आयली स्किन, गंदगी और स्ट्रेस से माथे पर पिंपल्स हो जाते हैं। ऐसे में लोग केमिकल वाली चीजों का इस्तेमाल करते हैं। जिससे स्किन में नुकसान हो सकता है। आइए जानें कुछ नेचुरल फेस मास्क जो स्किन ग्लो को सही कर देंगे।
मुल्तानी मिट्टी
मुल्तानी मिट्टी से स्किन की गंदगी निकल जाती है। इसके इस्तेमला से माथे की स्किन को ठंडक देती है और एक्स्ट्रा ऑयल कम करने में मदद मिलती है।
नीम पेस्ट
नीम में एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती है। इसका पेस्ट लगाने से स्किन के बैक्टीरिया खत्म होते हैं और पिंपल्स ड्राई होकर खत्म हो जाते हैं।
एलोवेरा जेल
एलोवेरा जेस स्किन को ठंडक देता है और पिंपल्स की जलन को कम करता है। इससे स्किन को हाइड्रेट करनें और डार्क स्पॉट्स को हल्का करने में मदद मिलती है।
हल्दी और शहद
हल्दी में एंटी-सेप्टिक प्रॉपर्टीज और शहद स्किन को मॉइस्चराइज करता है। यह पैक पिंपल्स को जल्दी ड्राई करता है और स्किन को सॉफ्ट व साफ बनाता है।
चंदन और गुलाबजल
चंदन पाउडर और रोजवाटर का मिक्सचर माथे पर ठंडक देता है। इससे स्किन की सूजन और रेडनेस कम होती है और पिंपल्स होने से रोकता है।
टमाटर का रस
टमाटर का रस स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल निकालकर पिंपल्स कम करता है। इसमें मौजूद एसिज स्किन को टोन करता है और पोर्स को कम करता है।
इस्तेमाल करने का तरीका
इन फेस पैक्स को हफ्ते में 2-3 बार चेहके पर लगाएं। अच्छी नींद लें, पानी ज्यादा पिएं और ऑयली चीजों से बचें, इससे असर जल्दी दिखेगा।
इन घरेलू मास्क का इस्तेमाल करके माथे के पिंपल्स धीरे-धीरे कम करने में मदद मिलती है। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com