हींग सिर्फ खाने का स्वाद नहीं बढ़ाती, बल्कि आपकी त्वचा को भी हेल्दी बना सकती है। इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-एजिंग और हीलिंग गुण स्किन से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं। चलिए आपको बताते हैं त्वचा पर हींग लगाने का सही तरीका।
हींग का स्किन पर कैसे करें उपयोग
हींग को फेस पैक की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए इसे त्वचा पर सीधा न लगाएं, बल्कि किसी कूलिंग एजेंट जैसे मुल्तानी मिट्टी या शहद के साथ मिलाकर उपयोग करें।
हींग फेस पैक बनाने की विधि
एक बाउल में 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी, 1 चम्मच शहद और 1 चुटकी हींग लें। इसमें गुलाब जल मिलाकर स्मूद पेस्ट बनाएं। यह मास्क स्किन को रिफ्रेश करता है और नैचुरल ग्लो लाता है।
कैसे लगाएं फेस पैक
तैयार फेस पैक को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इसे 15 मिनट तक लगा रहने दें। सूखने के बाद सादे पानी से चेहरा धो लें। हफ्ते में दो बार इस पैक का इस्तेमाल करें, असर दिखेगा।
इसके फायदे
हींग झुर्रियों, फाइन लाइंस और एजिंग स्पॉट्स को कम करने में मदद करती है। इसका नियमित उपयोग त्वचा को जवां और टाइट बनाए रखने में सहायक हो सकता है। यह एक नेचुरल एंटी-एजिंग एजेंट की तरह काम करती है।
त्वचा में निखार लाए
हींग स्किन को ग्लोइंग और ब्राइट बनाने में मदद करती है। यह डार्क स्पॉट्स, एक्ने मार्क्स और ब्लेमिश को कम करके त्वचा को निखार देती है। हींग का फेस पैक त्वचा को जवां बनाए रखता है।
ड्राय स्किन में नमी लाए
धूल-मिट्टी और प्रदूषण से डल और ड्राय स्किन हो जाती है। हींग का इस्तेमाल त्वचा को हाइड्रेट करने और डैमेज स्किन को रिपेयर करने में मदद करता है। यह स्किन की सॉफ्टनेस बनाए रखता है।
मुहांसों से राहत दिलाए
हींग मुंहासों और दाग-धब्बों को कम करने में असरदार है। यह बैक्टीरिया से लड़ती है और स्किन को साफ-सुथरी बनाती है। कील-मुहांसों की समस्या से राहत पाने के लिए इसका फेस पैक उपयोगी हो सकता है।
अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है या आपको किसी सामग्री से एलर्जी है, तो हींग लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। स्किन इरिटेशन से बचने के लिए हमेशा घरेलू उपाय सावधानी से अपनाएं। हेल्थ से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com