
Amla Reetha Shikakai Powder With Curd Benefits: जब कोई व्यक्ति बालों से जुड़ी समस्याओं से परेशान होता है जैसे बालों का झड़ना, डैंड्रफ आदि, तो आपने अक्सर लोगों को यह सलाह देते देखा होगा कि आंवला, रीठा और शिकाकाई लगाने से समस्या दूर हो जाएगी। इसमें कोई संदेह नहीं है कि ये सभी सामग्रियां बालों की सेहत के लिए बहुत लाभकारी हैं। प्राचीन काल से ही यह लोगों के हेयर केयर रूटीन का हिस्सा रही हैं। यहां तक कि आयुर्वेद में बालों से जुड़ी कई समस्याएं दूर करने के लिए इनका प्रयोग एक प्रभावी नुस्खे के रूप में किया जाता है। आजकल बाजार में कई शैंपू और तेल आदि में भी इन सामग्रियों को डाला जाता है, लेकिन ज्यादातर में हानिकारक केमिकल्स भी डाले जाते हैं, जो आपके बालों को फायदे के बजाए नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में लोगों के साथ दिक्कत यह आती है कि बालों को स्वस्थ रखने के लिए इनका इस्तेमाल कैसे करें, यह बहुत कम लोगों को ही पता होता है।
क्या आप जानते हैं अगर आप दही में आंवला, रीठा और शिकाकाई मिलाकर एक नैचुरल हेयर पैक बनाएं और इसे बालों में अप्लाई करें, तो यह आपकी बालों से जुड़ी लगभग सभी समस्याओं से छुटकारा दिला सकता है? जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा! सिर्फ इतना ही नहीं इसे आप घर पर बहुत आसानी से बना सकते हैं, साथ ही इसके प्रयोग का तरीका भी बहुत आसान है। इस लेख में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
दही, आंवला, रीठा और शिकाकाई हेयर पैक कैसे बनाएं- How To Make Amla Reetha Shikakai Powder And Curd Hair Pack
सामग्री:
- 2 चम्मच: आंवला पाउडर
- 2 चम्मच: रीठा पाउडर
- 2 चम्मच: शिकाकाई पाउडर
- 2 चम्मच: दही
- 1 चम्मच: तेल (जैतून, बादाम, नारियल या सरसों तेल)
- 1 अंडे का पीला भाग
- गुलाब जल
बनाने का तरीका:
एक साफ कटोरी लें। सभी सामग्रियों को इसमें डालें, फिर दही डालकर अच्छी तरह मिक्स करें। मिश्रण को तब तक मिक्स करें जब तक कि यह स्मूथ पेस्ट की तरह न बन जाए। मिश्रण को पतला करने के लिए इसमें जरूरत के अनुसार गुलाब जल डालें और मिक्स करें। बस आपका होममेड नैचुरल हेयर पैक तैयार है।
इसे भी पढें: ड्राई और फ्रिजी बालों से छुटकारा पाने के लिए लगाएं एलोवेरा हेयर मास्क, जानें बनाने का तरीका
दही, आंवला, रीठा और शिकाकाई बालों में कैसे लगाएं- How To Apply Amla Reetha Shikakai Powder And Curd On Hair
अद्भुत सामग्रियों से तैयार इस हेयर पैक को स्कैल्प और बालों पर लगाएं। अच्छी तरह स्प्लिट एंड्स तक लगाएं। इसे 30 मिनट से लेकर 1 घंटे तक बालों में लगाकर छोड़ सकते हैं। उसके बाद गुनगुने पानी और माइल्ड शैंपू के साथ धो लें। आप सिर धोने से 20 मिनट पहले भी इसे बालों में अप्लाई कर सकते हैं। लेकिन कोशिश करें कि बालों को स्वस्थ रखने के लिए सप्ताह में 2-3 बार बालों में इसे जरूर लगाएं। बालों को बहुत लाभ मिलेगा।
All Image Source: Freepik