अक्सर धूल-मिट्टी और अन्य कारणों से लोग दाग-धब्बों और मुंहासों जैसी समस्याओं से परेशान रहते हैं। इससे राहत और स्किन को हेल्दी बनाए रखने के लिए आप घर पर टोनर बना सकते हैं। आइए एक्सपर्ट से जानें -
एक्सपर्ट की राय
ब्यूटी एक्सपर्ट पूजा गोयल के अनुसार, 'स्किन को हेल्दी बनाने, दाग-धब्बों को कम करने, त्वचा में निखार लाने, स्किन को हाइड्रेट करने और स्किन के पीएच लेवल को बैलेंस करने के लिए घर पर 3 तरह के स्किन को बनाया जा सकता है।'
नीम की पत्तियों का टोनर
इसके लिए नीम की कुछ पत्तियों को पानी में उबाल लें। अब इसे एक स्प्रे बॉटल में आधा चम्मच एप्पल साइडर विनेगर डाल लें, फिर इसे इस्तेमाल करें।
नीम की पत्तियों के टोनर के फायदे
नीम की पत्तियों में एंटी-सेप्टिक, एंटी-वायरल और एंटी-बैक्टीरियल के गुण पाए जाते हैं। इससे स्किन को इंफेक्शन से बचाने, दाग-धब्बों को कम करने और स्किन को हेल्दी बनाने में मदद मिलती है।
गुलाब जल टोनर
इसके लिए गुलाब जल में आधा चम्मच ग्लिसरीन में और आधा चम्मच एप्पल साइडर विनेगर डालकर मिला लें। इसे दिन में 2-3 बार इस्तेमाल कर सकते हैं।
गुलाब जल टोनर के फायदे
इसके लिए गुलाब जल में आधा चम्मच ग्लिसरीन में और आधा चम्मच एप्पल साइडर विनेगर डालकर मिला लें। इसे दिन में 2-3 बार इस्तेमाल कर सकते हैं।
एलोवेरा जेल टोनर
इसके लिए एलोवेरा जेल को साफ पानी में डाल लें। अगर स्किन सेंसिटिव है तो, इसमें कुछ बूंद टी ट्री ऑयल डालकर स्प्रे बॉटल में डाल लें। आप इसे दिन में 2 बार इस्तेमाल कर सकते हैं।
एलोवेरा जेल टोनर के फायदे
एलोवेरा जेल में बहुत से पोषक तत्व पाए जाते हैं। इसके टोनर का इस्तेमाल करने से मुंहासों, दाग-धब्बों को कम करने, स्किन को हाइड्रेट करने और हेल्दी रखने में मदद मिलती है।
दाग-धब्बों को कम करने के लिए आप घ पर लेख में बताए गए 3 टोनर को लगा बना सकते हैं। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com