
पानी मोटापा कंट्रोल करने में मदद करता है, पानी में जीरो कैलोरी होती है। हॉवर्ड स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के शोधकर्ताओं बताया है कि सह मधुमेह में बेहद लाभदायक होता है।
'जल ही जीवन है' यह तो आपने सुना ही होगा। लेकिन पानी सिर्फ प्यास बुझाने के ही काम नहीं आता, बल्कि कई रोगों के इलाज में भी मददगार होता है। मधुमेह रोगियों के लिए भी पानी काफी अच्छा होता है। वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि अगर आप मधुमेह की बीमारी से बचना चाहते हैं तो ज्यादा से ज्यादा पानी पीना शुरू कर दें।
मधुमेह के रोगियों के लिए पानी पीने के फायदे
हॉवर्ड स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के शोधकर्ताओं बताया है कि सह मधुमेह में बेहद लाभदायक होता है। करीब एक दशक में 83 हजार महिलाओं के पानी पीने के आदतों पर शोध करने के बाद यह नतीजा सामने आया है शोध में यह बात सामने आई है कि सादा पानी पीने से मधुमेह का खतरा कम हो जाता है।
मोटापा भी काबू करता है पानी
पानी मोटापा कंट्रोल करने में मदद करता है। पानी में जीरो कैलोरी होती है। यह भूख को कम करता है जिससे अतिरिक्त भोजन करने की जरूरत नहीं पड़ती। ठंडा पानी पीना ज्यादा बेहतर होगा क्योंकि यह जल्दी अवशोषित होता है। इससे मधुमेह का खतरा भी कम होता है।
कब न पीएं पानी
शरीर से स्रावित होने वाले पाचक रस ही भोजन पचाने में सहायक होते हैं। बेहतर होगा कि भोजन से आधा घंटा पहले और भोजन करने के आधा घंटा बाद तक पानी न पीएं।
एक व्यक्ति को दिन भर में 8-10 गिलास पानी जरूर पीना चाहिए। मधुमेह रोगी को अधिक से अधिक पानी पीना चाहिए। ऐसे में वे नींबू पानी लेंगे तो यह उनकी सेहत के लिए और भी अच्छा होगा।
Image Source - Getty
Read More Articles on Diabetes in Hindi.
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।