
शादी के बाद हर हसबैंड-वाइफ को इन 5 बातों का ध्यान रखना चाहिए, जिससे उनके बीच कभी भी झगड़े, तनाव या मनमुटाव की स्थिति न हो और जीवन खशुहाल रहे।
शादी के बाद व्यक्ति के जीवन में बहुत कुछ बदल जाता है। आमतौर पर शादी के शुरुआती दिनों में पति-पत्नी एक दूसरे के साथ को एंजॉय करते हैं और खुश रहते हैं। लेकिन जैसे-जैसे वक्त गुजरता जाता है और जिम्मेदारियां बढ़ती जाती हैं, व्यक्ति को रोजमर्रा के जीवन में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। स्वछंद स्वभाव वाले लोगों को बंधन महसूस होने लगता है। ऐसे में छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा, मन-मुटाव या तनाव अक्सर शादी-शुदा लोगों के जीवन का हिस्सा मान लिया जाता है। मगर ऐसा नहीं है कि आपको शादी के बाद इन स्थितियों का सामना करना ही पड़ेगा। अगर आप शुरुआत से ही कुछ बातों का ध्यान रखें तो शादी के बाद जीवनभर अपने पति या पत्नी के साथ खुशहाल जीवन जी सकते हैं। आइए आपको बताते हैं हैप्पी मैरीड लाइफ के 5 जरूरी नियम।
हर रोज बातचीत का समय निकालें
कम्यूनिकेशन यानी संवाद किसी भी रिश्ते को जीवंत रखने के लिए बहुत जरूरी है। आजकल के समय में पति-पत्नी के रिश्ते बिगड़ने की सबसे बड़ी वजह यह है कि उनके पास आपस में बात करने के लिए या तो समय नहीं है या दूसरे कारणों से वो आपस में बात नहीं करते हैं। ये रिश्ते कि लिए बहुत गलत है। आपको हर दिन अपने पार्टनर के साथ थोड़ा समय बातचीत के लिए जरूर निकालना चाहिए। इस दौरान आप उनसे उनके दिनभर के काम, हालचाल, रिश्तेदारों की बातें, घर की जरूरतों आदि विषयों पर बात कर सकते हैं। बात करने से आपसी सहमति बनती है और एक-दूसरे की पसंद-नापसंद की समझ बढ़ती है, जिससे रिश्ते को निभाने में मदद मिलती है।
इसे भी पढ़ें: पार्टनर की कोई बात बुरी लगे तो इन 5 तरीकों से बताएं और समझाएं उन्हें , ताकि रिश्ते में न आए कोई दरार
तारीफ करें और क्वालिटी टाइम बिताएं
रोजमर्रा के कामों में कई बार लोग इतने व्यस्त हो जाते हैं कि उनके पास अपने लाइफ पार्टनर के लिए समय नहीं होता है। आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए। अपने पार्टनर के लिए हमेशा समय निकालें और उनके साथ क्वालिटी टाइम बिताएं। हमेशा अपने पार्टनर की तारीफ करें और उन्हें अपने बॉडी लैंग्वेज से बताएं कि आप उन्हें कितना प्यार करते हैं। कुछ लोगों की आदत होती है कि वो प्यार तो करते हैं, मगर उसे एक्सप्रेस करना नहीं जानते हैं। इसलिए आपको ये चीज सीखनी पड़ेगी और आदत में शामिल करनी पड़ेगी। पार्टनर को गले लगाना (हग करना), चूमना (किस करना), बाहों में भरना, चलते समय हाथ पकड़ लेना, सरप्राइज गिफ्ट देना आदि आपके प्यार को जताने के अलग-अलग तरीके हैं।
घर के कामों को बांटकर करें
इस बात से शायद कम लोग सहमत होंगे क्योंकि भारतीय समाज में पुरुष और महिला के कार्यों को अलग-अलग विभाजित कर दिया गया है। मगर इसकी कोई तय लकीर नहीं है कि कोई काम पुरुष ही करेगा या महिला ही करेगी। इसलिए घर के सभी कामों को आपस में बांटकर करना चाहिए और जरूरत पड़ने पर अकेले भी करना चाहिए। आजकल जिन परिवारों में हसबैंड-वाइफ दोनों वर्किंग हैं, उनमें तो ये एक जरूरी शर्त है, अन्यथा रिश्ता थोड़े समय बाद बिगड़ने लगता है।
कोई समस्या हो, तो टालें नहीं
हर घर में छोटी-मोटी परेशानियां और समस्याएं लगी रहती हैं और कभी-कभार पार्टनर से या परिवार के अन्य सदस्यों से झगड़े-बहस आदि भी होती रहती हैं। मगर अगर आप अपनी जिंदगी को खुशहाल रखना चाहते हैं, तो इस बात का ध्यान रखें कि झगड़ों या समस्याओं को टालें नहीं, ताकि एक ही मुद्दे पर बार-बार बहस या झगड़ा न हो। आपके या घर के अन्य सदस्यों के साथ आपके पार्टनर का जो भी इश्यू सामने आता है, उसे इसी समय निपटाएं, ताकि बाद में उस समस्या की जड़ रह न जाए।
इसे भी पढ़ें: शादी के बाद अंजाने में लोग करते हैं ये 5 गलतियां, जिससे मजबूत होने के बजाय खराब होता है पार्टनर से रिश्ता
सेक्शुअल रिलेशन अच्छा रखें
लाइफ में सक्सेस के पीछे भागना या बहुत ज्यादा पैसा कमाना उतना जरूरी नहीं है, जितना की आपके वर्तमान समय को जीना है। इसलिए बहुत अधिक भागदौड़ के चक्कर में अपने संबंध को खराब करना कोई बुद्धिमानी नहीं है। पति-पत्नी को आपस में कनेक्ट करने के लिए और उनके प्रेम को बढ़ाने में सेक्शुअल रिलेशनशिप की बड़ी भूमिका होती है। इसलिए अपने सेक्शुअल रिलेशन को हेल्दी रखें इसके लिए नए-नए रोमांचक तरीके खोजते रहें। ये आपके जीवन में खुशियां भरने के अलावा आपकी सेहत और इम्यूनिटी के लिए भी बहुत अच्छा होगा, क्योंकि अच्छी सेक्शुअल लाइफ से आपका तनाव कम होता है और आपसी लगाव बढ़ता है।
Read More Articles on Marriage in Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।