बेबी पाउडर छोटे बच्चों की त्वचा को मुलायम और खुशबूदार रखता ही है साथ ही इसका इस्तेमाल कर हम अन्य चीजों में कर सकते हैं। यह आपके लिए ड्राई शैंपू का काम करेगा, तो आपके कपड़ों से ग्रीस के दाग भी हटाएगा। हम आपको ऐसे 7 टिप्स बता रहे हैं जहां आप रोजमर्रा की छोटी-छोटी परेशानियों में बेबी पाउडर आपके काम आ सकता है।
संतरे का छिलका 10 तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं आप
पैरों का छूटे पसीना
क्या आप पैरों में पसीने की दिक्कत से परेशान हैं? फुटवेयर में बेबी पाउडर छिड़ककर फिर उसे पहनें, जुराबों में भी डाला जा सकता है। पैरों से पसीना और दुर्गंध दोनों चले जाएंगे। हालांकि इसके बाद डॉक्टर से मिलें क्योंकि ये किसी समस्या की ओर इशारा भी हो सकता है।
टॉप स्टोरीज़
जब बाल करें चिपचिप
शैंपू करने का वक्त न हो और घर से बाहर भी जाना हो तो कंघी पर थोड़ा सा बेबी पाउडर छिड़ककर बालों पर फिराएं। इससे बालों से अतिरिक्त ऑइल निकल जाएगा और बाल शैंपू किए हुए लगने लगेंगे।
उलझ जाएं गहनें
गहनों को साथ-साथ रखने पर अक्सर उनमें गांठ पड़ जाती है, फिर सुलझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है। गांठ पर बेबी पाउडर लगा दें और फिर खोलें।
ड्रेस पर तेल के धब्बे
पसंदीदा ड्रेस पर तेल के दाग-धब्बे लग जाएं तो भला कौन परेशान नहीं होगा। बेबी पाउडर इसका भी हल है। दाग पर ज्यादा मात्रा में पाउडर छिड़ककर छोड़ दें, घंटे भर बाद धो लें।
किताबों में सीलन
बारिश में किताबों के शौकीन किताबों को सीलन से बचाने के लिए परेशान रहते हैं। सीलन लगी किताब के पन्नों के बीच पाउडर डालकर किताब को किसी पेपर बैग में डालकर रख दें। कुछ दिनों बाद देखेंगे कि सारी सीलन कहीं छूमंतर हो गई है।
मीठी नींद आएगी
बिस्तर पर बिछी चादर ठंडी या नम लग रही हो तो इस पर थोड़ा बेबी पाउडर छिड़कें। सारी नमी उड़ जाएगी और बिस्तर खुशबूदार हो जाएगा।
ग्लव्स चिपकेंगे नहीं
घरेलू कामकाज के दौरान गल्व्स पहनते हैं लेकिन ग्लव्स पहनने और निकालने में पसीने छूट जाते हैं! अगली बार ग्लव्स पहनने से पहले अंगुलियों के बीच पाउडर छिड़क लें। पहनने और निकालने में काफी आसानी होगी।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Articles On Home Remedies In Hindi