गर्मियों में चेहरे पर चंदन लगाने से क्या होता है?

By Himadri Singh Hada
14 Apr 2025, 11:00 IST

गर्मियों में चेहरे पर चंदन पाउडर लगाने से त्वचा को ठंडक मिलती है। धूप की वजह से होने वाली जलन या टैनिंग से आराम मिलता है, जिससे स्किन ताजगी से भर जाती है और सॉफ्ट महसूस होती है।

चंदन के फायदे

चंदन पाउडर में मौजूद प्राकृतिक गुण स्किन को ठंडा रखने के साथ-साथ उसे ग्लोइंग और तरोताज़ा बनाते हैं, जिससे गर्मी के मौसम में भी चेहरा फीका नहीं पड़ता बल्कि फ्रेश और दमकता हुआ नजर आता है।

स्किन के लिए फायदेमंद

अगर आपकी स्किन पर पिंपल्स, दाग-धब्बे या झाइयों की समस्या है, तो चंदन पाउडर का नियमित इस्तेमाल इन सबको धीरे-धीरे कम करता है और स्किन को नेचुरल तरीके से क्लियर बनाता है।

त्वचा को ठंडक महसूस होना

गर्मियों में बाजार के प्रोडक्ट्स कुछ समय के लिए असर दिखाते हैं। लेकिन, चंदन लंबे समय तक त्वचा को सुकून और ठंडक देकर अंदर से हेल्दी बनाते हैं।

त्वचा होगी मुलायम

चंदन पाउडर में एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं जो स्किन से टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करते हैं। यह आपकी त्वचा को दमकदार, साफ और मुलायम बनाने में फायदेमंद है।

टैन हटाने में मददगार

अगर धूप में निकलने से आपकी स्किन पर टैनिंग हो गई है, तो चंदन पाउडर का फेस पैक लगाना टैन हटाने का एक बेहतरीन और नेचुरल तरीका है।

जलन और चिपचिपाहट से छुटकारा

चंदन पाउडर चेहरे पर ठंडक देने वाला असर डालता है, जिससे गर्मी से होने वाली खुजली, जलन और चिपचिपाहट जैसी परेशानियां कम हो जाती हैं।

मुहांसे या फुंसी से राहत

यह पाउडर स्किन के ओपन पोर्स को भी टाइट करता है, जिससे धूल-मिट्टी के कारण होने वाली गंदगी अंदर नहीं जाती और चेहरे पर मुहांसे या फुंसी की दिक्कत कम होने लगती है।

चंदन का फेसपैक

चंदन को गुलाबजल या एलोवेरा जेल में मिलाकर लगाने से इसका असर और भी बढ़ जाता है। यह फेसपैक चेहरे की चमक लौटाता है और गर्मियों में स्किन को बहुत सुकून देता है।

गर्मियों में चंदन पाउडर का इस्तेमाल आपकी स्किन के लिए वरदान साबित हो सकता है। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com