अरहर, मूंग, मसूर या उड़द कौन सी दाल है आपके लिए सबसे ज्यादा हेल्दी, जानें किसे खाने से मिलता है ज्यादा फायदा

दाल हमारी डाइट का एक अभिन्न हिस्सा है, जो न सिर्फ हमारे शरीर में पौष्टिक तत्वों की आपूर्ति करती हैं बल्कि हमें तंदरुस्त भी बनाती हैं।   
  • SHARE
  • FOLLOW
अरहर, मूंग, मसूर या उड़द कौन सी दाल है आपके लिए सबसे ज्यादा हेल्दी, जानें किसे खाने से मिलता है ज्यादा फायदा

दाल हमारी डाइट का यूं कहें कि हमारी थाली का एक अभिन्न हिस्सा है। दाल न सिर्फ हमारे शरीर में जरूरी विटामिन और मिनरल की आपूर्ति करती है बल्कि हमें तंदरुस्त बनाए रखने में भी मदद करती है। यूं तो दाल कई तरह की होती हैं लेकिन उनमें से केवल हमें कुछ ही पसंद आती हैं। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं लेकिन इस बात को ध्यान में रखना चाहिए की सभी दाल हमारे लिए फायदेमंद हैं। इस लेख में हम आपको ऐसी 5 दालों के बारे में बता रहे हैं, जिनके अनूठे फायदे हैं। तो आइए जानते हैं कौन सी दाल है आपके लिए ज्यादा फायदेमंद।  

arhar

अरहर

दालों की इतनी सारी वैरायटी में अगर हम अरहर की दाल को लोगों की सबसे पसंदीदा दाल न कहें तो ये बात किसी को हजम नहीं होगी। अरहर की दाल को 'दालों की रानी' की उपाद्धि दी जाए तो ये कहना गलत नहीं होगा। अरहर की दाल का सेवन न केवल आपके शरीर को तंदरुस्त बनाए रखने में मदद करता है बल्कि हमें जरूरी विटामिन और मिनरल्स की भी आपूर्ति करती है। अरहर की दाल में प्रोटीन , पोटेशियम, सोडियम , विटामिन ए , बी 12 , कार्बोहाइड्रेट जैसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं।

अरहर की दल के दो अनूठे फायदे

  • अरहर की कच्ची दाल को पानी में पीसकर पिलाने से भांग का नशा उतारने में मदद मिलती है। 
  • शरीर के किसी भी अंग पर लगा घाव अगर नहीं सूख रहा हो तो अरहर की दाल के पत्तो को पीसकर घाव पर लगा लें। ऐसा करने से घाव को सूखाने में मदद मिलती है।  

इसे भी पढे़ंः रोजाना दाल खाने के 20 अद्भुत फायदे- प्रोटीन का पावर हाउस कही जाती हैं ये 5 दालें, शरीर को मिलते हैं कई लाभ

मूंग की दाल 

मूंग की पीली दाल को धुलि हुई मूंग दाल के नाम से भी जाना जाता है। मूंग दाल खाने में काफी हल्की होती है और इसे आपको पचाना बहुत ही ज्यादा आसान होता है। आपने गौर किया होगा कि बीमार लोगों या  मरीजों को खाने में मूंग दाल की खिचड़ी खाने की सलाह दी जाती है। ये न सिर्फ आपके पाचन को दुरुस्त बनाती है बल्कि आपके पेट को भी हल्का रखती है। 

मूंग की दाल के अनूठे फायदे

  • मूंग की दाल का सेवन गर्भवती महिलाओं में फाइबर, आयरन और प्रोटीन की मात्रा को बढ़ाने में मदद करता है। 
  • मूंग की दाल का सेवन शरीर में जमा एक्स्ट्रा कोलेस्ट्रॉल को कम करने में भी मदद करता है।

chana

चने की दाल

चने की दाल में फाइबर और प्रोटीन की प्रचुर मात्रा पाई जाती है। चने की दाल आपके शरीर को तंदरुस्त बनाएं रखने के साथ-साथ पर्याप्त ऊर्जा प्रदान करने में मदद करती है। चने की दाल का सेवन युवाओं के लिए अधिक फायदेमंद माना जाता है क्योंकि ये शरीर में प्रोटीन की कमी को दूर करने में बहुत उपयोगी है। 

चने की दाल के अनूठे फायदे

  • चने की दाल का सेवन डायबिटीज और ह्रदय रोगियों के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है क्योंकि इसमें कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बहुत कम पाई जाती है। 
  • चने की दाल का सेवन एनिमिया , पीलिया , कब्ज जैसी परेशानी से जूझ रहे लोगों के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है।

इसे भी पढे़ंः  लो कैलोरी और 90 % पानी से भरपूर खरबूजा गर्मियों में रखेगा पेट को ठंडा और आपको हाइड्रेट, जानें 5 जबरदस्त फायदे

मसूर दाल

लाल रंग की मसूर दाल फाइबर और प्रोटीन के खजाने से कम नहीं है। मसूर दाल का सेवन पेट और पाचन संबंधी सभी रोगों को दूर करने में मदद करता है। मसूर की दाल पेट संबंधी परेशानियों से भी राहत दिलाने में मदद करती है। 

मसूर की दाल के अनूठे फायदे

  • मसूर की दाल का सूप बना कर पीने से गले और आंत के रोगो को दूर करने में मदद करती है।
  • जिन लोगों में खून की कमी होती है उन्हें मसूर की दाल पीनी चाहिए क्योंकि ये शरीर में खून की कमी को पूरा करने का काम करती है। 

उड़द दाल

अरहर की दाल के बाद जिस दाल को लोग सबसे ज्यादा खाना पसंद करते हैं उसे उड़द दाल के नाम से जाना जाता है। इस दाल को लोगों की दूसरी सबसे ज्यादा पसंदीदा दाल के रूप में भी जाना जाता है। उड़द दाल न सिर्फ स्वाद में बल्कि कई पौष्टिक गुणों से भी भरपूर होती है। 

उड़द की दाल के अनूठे फायदे

  • उड़द दाल में आयरन की अच्छी मात्रा पाई जाती है, जिसके सेवन से न पेशाब में जलन और अन्य समस्याएं दूर हो जाती हैं। शरीर में आयरन की मात्रा बढ़ाने के लिए भी इस दाल का सेवन किया जाता है।
  • चेहरे पर निखार लाने के लिए उड़द की दाल की खीर का सेवन भी किया जा सकता है।   

Read More Article On Healthy Diet In Hindi 

Read Next

कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचना है, तो मीट को ग्रिल करते समय इन जरूरी बातों का रखें ध्यान

Disclaimer