बुखार के बाद मुंह कड़वा होने पर क्या करें?

By Shilpy Arya
16 Apr 2025, 18:45 IST

अक्सर बुखार आने के बाद मुंह का स्वाद कड़वा हो जाता है। जिसके कारण भोजन में स्वाद नहीं आता है। इस लेख में जानें बुखार के बाद मुंह कड़वा होने के उपाय-

ब्रश करें

बुखार की वजह से मुंह का स्वाद बिगड़ने पर आपको अपने मुंह की सफाई का खास ध्यान रखना चाहिए। दिन 2 बार ब्रश जरूर करें।

माउथवॉश

एंटीसेप्टिक माउथवॉश का यूज करने से भी मुंह का स्वाद ठीक करने में मदद मिल सकती है। इससे मुंह में मौजूद बैक्टीरिया नष्ट होते हैं।

पानी पिएं

शरीर में पानी की कमी होने पर आपकी दिक्कत बढ़ सकती है। मुंह के स्वाद को ठीक करने के लिए भरपूर मात्रा में पानी का सेवन करें।

जूस पिएं

संतरे का जूस, नींबू पानी आदि का सेवन करने से मुंह का स्वाद ठीक हो सकता है। आप नारियल पानी भी पी सकते हैं।

गरारे करें

नमक पानी से गरारा करना लाभकारी होता है। इसके एंटीसेप्टिक गुण बैक्टीरिया मारते हैं। रोज 2 से 3 बार गरारे करें।

खट्टे फलों का सेवन

खट्टे फल खाने से बुखार के बाद मुंह कड़वा होने की दिक्कत ठीक हो सकती हैं। इनमें मौजूद साइट्रिक एसिड स्वाद बेहतर करते हैं।

बुखार के बाद मुंह कड़वा होने पर आप ये सभी तरीके अपना सकते हैं। सेहत से जुड़ी जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com