प्रोस्टेट कैंसर सिर्फ पुरुषों को होता है। इसका कारण यह है कि प्रोस्टेट ग्रंथि सिर्फ पुरुषों में ही पाई जाती है। ये पुरुषों के प्रजनन तंत्र का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है क्योंकि यही ग्रंथि स्पर्म को तरल बनाने वाला पदार्थ बनाती है। प्रोस्टेट ग्रंथि अंडकोष के पास होती है। भारत में पुरुषों को होने वाले कैंसरों में प्रोस्टेट कैंसर लोगों की मौत का एक बड़ा कारण है। शुरुआत में प्रोस्टेट कैंसर के लक्षण बिल्कुल सामान्य होते हैं, इसलिए लोग इन्हें नजरअंदाज कर देते हैं। दरअसल प्रोस्टेट कैंसर बहुत धीरे-धीरे फैलना शुरू होता है और शुरुआत में पेशाब से संबंधित कुछ समस्याएं ही दिखती हैं।
प्रोस्टेट कैंसर से पेशाब की नली पर असर
प्रोस्टेट ग्रंथि अंडकोष (मूत्राशय) के पास स्थित होती है। प्रोस्टेट कैंसर होने पर व्यक्ति की प्रोस्टेट ग्रंथि बढ़ने लगती है। बढ़ते हुए जब ये ग्रंथि मूत्रनली पर दबाव डालने लगती है, तो कई तरह की समस्याएं शुरू हो जाती हैं। आमतौर पर प्रोस्टेट कैंसर होने पर अंडकोष में दर्द, पेशाब में समस्या आदि संकेत दिखाई देते हैं। हालांकि बढ़ते हुए प्रोस्टेट कैंसर शरीर के दूसरे हिस्सों तक भी पहुंच सकता है, मगर शुरुआत में इससे पेशाब की नली ही प्रभावित होती है।
इसे भी पढ़ें:- पुरुषों में अंडकोष के कैंसर का पता लगा सकती है 'प्रेग्नेंसी टेस्ट किट', जानें कैसे?
टॉप स्टोरीज़
प्रोस्टेट कैंसर के इन लक्षणों को नजरअंदाज न करें पुरुष
प्रोस्टेट कैंसर होने पर पुरुषों को कुछ ऐसे लक्षण दिखाई देते या महसूस होते हैं, जिन्हें सामान्य समझकर वो नजरअंदाज कर देते हैं। इन्हें जान लें-
- पेशाब करने के दौरान दर्द या जलन होना।
- पेशाब करने के दौरान धार बहुत धीरे होना या पेशाब कम निकलना। इसे आप ऐसे भी समझ सकते हैं कि कई बार पेशाब करने के बाद आपको लगता है कि मूत्राशय खाली हो गया, मगर कुछ सेकंड्स के बाद 2-3 बूंद पेशाब और निकल जाना।
- पेशाब करने के बाद भी यह महसूस होना कि अभी आपका मूत्राशय खाली नहीं हुआ है।
- सामान्य से जल्दी-जल्दी पेशाब लगना या रात में उठ-उठ कर कई बार पेशाब जाना।
- अचानक से बहुत तेज पेशाब लगना और टॉयलेट तक पहुंचने से पहले ही कई बार पेशाब छूट जाना।
प्रोस्टेट कैंसर के बहुत ज्यादा बढ़ जाने के संकेत
जरूरी नहीं है कि प्रोस्टेट कैंसर होने पर सिर्फ पेशाब से जुड़ी समस्याएं ही नजर आएं। दरअसल प्रोस्टेट ग्रंथि सबसे पहले पेशाब की नली को प्रभावित करती है, मगर धीरे-धीरे बढ़ते हुए ये शरीर के दूसरे कई अंगों को भी प्रभावित कर सकती है। इन लक्षणों को भी जान लें-
इसे भी पढ़ें:- पुरुषों को 35 की उम्र के बाद जरूर करवानी चाहिए ये 5 जांच
- कमर दर्द, कूल्हों में दर्द या पेट के निचले हिस्से (पेल्विस) में दर्द
- पुरुषों में शारीरिक संबंध के दौरान खड़ापन बनाए रखने में परेशानी या जल्दी स्खलित होने की समस्या
- पेशाब या वीर्य के साथ खून निकलना
- बिना किसी कारण अचानक वजन कम होने लगना और कमजोरी आने लगना
250-350 रुपए में हो जाती है प्रोस्टेट कैंसर की जांच
ऊपर बताए गए किसी लक्षण या एक साथ कई लक्षण के दिखने पर आपको तुरंत डॉक्टर से मिलकर प्रोस्टेट कैंसर की जांच करवानी चाहिए। प्रोस्टेट कैंसर की जांच के लिए खून का सैंपल लिया जाता है और इस जांच का नाम 'PSA Test' (पीएसए टेस्ट) है। PSA का अर्थ है- प्रोस्टेट स्पेसिफिक एंटीजेन (Prostate Specific Antigen)। ये जांच बहुत सस्ती होती है। ज्यादातर शहरों में 250-350 रुपए में ये जांच आसानी से हो जाती है।
Read more articles on Men's Health in Hindi