शिशु के शरीर पर हैं ज्यादा बाल तो इन 5 दर्दरहित तरीकों से हटाएं इन्हें

कई बार शिशु के जन्म के बाद उसके शरीर पर ढेर सारे रोएं या बाल होते हैं, जो देखने में खराब लगते हैं। अगर बचपन में ही इन बालों को नहीं हटाया जाए, तो ये बच्चे की सुंदरता को प्रभावित करते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
शिशु के शरीर पर हैं ज्यादा बाल तो इन 5 दर्दरहित तरीकों से हटाएं इन्हें


कई बार शिशु के जन्म के बाद उसके शरीर पर ढेर सारे रोएं या बाल होते हैं, जो देखने में खराब लगते हैं। अगर बचपन में ही इन बालों को नहीं हटाया जाए, तो ये बच्चे की सुंदरता को प्रभावित करते हैं। शरीर में ज्यादा बाल होने का कारण अनुवांशिक होता है इसलिए इसे प्राकृतिक तरीकों से हटाना ही बेहतर होता है। शिशु की नाजुक त्वचा को रोएं हटाते समय दर्द न महसूस हो, इसके लिए हम आपको बता रहे हैं त्वचा से बाल हटाने के घरेलू नुस्खे।

पारंपरिक तरीका है उबटन

छोटे बच्चों के शरीर से अनचाहे बालों को हटाने के लिए और तमाम स्वास्थ्य लाभों के कारण बहुत पुराने समय से उबटन लगाने की परंपरा है। आमतौर पर आटे का उबटन शिशु के लिए बेहतर होता है। यह भी माना जाता है कि आटे की मालिश से रक्त संचरण को बढ़ावा मिलता है और शरीर से विषैले तत्व निकालने में भी मदद मिलती है। कुछ लोग मानते हैं कि बेसन और हल्दी से बना उबटन या फिर आटे, कच्चे दूध और गुलाब जल का लेप भी रोएं हटाने में मदद करता है।

इसे भी पढ़ें:- 1 साल से छोटे बच्चों को खिलाएं ये 7 आहार, मिलेगा पोषण और शिशु रहेगा स्वस्थ

मसूर की दाल

मसूर की दाल भी त्वचा से बालों को हटाने में बहुत प्रभावी मानी जाती है। इसके लिए रात को 2 चम्मच मसूर की दाल को दूध में भिगा दें। सुबह इसे अच्छी तरह पीसकर शिशु की त्वचा पर उबटन की तरह इस्तेमाल करें और मसाज करें। इसके बाद शिशु को नहला दें। ध्यान दें कि मालिश करते समय इसे शिशु की त्वचा पर बहुत तेज न मलें क्योंकि शिशु की त्वचा बहुत नाजुक होती है।

चिरौंजी का प्रयोग

नवजात शिशु की त्‍वचा से रोएं हटाने के लिए चिरौंजी बहुत ही गुणकारी होता है। एक कप चिरौंजी को रात में सोने से पहले पानी में भिगो दें। सुबह तक चिरौंजी फूल जाएगी, जिसे मिक्‍सर से पीस लें। इसके बाद हल्‍के हाथों से अपने शिशु के शरीर पर लगाएं। प्रतिदिन करने से थोड़े ही दिनों में इसका लाभ दिखने लगेगा।

इसे भी पढ़ें:- शिशु के दांतों में संक्रमण के हैं ये 7 लक्षण, जानें इसका कारण और उपचार

ऑलिव ऑयल

ऑलिव ऑयल नवजात शिशु की त्‍वचा और उनकी हड्डियों को मजबूत बनाने में बहुत ही खास भूमिका अदा करता है, लेकिन इसकी एक और खूबी है। यदि नवजात शिशु को प्रतिदिन सुबह और शाम ऑलिव ऑयल की मालिस की जाए तो चेहरे और शरीर के रोएं को कम किया जा सकता है। यह त्‍वचा की सुंदरता के लिए भी खास है।

गेंहूं और चना

जिन आटों की हम घर में रोटियां बनाकर खाते हैं, उनका प्रयोग नवजात शिशु के शरीर के रोंए हटाने में कर सकते हैं। इसके लिए गेहूं और चने का आटा को बराबर मात्रा में पानी के साथ पेस्‍ट बना लें, इसके बाद उसे शिशु की त्‍वचा पर हल्‍के हाथों से धीरे-धीरे रगड़ें। जन्‍म के एक से चार महीनों के बीच इसका फायदा दिखने लगेगा।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles On Newborn care in Hindi

Read Next

इन प्राकृतिक तरीकों से करें बच्‍चों की देखभाल, दादी-नानी भी करती थी ऐसा

Disclaimer