स्किन टाइप के हिसाब से कौन सा फेस मास्क लगाना चाहिए?

By Lakshita Negi
30 Jan 2025, 11:00 IST

हर किसी की अलग टाइप की स्किन होती है। लेकिन लोग कई बार दूसरों को देख के उनके जैसे प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल करने लगते हैं, जिससे एक्ने-पिंपल्स और स्किन इन्फेक्शन्स का खतरा हो सकता है। आज इस लेख में हम आपको बताएंगे कि अपनी स्किन टाइप के हिसाब से आपको किस तरह के फेस मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए, जिसकी जानकारी हमने सौंदर्य चिकित्सक, डॉ. आकांक्षा सिंह कॉर्नुइट से प्राप्त करी।

ऑयली स्किन के लिए फेस मास्क

बहुत ज्यादा ऑयली स्किन वाले लोगों को पिंपल्स और ब्लैकहेड्स की दिक्कत हो सकती है। इसलिए इनके लिए क्ले बेस्ड फेस मास्क सबसे अच्छे होते हैं, क्योंकि यह एक्सट्रा ऑयल को अब्जॉर्ब करते हैं।

ड्राई स्किन के लिए कौन सा फेस मास्क लगाएं?

जिन लोगों की स्किन बहुत ड्राई और डीहाइड्रेटेड रहती है उनको हाइड्रेटिंग और मॉइस्चराइजिंग फेस मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए। मास्क जैसे हनी, एलोवेरा और दही ड्राई स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं।

सेंसिटिव स्किन के लिए कौन सा मास्क सही?

अगर आपकी स्किन बहुत सेंसिटिव है और प्रोडक्ट्स जल्दी रिएक्ट कर जाते हैं, तो अपनी स्किन में नेचुरल इंग्रीडिएंट्स वाले फेस मास्क का इस्तेमाल करें और मार्केट के प्रोडक्ट्स से बचें। इससे आपकी स्किन हेल्दी और ग्लोइंग बनी रहेगी।

कॉम्बिनेशन स्किन वालों के लिए बेस्ट फेस मास्क

कॉम्बिनेशन स्किन मतलब जिनकी त्वचा के कुछ हिस्से ऑयली और कुछ ड्राई होते हैं। ऐसी स्किन में बैलेंस बनाए रखना जरूरी होता है। इनके लिए मल्टी-मास्किंग बेस्ट ऑप्शन होता है। जिसमें दो अलग मास्क यूज होते हैं।

डल और टैन स्किन के लिए फेस मास्क

अगर आपकी स्किन डल हो गई है या धूप में रहने के कारण टैन हो गई है, तो आप ब्राइट करने वाले फेस मास्क का इस्तेमाल करें। इसके लिए पपीता, टमाटर, ऑरेंज पील जैसे मास्क का इस्तेमाल करनी फायदेमंद होता हैं।

एक्ने-प्रोन स्किन के लिए फेस मास्क

जिन लोगों की स्किन पर बार-बार एक्ने या पिंपल्स होते हैं, उनको एंटी-बैक्टीरियल और डीप-क्लीनिंग वाले फेस मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए। ये फेस मास्क स्किन के बैक्टीरिया को कम करके स्किन को हेल्दी बनाते है।

एजिंग स्किन के लिए फेस मास्क

झुर्रियों और फाइन लाइन्स से बचने के लिए और उनको कम करने के लिए एंटी-एजिंग मास्क का इस्तेमाल करें। यह मास्क स्किन को टाइट करते हैं और एजिंग को कम करने में मदद करते हैं।

हर स्किन के हिसाब से मास्क का इस्तेमाल और चुनाव किया जाए तो कई स्किन प्रॉब्लम्स को कम किया जा सकता है। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com.