
कहते हैं कि रिश्ते जोड़ना बहुत आसान है, मगर उसे निभाना मुश्किल होता है। ये बात शत-प्रतिशत सही है। प्यार तो इंसान को यूं ही हो जाता है मगर रिलेशनशिप को यूं ही नहीं चलाया जा सकता है। रिलेशनशिप को मेनटेन रखने के लिए आपको समय देना होता है, थोड़े प्रयास करने पड़ते हैं और कई बार अपनी गलती के बावजूद झुकना भी पड़ता है। लंबे समय तक रिश्ते की ताजगी बनाए रखने का मूलमंत्र यही है कि रिश्ते में कभी भी बोरियत नहीं आने देना चाहिए। अक्सर लोग रिलेशनशिप में कुछ ऐसी गलतियां करते हैं, जिसके कारण थोड़े समय में ही पार्टनर्स एक दूसरे सो बेर हो जाते हैं या टॉलरेट करते रहते हैं। इन गलतियों को करने से बचा जाए, तो रिलेशनशिप लंबे समय तक हेल्दी रह सकता है। आइए आपको बताते हैं ऐसी ही 5 गलतियां।
केयर करें कंट्रोल नहीं
कुछ पार्टनर केयरिंग होते हैं और कुछ आपको कंट्रोल करना चाहते हैं। दोनों में बहुत थोड़ा अंतर होता है। इसलिए आपको अपने पार्टनर की केयर करनी चाहिए लेकिन उन्हें कंट्रोल करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। केयर का अर्थ है कि आप उनकी चिंता करते हैं और उनके लिए फिक्रमंद रहते हैं। मगर कंट्रोल का अर्थ है कि आप उनके फैसलों और आदतों को अपने हिसाब से बदलना चाहते हैं। ऐसा अक्सर शक के कारण होता है। इसलिए केयर और कंट्रोल का अंतर समझना जरूरी है, ताकि लंबे समय में आपको या आपके पार्टनर को रिश्ता बोझ जैसा न लगे।
इसे भी पढ़ें: शादी के बाद पति-पत्नी के खुशहाल जीवन के लिए जरूरी हैं ये 5 बातें, झगड़ों और तनाव का नहीं रहेगा झंझट
तारीफ न करना बड़ी भूल है
प्यार होना और प्यार जताना दो अलग चीजें हैं। रिश्ता बनाए रखने के लिए प्यार होना जरूरी है, मगर रिश्ते की ताजगी बनाए रखने के लिए प्यार जताना जरूरी है। कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो अपने पार्टनर को बहुत चाहते हैं लेकिन उन्हें प्यार जताना नहीं आता है। अगर आप प्यार को एक्सप्रेस करते हैं, तो इससे आपके रिश्ते में नयापन आता है। प्यार को एक्सप्रेस करने के तरीके बहुत आसान हैं, जैसे- पार्टनर को गले लगाना, चूम लेना, साथ चलते हुए हाथ पकड़ लेना, सरप्राइज गिफ्ट देना, प्यार से बांहों में भर लेना और उनके काम में मदद करना आदि।
बेवजह की अपेक्षाओं से बचें
गैर जरूरी अपेक्षाएं मतलब बिना सिर-पैर की एक्सपेक्टेशन। आप किसी के साथ प्यार के रिश्ते में हैं, तो आपको उसकी इच्छाओं, अनिच्छाओं और भावनाओं का सम्मान करना चाहिए। अगर आप अपने पार्टनर से बहुत ज्यादा और गैर जरूरी अपेक्षाएं रखते हैं, तो ये गलत है। पार्टनर से बात करते समय आपको "चाहिए" शब्द के गलत इस्तेमाल से बचना चाहिए। जैसे- "तुम्हें मेरे लिए टाइम निकालना चाहिए", "तुम्हें इतनी देर तक घर से बाहर नहीं रहना चाहिए", "तुम्हारा फोन बिजी नहीं जाना चाहिए"... आदि। कुल मिलाकर आप अपने पार्टनर से रिक्वेस्ट कर सकते हैं लेकिन अपेक्षा नहीं कर सकते हैं।
गुस्से में कभी न कहें कड़वी बात
दुनिया में कोई भी इंसान परफेक्ट नहीं होता है। कमी सबमें होती है। इसलिए कभी भी जब आपके रिश्ते में छोटी-मोटी बहस या झगड़े की स्थिति आए तो इसे शांति के साथ मिल-बैठकर सुलझाएं, न कि गुस्से में पार्टनर को गलत या अनर्गल बातें कहें। गुस्से में कही हुई कड़वी बात आपके रिश्ते को खराब कर सकती है। इसलिए अगर कभी ऐसा हो कि आपको बहुत ज्यादा गुस्सा आ रहा है, तो उठकर थोड़ी देर के लिए अलग चले जाएं, मगर कुछ भला-बुरा न कहें।
इसे भी पढ़ें: पार्टनर की कोई बात बुरी लगे तो इन 5 तरीकों से बताएं और समझाएं उन्हें , ताकि रिश्ते में न आए कोई दरार
पार्टनर की निजी भावनाओं का सम्मान करें
हर किसी के जीवन में कुछ न कुछ ऐसी चीजें होती हैं, जिसे वो अपने सिवा किसी से नहीं शेयर करना चाहता है या उसके बारे में बात नहीं करना चाहता है। इसे दूसरे शब्दों में 'पर्सनल स्पेस' कह सकते हैं। तो कुल मिलाकर अपने पार्टनर के पर्सनल स्पेस का ख्याल रखें और वेवजह उसमें दखल न दें, वर्ना रिशअते पर बुरा असर पड़ना लाजमी है।
Read More Articles on Marriage in Hindi