क्या कभी आपके साथ ऐसा होता है कि बिना किसी के बोले ही आवाजें सुनाई देती हैं? या कान में कभी-कभी सीटी जैसी बजती सुनाई देती है? अगर हां, तो इसे नजरअंदाज न करें क्योंकि ये 'टिनिटस' हो सकता है। टिनिटस को लोग आमतौर पर बड़ी समस्या नहीं मानते हैं क्योंकि उन्हें लगता है बिना वजह आवाजें सुनना उनका भ्रम हो सकता है। मगर कई बार ये खतरनाक हो सकता है क्योंकि इससे आपका ध्यान भटक जाता है।
क्या है टिनिटस समस्या
टिनिटस को आम भाषा में 'कान बजना' भी कहते हैं। कई लोगों को टिनिटस होने पर फुंकार, सीटी, या भिनभिनाने की आवाज सुनाई देती है, तो कुछ लोगों को किसी व्यक्ति की आवाज सुनाई देती है। टिनिटस एक न्यूरोलॉजिकल समस्या है। आमतौर पर तनाव लेने, नींद पूरी न होने, डिप्रेशन, जुकाम आदि के कारण ये समस्या होती है। इसके अलावा मोबाइल को कान से लगाकर ज्यादा देर तक बात करने या हेडफोन पर तेज आवाज में गाना सुनने वालों में भी ये समस्या हो सकती है। इन अजीबो-गरीब कारणों से भी हो सकता है टिनिटस-
इसे भी पढ़ें:- जानें क्यों होती है पित्त की पथरी और किन आहारों से करना चाहिए परहेज
टॉप स्टोरीज़
कानों में वैक्स
टिनिटस यानी कान बजने की समस्या कानों में वैक्स के कारण भी हो सकती है। जब आप डॉक्टर के पास टिनिटस की समस्या लेकर जाते हैं, तो सबसे पहले वो आपके कान का वैक्स जांचते हैं।
दवाओं के कारण
कुछ दवाएं ऐसी हैं, जिनका असर आपके कानों पर भी पड़ता है। एस्प्रिन, कुछ एंटीबायोटिक्स और डिप्रेशन की दवाओं के ओवरडोज के कारण टिनिटस की समस्या हो सकती है। इसके अलावा कीमोथेरेपी की दवाओं का असर भी आपके कान पर पड़ता है।
दांतों की समस्या होने पर
आपको जानकर हैरानी होगी कि अगर आपके दांतों में कोई समस्या के कारण भी टिनिटस हो सकता है। दरअसल कान और दिमाग को जोड़ने वाली कुछ नर्व्स का संबंध आपके जबड़े से भी होता है इसलिए दांत में दर्द या कोई विकार होने पर आपको बिना कारण आवाजें सुनाई दे सकती हैं।
सिर की चोट के कारण
कई बार सिर की चोट के कारण भी टिनिटस की समस्या हो जाती है। एक्सीडेंट या किसी घटना के कारण अगर आपके सिर पर चोट लग जाए, तो कभी-कभार आपको कान बजने की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल हमारे शरीर के सभी अंगों का मस्तिष्क से सीधा जुड़ाव होता है। ऐसे में किसी बायोमैकेनिकल समस्या के कारण ऐसा हो सकता है।
इसे भी पढ़ें:- कैसे पहचानें कि आपका बुखार डेंगू है या चिकनगुनिया? जानें लक्षण
बीमारियों के कारण
कुछ बीमारियों के कारण भी टिनिटस की समस्या हो सकती है जैसे- मीनियर्स डिजीज, जुकाम, साइनस आदि के कारण भी कान बजने की समस्या हो सकती है। मीनियर्स डिजीज में कानों के अंदरूनी हिस्से में तरल पदार्थ भर जाता है, जिससे ऐसी समस्या हो सकती है। इसके अलावा हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज के कारण भी कान बजने की समस्या हो सकती है।
टिनिटस का इलाज
टिनिटस के लिए एफडीए से प्रमाणित कोई दवा नहीं है इसलिए इसका इलाज दवाओं से नहीं किया जा सकता है, बल्कि इसके इलाज के लिए उन कारणों का पता लगाना जरूरी होता है, जिसके कारण आपको टिनिटस की समस्या हो रही है। इसी के आधार पर टिनिटस की समस्या को खत्म किया जा सकता है।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Articles On Other Diseases in Hindi