अक्सर जब आप अपने लिए लाइफ पार्टनर या लव पार्टनर चुनते हैं, तो ऊपरी बातों पर ध्यान देते हैं। मगर रिश्तों की डोर बहुत नाजुक होती है। थोड़ी-बहुत खींचतान से भी इसके टूटने का खतरा रहता है। हर किसी को अपनी जिंदगी में मिस्टर राइट या मिस राइट की तलाश होती है। हालांकि ये बात सच है कि हर इंसान में सभी बातें अच्छी नहीं होती हैं और हर किसी में कुछ न कुछ बुराई जरूर होती है। ऐसे में पर्फेक्ट पार्टनर की तलाश करना बहुत मुश्किल काम है। फिर भी जब कभी आप अपने लिए पर्फक्ट पार्टनर की तलाश करें, उनमें ये 6 बातें होना बहुत जरूरी है।
ईमानदार होकर करें चुनाव
अपने लिए सही साथी का चुनाव करने के लिए सबसे पहले आपको खुद से पूरी ईमानदारी के साथ यह सवाल करके देखना होगा कि आप उसे प्यार क्यों करती हैं या फिर उसके साथ क्यों हैं? लेकिन अगर आप ये ही सवाल आप अपने मित्रों से करें तो वे शायद आश्चर्यचकित हो जाएं और उनका जवाब हो 'क्योंकि वो मुझे प्यार करता/करती है' या फिर 'मैं उसे दुखी नहीं करना चाहती/चाहता'। इस तरह के जवाब इस बात की ओर इशारा करते हैं कि यह रिश्ता पूरी तरह से डर, असुरक्षा व दया पर कायम है। लेकिन जब रिश्तों में बहुत सारे 'अगर−मगर', 'लेकिन' व 'और' आने लगें तो इसका मतलब है कि जल्दी या फिर देर से ही सही इस रिश्ते का अंत निश्चित है।
इसे भी पढ़ें:- किसी के प्यार में पड़ने से पहले समझ लें उसकी ये 5 बातें
टॉप स्टोरीज़
अपनी पसंद चुनें
सबसे पहले किसी ऐसे इंसान का चुनाव करें जिससे आप अटैज्ड हों। जाहिर है, कोई ऐसा इंसान जिसे आप ठीक से जानते नहीं और ना ही उससे आपको लगाव है, का चुनाव करना ठीक नहीं होगा। लेकिन जब हब हम 'अटैज्ड' शब्द का प्रयोग करते हैं तो इसका मतलब यह नहीं कि आप उस इंसान को उसके रूप-रंग की वजह से पसंद करते हैं बल्कि इससे तात्पर्य है कि वह इंसान भी आपमें उतनी है रुची व प्रेम रखता है। ध्यान रखें सौंदर्य केवल रंग-रूप मात्र नहीं होता। रूप से अलग उस इंसान का ईमानदार, अच्छे स्वभाव व चरित्र का होना कहीं ज्यादा जरूरी होता है।
बातचीत का स्तर
जब आप अपने साथी से बात करें तो ध्यान दें कि उसका और आपका स्तर समान है या नहीं? या आपकी किसी बात का जवाब देने में उसे कितना समय लगता है? क्या आप उसके साथ बोर हो जाते हैं? या फिर उसका मजाक आपको पसंद नहीं है? क्या वह आपकी तुलना में बहुत धीरे बोलत/बोलती है? जब आप बोलते हैं तो क्या वह पूरी तरह आपकी बात समझता है? क्या आप वास्तव में उससे सभी तरह की बातें कर सकती हैं? आदि।
रुचियों में समानता
एक बेहतर साथी के चुनाव के लिए आप दोनों में ऐसा कुछ जरूर होना चाहिए जो समान हो। नहीं तो न आपके पास बात करने के लिए कुछ होगा और न ही मिलकर अच्छा समय बिता पाएंगे। यदि आप ऐसे में साथ रह भी लेते हों तो यमय बीतने के साथ स्थिति और भी खराब होती जाएगी। ऐसे में शारीरिक संबंध भी आपको काफी दूर ले जा सकते हैं। जब दो व्यक्तियों की रूचियां ना मिलती हों तो ऐसे में हमेशा किसी एक को दूसरे के लिए अपनी इच्छाओं की बलि देनी पड़ती है। या फिर आप पूरी तरह से अलग जिंदगी जिएंगे।
इसे भी पढ़ें:- रिश्तों में तनाव सिर्फ गलतफहमी ही नहीं, बढ़ाती हैं ये 5 बीमारियां
सम्मान और विश्वास
किसी भी रिश्ते में सम्मान और विश्वास आत्मा की तरह होते हैं। इसलिए सुनिश्चित कर लें कि आप दोनों एक दूसरे का सम्मान करते हैं। इसके कई तरीके हैं, रोजमर्रा की कई छोटी-छोटी बातें आपको इस बात का अहसास करा सकती हैं की वह इंसान आपका सम्मान करता है और आप पर यकीन करता है।
बिताएं साथ समय
एक-दूसरे को ठीक प्रकार से समझने के लिए साथ समय बिताएं। जब तक आप दोनों एक साथ समय नहीं बिताएंगे, आप एक दूसरे के बारे में ठीक से नहीं जान पाएंगे। इसलिए डेट पर जाएं और अपने साथी को अलग-अलग जगह लेकर जाएं। इससे आपको उसकी आदतों और व्यवहार के बारे में सही जानकारी हो सकेगी।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Articles On Relationship Tips in Hindi