सहेली की शादी में डिफरेंट दिखने के लिए ट्राई करें ये 5 टिप्‍स, दुल्‍हन से ज्‍यादा मिलेगी तारीफ

क्‍या आप अपनी दोस्‍त की शादी में जाने की तैयारी कर रही हैं? यहां हम आपको कुछ बेहतरीन ड्रेसेज और मेकअप आइडियाज के बारे में बता रहे हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
सहेली की शादी में डिफरेंट दिखने के लिए ट्राई करें ये 5 टिप्‍स, दुल्‍हन से ज्‍यादा मिलेगी तारीफ

शादियों के सीजन में आप अक्सर ड्रेस, ज्वेलरी, फुटवियर को लेकर दुविधा में रहते हैं, कि क्या खरीदें और कैसे उसे पहनें। अगर आपकी सहेली की शादी है तो, आपको अच्छा दिखना होता है, क्योंकि सबकी नजर दुल्‍हन के बाद आप पर ही जाती है। ऐसे में आपके सामने अच्‍छी ड्रेस और सही मेकअप का चुनाव करना चुनौती भरा होता है। अगर आपकी फ्रेंड की शादी कुछ दिनों बाद ही है, और आपने अभी तक कोई तैयारी नहीं की है तो यहां हम आपको कुछ आसान और आकर्षक टिप्‍स के बारे में बता रहे हैं।


इस पेज पर:-


दरअसल, आजकल न्यूड कलर बहुत ट्रेंड में है और यह किसी भी रंग की लड़कियों पर बहुत अच्छा लगता है। न्‍यूड कलर का मेकअप आपके चेहरे पर चार चांद लगा सकता है। इसके अलावा, कुछ बेहतरीन ड्रेसेज आपको तारीफ दिलाने में काफी मदद कर सकते हैं। आप अलग-अलग रस्मों के लिए कुछ नया आजमा सकती हैं, जैसे- गाउन और जैकेट, साड़ी, लहंगा, क्रॉप टॉप-स्‍कर्ट और सूट।

 

 

 

View this post on Instagram

Yesterday in Delhi for #ArjunPatiala �� Outfit @sukritiandaakritiofficial Jewellery @azotiique Styled by @sukritigrover Hair & Make Up @danielcbauer �� @gautamkhullarphotography

A post shared by Kriti (@kritisanon) onJul 24, 2019 at 7:28am PDT

हल्दी में होगा नया रंग

आप हमेशा से ही देखते आ रहें कि दुल्हन के साथ-साथ उनकी सहेलियां भी पीले रंग की ड्रेस ही पहनती हैं। क्यों न इस बार किसी और रंग का प्रयोग किया जाए जैसे कि 'हरा', यह रंग आजकल चलन में है, आप इस रंग की कोई ड्रेस पहन सकती हैं। हरे रंग की सिंपल बॉर्डर वाली साड़ी आप पर खूब जचेगी अगर आप हल्के हरे रंग का प्रयोग करें तो भी आप खुद को एक नया लुक दे सकती हैं। हल्के हरे रंग की क्रॉप टॉप वाली साड़ी, सिल्वर रंग के चांद वाले झुमके, और न्यूड लिपस्टिक आपको एक अच्छा लुक देंगे। 

 

 

 

View this post on Instagram

Happiness is just a smile away����

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene) onJun 21, 2019 at 7:02am PDT

मेंहदी में चढ़ेगा लाल रंग

मेंहदी की भी अपनी एक अलग खासियत होती है। इस रस्म में भी आपको सबसे सुंदर दिखना होता है, जिससे सभी आपकी तारीफ करें। मेंहदी में आप गहरे लाल रंग का प्रयोग कर सकती हैं, यह आपको एक ग्लैमरस लुक देगा। आप गहरे लाल रंग का सिल्की गाउन या लहंगा पहन सकती हैं और उसके साथ आप चाहें तो गोल्डन झुमके पहन सकती हैं जो आपको एक डायनामिक लुक देगा। लाल रंग के साथ आप कुछ डार्क शेड में मेकअप कर सकती हैं और गोल्डन चूड़ियां या कड़े भी पहन सकती हैं। 

इसे भी पढ़ें: शादी में परफेक्ट हेयरस्टाइल चाहती हैं तो न करें ये 5 गलतियां, बिगाड़ सकता है आपका वेडिंग लुक

संगीत में दिखेंगी सबसे सुंदर

संगीत की धुन में शामिल होने के लिए भी आपको एक डिफरेंट लुक की जरूरत होती है। संगीत जैसी रस्म में आपको कुछ मल्टी कलर की ड्रेस ट्राई करना चाहिए, जिससे आप और आपकी ड्रेस सबसे अलग लगे। संगीत में आप मल्टी कलर हल्का सूट या राजस्थानी डिजाइन वाला लहंगा पहन सकती हैं, जो आपको एक नया अंदाज देगा और आप फ्री रहकर डांस भी कर सकेंगी। अगर आप सूट पहनना चाहती हैं तो आप किसी एक रंग का सूट पहने और उसके साथ मल्टी कलर का दुपट्टा ले सकती हैं। यदि आप चाहती हैं कि आप मल्टी कलर का लहंगा पहनें तो, आप उसके साथ सिल्वर झुमके, नेकलेस और चूड़ियां भी पहन सकती हैं जो आपको एक रॉयल लुक देगा। 

 

 

 

View this post on Instagram

One of the most special things that our relationship has given us is a merging of families who love and respect each other's faiths and cultures. And so planning our wedding with an amalgamation of both was so so amazing. An important part of the pre wedding rituals for the girl in an Indian wedding is the Mehendi. Once again we made it our own and it was an afternoon that kicked off the celebrations in the way we both dreamed. @nickjonas

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) onDec 1, 2018 at 7:31am PST

शादी की रात सबसे खास

शादी वाले दिन स्टेज पर आती दुल्‍हन के साथ-साथ सबकी नजरें उसके साथ आ रही सहेलियों पर भी जाती है। शादी के दिन आपको खास दिखने के साथ सुंदर भी दिखना होता है इसके लिए आप चाहें तो न्यूड कलर का बॉर्डर वाला थोड़ा हैवी लहंगा पहन सकती हैं और उसे एक अच्छे लुक में ड्रेप कर सकती हैं। किसी डार्क या सिल्वर कलर की ज्‍वेलरी के साथ थोड़ा डार्क मेकअप करने के बाद आप शादी के लिए एक आकर्षक लुक पा सकती हैं। 

Read More Articles On Fashion & Beauty In Hindi

यह विडियो भी देखें

Read Next

क्या आप भी बिना मेकअप दिखना चाहती हैं सुंदर? तो जरूर फॉलो करें ये आसान से 5 टिप्स

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version