घर पर बनाएं नेचुरल गुलाल, जानें आसान तरीका

By Aditya Bharat
13 Mar 2025, 13:00 IST

होली का त्योहार रंगों से भरा होता है, लेकिन बाजार के गुलाल में केमिकल्स हो सकते हैं जो त्वचा के लिए नुकसानदायक होते हैं। आज हम आपको घर पर नेचुरल गुलाल बनाने का आसान तरीका बताएंगे। यह गुलाल पूरी तरह से सुरक्षित होगा।

गुलाल बनाने के लिए सामग्री

इस नेचुरल गुलाल को बनाने के लिए आपको कुछ चीजों की जरूरत होगी। इसमें कॉर्नस्टार्च, फूड कलर (हरा, लाल, पीला, नीला जैसे रंग), पानी, मिक्सिंग बाउल और छलनी चाहिए। ये सभी चीजें आसानी से घर पर मिल जाती हैं।

कॉर्नस्टार्च तैयार करें

सबसे पहले एक बाउल में एक कप कॉर्नस्टार्च लें। इसे अच्छी तरह छलनी से छान लें ताकि इसमें कोई गांठ न रह जाए। छानने से गुलाल हल्का और मुलायम बनेगा।

रंग मिलाएं

अब एक छोटे कटोरे में थोड़ा सा पानी लें और उसमें फूड कलर की कुछ बूंदें डालें। पानी ज्यादा न डालें, नहीं तो गुलाल गीला हो जाएगा। रंग को पानी में अच्छी तरह मिलाएं ताकि वह पूरी तरह घुल जाए।

कॉर्नस्टार्च और रंग को मिलाएं

अब कॉर्नस्टार्च में रंग वाला पानी धीरे-धीरे डालें और चम्मच से मिलाएं। मिक्स करते समय हाथों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं ताकि सभी हिस्सों में रंग अच्छी तरह फैल जाए।

गुलाल को सूखने दें

मिश्रण तैयार हो जाने के बाद इसे एक प्लेट या कागज पर फैला दें। इसे 2-3 घंटे के लिए सूखने दें। ध्यान रखें कि इसे धूप में न रखें, बस हवा में सूखने दें।

मिक्सर ग्राइन्डर में पीस लें

जब गुलाल पूरी तरह सूख जाए, तो ग्राइन्डर में बारीक पीस लें। पीसने के बाद इसे छलनी से भी छान सकते हैं ताकि यह और भी हल्का हो जाए।

गुलाल तैयार है

आपका नेचुरल गुलाल तैयार है। इसे एक एयरटाइट डब्बे में भरकर रखें और होली के दिन दोस्तों और परिवार के साथ मस्ती करें। यह गुलाल पूरी तरह से सुरक्षित और इको-फ्रेंडली है।

घर पर बना यह नेचुरल गुलाल न सिर्फ आपकी त्वचा के लिए सुरक्षित है, बल्कि पर्यावरण के लिए भी अच्छा है। इस तरह आप होली को और भी खास बना सकते हैं। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com