बूढे़ लोगों के लिए भी समान रूप से लाभकारी है।

5. दर्द से राहत प्रदान करता है

चोट के घाव की तरह ही हल्दी वाला पीने से शरीर, मांसपेशियों और जोड़ों के दर्द और सूजन को कम करने में मदद मिलती है। हल्दी में मौजूद करक्यूमिन एक शक्तिशाली एंटी-इन्फ्लेमेटरी और प्राकृतिक एंटीसेप्टिक के रूप में काम करता है। जिससे यह सूजन और दर्द से राहत प्रदान करने में बहुत प्रभावी है।

इसे भी पढें: रोज सुबह भीगी हुई मूंगफली खाने से सेहत को मिलते हैं 5 जबरदस्त फायदे

6. त्वचा के लिए लाभकारी है

त्वचा के कील-मुंहासे, दाग-धब्बे और कालापन दूर करने में हल्दी वाला दूध बहुत लाभकारी है। हल्दी त्वचा में मेलेनिन के उत्पादन को कंट्रोल करती है, जो त्वचा को उसका रंग प्रदान करता है। साथ ही मुंहासों की सूजन को कम करती है। यह त्वचा की एलर्जी, खुजली  और चकत्ते आदि दूर करने में भी मदद करती है।

All Image Source: Freepik

Disclaimer