क्या बॉडी लोशन चेहरे पर लगा सकते हैं?

By Anuj Tiwari
12 Jan 2023, 19:38 IST

बॉडी लोशन को बनाने का फॉर्मूला

फेस मॉइश्चराइजर के मुकाबले ज्यादा PH लेवल का होता है, जो स्किन में जल्दी एब्जोर्ब नहीं हो पाता और रोम छिद्र यानि पोर्स बंद होने लगते हैं। ये त्वचा के लिए हानिकारक हो सकता है। आइए जानते हैं इसके कारण त्वचा पर क्या-क्या समस्याएं हो सकती हैं -

ब्लैकहेड्स की समस्या

बॉडी लोशन चेहरे पर लगाने से स्किन के पोर्स क्लॉग हो सकते हैं, जिससे ब्लैकहेड्स की समस्या हो सकती है।

स्किन ड्राईनेस की समस्या

बॉडी लोशन को चेहरे पर लगाने से ट्रिक्लोसन नाम का कंपाउंड फेस स्किन पर बढ़ता है। ट्रिक्लोसन की अधिकता स्किन के नेचुरल तेल को खत्म करके चेहरे को ड्राई और कमजोर बना देता है।

त्वचा का PH वॉल्यूम लो होता है

बॉडी लोशन चेहरे की सेंसटिव स्किन का PH वॉल्यूम लो करके त्वचा को अन्दर से डैमेज करने लगते हैं, जिसके कारण स्किन पर दरार आदि देखने को मिल सकते हैं।

चेहरे का ग्लो खत्म कर देते हैं

त्वचा पर मौजूद एमिनो एसिड्स और क्षार चेहरे की चमक और ग्लो को बनाए रखने में मदद करते हैं। चेहरे पर बॉडी लोशन का इस्तेमाल करने से इनका क्षय होने लगता है, जिसके कारण चेहरा बेजान लगता है।

चेहरे पर जलन की समस्या

स्किन अगर सेंसटिव है तो चेहरे पर बॉडी लोशन के इस्तेमाल से तुरंत जलन और रैशेज की समस्या भी हो सकती है।

स्किन के पोर्स बंद हो सकते हैं

चेहरे पर बॉडी लोशन का इस्तेमाल करने से स्किन की पोर्स बंद होने की संभावना बढ़ जाती है, जो चेहरे पर कील-मुंहासों का कारण बन सकते हैं।

इसलिए चेहरे पर बॉडी लोशन लगाना नुकसानदायक हो सकता है। सेहत से जुड़ी और तमाम जानकारियों के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com