कई लोगों का मानना है कि तेल लगाने से बाल कम झड़ते हैं को वहीं कुछ लोगों का मानना है कि लगाना सा बाल ज्यादा झड़ने लगते हैं। आइए NIH की स्टडी से जानते हैं क्या सही है।
बालों को तेल क्यों जरूरी है?
तेल बालों की जड़ों को पोषण देता है, स्कैल्प को हाइड्रेट करता है और बालों को प्राकृतिक रूप से मजबूती देने में मदद करता है।
तेल लगाते समय बाल क्यों झड़ते हैं?
मालिश करते वक्त पहले से कमजोर बाल झड़ जाते हैं, जिससे लगता है कि तेल लगाने से बाल टूट रहे हैं।
तेल न लगाने से क्या होगा?
तेल न लगाने से स्कैल्प ड्राई हो सकती है, जिससे बालों की ग्रोथ धीमी हो जाती है और झड़ने की समस्या बढ़ सकती है।
तेल सिर्फ पोषण ही नहीं देता
तेल स्कैल्प का ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है और तनाव कम करता है, जिससे बालों की जड़ें मज़बूत होती हैं।
कौन-से तेल सबसे असरदार हैं?
रोजमेरी, नारियल, भृंगराज और अरंडी का तेल बालों के झड़ने को कम करने और नए बाल उगाने में मदद कर सकते हैं।
क्या हर किसी को तेल लगाना चाहिए?
तेल सबके लिए जरूरी नहीं, लेकिन हफ्ते में 1-2 बार हल्के तेल से मालिश करना हर हेयर टाइप के लिए फायदेमंद होता है।
तेल छोड़ने से बाल नहीं झड़ते?
तेल न लगाना झड़ते बालों की समस्या को रोकता नहीं बल्कि समय के साथ बढ़ा सकता है, खासकर केमिकल यूज करने वालों में।
तेल सही तरीके, मात्रा और समय से लगाने पर बालों को पोषण मिलता है और झड़ने की समस्या धीरे-धीरे कम हो जाती है। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com