Vitamin E Capsule बालों में इस तरह लगाएं

By Shilpy Arya
09 Jan 2025, 12:30 IST

Vitamin E Capsule आपकी त्वचा और बालों को स्वस्थ रखने में मदद करता है। इसमें मौजूद गुण आपके बालों को स्वस्थ बनाए रखने में मदद करते हैं। इस लेख में विस्तार से जानें Vitamin E Capsule बालों में कैसे लगाएं-

Vitamin E Capsule बालों के लिए कैसे फायदेमंद है?

अपने बालों को स्वस्थ रखने के लिए आप उनमें Vitamin E Capsule लगा सकते हैं। इसमें पाए जानें वाले एंटी-ऑक्सीडेंट स्कैल्प को हेल्दी रखने में मदद करते हैं। इसके इस्तेमाल से आपके बाल सॉफ्ट और शाइनी बनते हैं।

जोजोबा ऑयल

अच्छी हेयर ग्रोथ के लिए आप Vitamin E Capsule को जोजोबा ऑयल में मिक्स करके अपने बालों में लगा सकते हैं। 1 से 2 चम्मच जोजोबा ऑयल में 1 विटामिन ई कैप्सूल का ऑयल मिक्स करें। इससे सिर की मसाज करें।

नारियल तेल

हेयर डैमेज से बचने के लिए नारियल तेल में विटामिन ई कैप्सूल का ऑयल मिलाकर लगाएं। इससे बालों का रूखापन भी कम होता है। साथ ही, डैंड्रफ से छुटकारा मिलता है।

दही

प्रोटीन, विटामिन, मिनरल के साथ ही लैक्टिक एसिड से भरपूर दही और विटामिन ई कैप्सूल का हेयर मास्क लगाने से डैंड्रफ दूर होता है और बालों को नेचुरली मॉइश्चराइज करने में मदद होती है।

मेथी का पेस्ट

रात को सोने से पहले मेथी दानों को भिगो दें। सुबह इनका पेस्ट बना लें। फिर इसमें 1 विटामिन ई कैप्सूल का ऑयल मिलाएं। तैयार मिश्रण को हेयर पैक की तरह लगाएं। इससे बालों को प्रोटीन मिलता है।

शैंपू में मिलाएं

जी हां, आप विटामिन ई कैप्सूल का ऑयल बाल धोने के शैंपू में भी मिला सकते हैं। यह आपको बालों को मजबूती प्रदान करता है।

सावधानी

हर किसीका हेयर टाइप अलग होता है। ऐसे में बताई गई किसी सामग्री से एलर्जी महसूस होने पर उसे न लगाएं।

Vitamin E Capsule आपके बालों के लिए बेहद गुणकारी होता है। आप बताए गए सभी तरीकों से इसे बालों में लगा सकते हैं। हेयर केयर से जुड़ी जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com