पेशाब का रंग बताएगा आपकी सेहत का हाल

By Aditya Bharat
15 Mar 2025, 17:00 IST

हमारा शरीर दिनभर में कई तरह की प्रक्रियाओं से गुजरता है। किडनी टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करती है और इस दौरान यूरिन का रंग बदल सकता है। ऐसे में आइए सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर पार्थ कर्मकार से जानते हैं किस रंग के यूरिन का क्या मतलब है।

यूरिन का पीला रंग

अगर आपका यूरिन हल्का पीला है, तो यह सामान्य रूप से शरीर में पानी की सही मात्रा को दर्शाता है। कभी-कभी, शराब, चाय, या कॉफी ज्यादा पीने से भी यूरिन का रंग पीला हो सकता है।

यूरिन का लाल रंग

यूरिन का लाल रंग कभी-कभी खून के कारण होता है, जो किडनी में पथरी या सूजन के कारण हो सकता है। इस स्थिति में दर्द भी महसूस हो सकता है। कभी-कभी, चुकंदर खाने से भी यूरिन लाल हो सकता है।

यूरिन में नारंगी रंग

अगर आपका यूरिन नारंगी रंग का हो, तो यह कब्ज की दवाइयों, कीमोथेरपी या विटामिन ए और बी12 की अधिकता से हो सकता है। यह किडनी और बाइल से जुड़ी समस्याओं का संकेत हो सकता है।

नीला या हरा रंग

कुछ दवाइयों के सेवन से यूरिन नीला या हरा हो सकता है। डिप्रेशन, अलसर, और गठिया की दवाइयां यूरिन के रंग को बदल सकती हैं। यह किडनी टेस्ट के कारण भी हो सकता है।

काला या भूरा यूरिन

अगर यूरिन का रंग काला या भूरा हो, तो यह लिवर या किडनी की बीमारी, मलेरिया, या कुछ दवाइयों के कारण हो सकता है। पोर्फिरीया जैसी बीमारी भी इस रंग को जन्म देती है।

यूरिन के रंग में बदलाव का कारण

पानी की कमी, दवाइयों या स्वास्थ्य समस्याओं के कारण यूरिन के रंग में बदलाव आ सकता है। यह शरीर में चल रहे बदलावों को दर्शाता है, जो डॉक्टर से सलाह लेने का समय हो सकता है।

यूरिन का रंग बदलने पर क्या करें?

अगर यूरिन का रंग अचानक बदल जाए और उसमें कोई असामान्य रंग दिखे, तो घबराएं नहीं। यह आमतौर पर शरीर में हो रहे बदलावों को दर्शाता है, लेकिन डॉक्टर से चेकअप करवाना बेहतर है।

अगर यूरिन के रंग में बदलाव हो, तो डॉक्टर से परामर्श लें। वे आपकी सेहत की स्थिति के आधार पर सही इलाज और सलाह दे सकते हैं। यूरिन का रंग आपकी सेहत के संकेत दे सकता है, इसलिए उसे नजरअंदाज न करें। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com