ये 5 संकेत बताते हैं कि आपके रिश्ते को चाहिए थोड़ा ब्रेक, ताकि बना रहे रोमांच

कई बार रिश्तों में एक ऐसा समय भी आता है, जब रिश्ते को थोड़ा ब्रेक की जरूरत होती है। रिश्तों में ऐसा ब्रेक, ब्रेकअप से थोड़ा अलग होता है यानी ब्रेक के दौरान आप कुछ समय के लिए पार्टनर को अकेला छोड़ देते हैं, ताकि उन्हें आपकी इंपॉर्टेंस का एहसास हो सके।
  • SHARE
  • FOLLOW
ये 5 संकेत बताते हैं कि आपके रिश्ते को चाहिए थोड़ा ब्रेक, ताकि बना रहे रोमांच

कई बार रिश्तों में एक ऐसा समय भी आता है, जब रिश्ते को थोड़ा ब्रेक की जरूरत होती है। रिश्तों में ऐसा ब्रेक, ब्रेकअप से थोड़ा अलग होता है यानी ब्रेक के दौरान आप कुछ समय के लिए पार्टनर को अकेला छोड़ देते हैं, ताकि उन्हें आपकी इंपॉर्टेंस का एहसास हो सके और रिश्तों में फिर से ताजगी आ सके। हालांकि ब्रेक ज्यादातर वही लोग ले पाते हैं, जिनका प्यार सच्चा होता है और जो वाकई रिश्ते की अहमियत समझते हैं। रिश्तों में ब्रेक की जरूरत तब पड़ती है जब पार्टनर्स को एक-दूसरे से कोई परेशानी हो, मगर इतनी बड़ी नहीं कि ब्रेकअप किया जाए। ऐसे कुछ संकेत हैं, जो बताते हैं कि आपके रिश्ते को एक छोटे से ब्रेक की जरूरत है।

एक-दूसरे से बोरियत

प्यार का अहसास चाहे कितना भी रूमानी क्यों ना हो लेकिन वक्त के साथ घटने लगता है। आप अपने पार्टनर के साथ बोर होने जैसा महसूस करने लगते है। रिलेशनशिप में हम एक दूसरे को इतनी अच्छी तरह से जान जानते है। रिश्तों के बीच का नयापन और दिलचस्प जैसा कुछ नहीं बचता है , जो कई बार रिश्तों को खत्म होने की कगार पर पंहुचा देता है। कभी  कभी छोटी सी बातों पर झगड़ा हो जाता है।

इसे भी पढ़ें:- ऑनलाइन डेटिंग में आप क्यों हो जाते हैं हमेशा रिजेक्ट? हो सकते हैं ये 4 कारण

बढ़ जाएं गलतफहमियां

अगर आप दोनों के बीच गलतफहमियां बढ़ गई हैं, तो रिश्ते में थोड़ा ब्रेक ले लें। रिश्तों के टूटने की शुरुआत गलतफहमियों से होती है। अक्सर ये छोटी-छोटी गलतफहमियां बहुत सी कड़वाहट अपने आप में समेट लाती हैं। और जब एक लम्बा अरसा बीत जाता है तो ये नफरत और चिढ़ने का रूप ले लेती है। कई बार ये गलतफहमियां ही होती हैं जिनकी वज़ह से आपका साथी आपके और अपने रिश्ते दोनो के प्रति सहानुभूति खो देता है, और रिश्ते को एक बोझ की तरह मानता है। इसलिए गलतफहमियों के बावजूद रिश्ते में न बने रहें बल्कि थोड़ा ब्रेक लें।

बात-बात पर झगड़ना

अगर आपके पार्टनर आपसे छोटी-छोटी बातों में झगड़ते हैं और ताने मारते हैं, तो समझें कि आपके रिश्ते में दरार आनी शुरू हो गई है। बेवजह हर बात पर गुस्सा इंसान को तभी आता है जब वो सामने वाले से चिढ़ने लगता है। इसलिए अगर आप दोनों का बात-बात पर झगड़ा होने लगा है, तो रिश्ते में थोड़ा ब्रेक लें और यह पता लगाने की कोशिश करें कि आपके पार्टनर को कौन सी बात बुरी लगी या उन्हें किस बात की परेशानी है।

इसे भी पढ़ें:- अपनी इन 5 आदतों के कारण ज्यादातर लड़के रह जाते हैं सिंगल

लंबी बहस

रिश्‍ते में बहस क्‍यों होती है, इसके कारण का पता लगाएं और उसको दूर करने की कोशिश करें। सबसे पहले यह जानें कि बहस दो लोगों में होती है और अगर एक बहस कर रहा है तो दूसरे को चुप हो जाना चाहिए। हर बात पर तर्क-वितर्क और बहस न करें। कभी-कभी बातें सुनना भी अच्छा रहता है। साथ ही एक-दूसरे की कमजोरी का मजाक न उड़ाए और न ही बहस में ऐसी बातों को तूल दें। एक-दूसरे पर गलत आरोप लगाने से बचें। अगर बहस लंबी हो जाए या सामने वाला आपकी बातें न माने, तो उसे कुछ समय या दिनों के लिए अकेला छोड़ दें।

भरोसा कम हो जाए

जब आप एक-दूसरे से किए गए वादों पर अमल नहीं कर पाते और एक-दूसरे से भरोसा आपका उठ जाता है तो समझ जाएं कि आपके रिश्ते में ब्रेक लेने का समय आ गया है।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles On Relationship Tips in Hindi

Read Next

Disclaimer