किराने की दुकान हो या शॉपिंग मॉल ! खरीदारी करते वक्त पहने हैं ग्लव्स तो जानें ये 4 जरूरी बातें, रहेंगे सेफ

अगर आपके मन में ग्लव्स को लेकर किसी प्रकार का भ्रम है तो इस लेख में हम आपको खरीदारी करते वक्त ग्लव्स को लेकर बरती जाने वाली सावधानियां बता रहे हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
किराने की दुकान हो या शॉपिंग मॉल ! खरीदारी करते वक्त पहने हैं ग्लव्स तो जानें ये 4 जरूरी बातें, रहेंगे सेफ

देश-दुनिया में फैली कोरोनोवायरस की दहशत ने लोगों को न सिर्फ घरों में कैद रहने के लिए मजबूर कर दिया है बल्कि शॉपिंग के लिए बाहर निकलते वक्त किन सावधानियों को ध्यान रखा जाए इस बात को भी लेकर भी परेशान कर रहा है। लॉकडाउन के बीच इन दिनों किराने के सामान की खरीदारी को लेकर भी बहुत चिंता है और किराने का सामान खरीदते वक्त ग्लव्स यानी के दस्ताने पहनना आम सा हो गया है। रबड़ के दस्ताने से लेकर बर्तन धोने वाले दस्ताने और तो और पॉलीथिन वाले दस्ताने लोगों को संक्रमण से दूर रखने में मदद करते हैं।  लेकिन क्या आप जानते हैं कि दस्ताने आपको वास्तव में कीटाणुओं से बचाने में मदद कर सकते हैं ? अगर आपके मन में ग्लव्स को लेकर किसी प्रकार का भ्रम है तो इस लेख में हम आपको खरीदारी करते वक्त ग्लव्स को लेकर बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बता रहे हैं। तो आइए जानते हैं कि ग्लव्स से जुड़ी सावधानियां।  

gloves

ग्लव्स से जुड़ी सावधानियां और 4 जरूरी बातें 

कीटाणु फैलाने में हमारी स्किन की तरह होते हैं ग्लव्स 

दस्ताने यानी के ग्लव्स बिल्कुल हमारी त्वचा की तरह होते हैं। अगर आपने दस्ताने पहने हुए हैं और आप किसी दूषित सतह को छूते हैं और फिर उसके बाद किसी और चीज को स्पर्श करते हैं, तो आप नंगे हाथों की तरह ही कीटाणुओं को फैलाने की संभावना रखते हैं। ग्ल्वस और भी ज्यादा हानिकारक होते हैं क्योंकि वायरस के चिपकने वाले गुण विभिन्न सतहों पर अलग-अलग होते हैं। ऐस संभव हो सकता है कि कोरोनोवायरस आपकी त्वचा के मुकाबले लेटेक्स दस्तानों पर ज्यादा अच्छे तरीके से चिपकता हो।  हाथों के साथ अच्छी बात ये है कि आप अपने हाथ को तुरंत धो सकते हैं और कीटाणुओं को मारने का अपना काम कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ेंः PPE किट क्‍या है, ये स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों को कोरोना वायरस से कैसे बचाती है, जानिए इसके बारे में जरूरी बातें

बचाव की गलत भावना पैदा करता है ग्लव्स 

दस्ताने पहनने से लोगों के बीच हाथ धोने का महत्व कम हो सकता है। इन्हें पहनकर एक जगह से दूसरी जगह जाने पर कीटाणुओं और वायरस के फैलने का खतरा बढ़ जाता है। जबकि, अगर आप नंगे हाथ होंगे तो आप अपने काम के बीच में हैंड सैनिटाइज़र की एक छोटी सी बूंद डालकर कीटाणुओं को मार सकते हैं या फिर अच्छे तरीके से हाथ धोने के लिए रुक सकते हैं।

gloves benefits

ज्यादातर लोगों को नहीं पता क्या है ग्लव्स उतारने का सही तरीका

अगर आप अपने ग्लव्स ठीक से नहीं उतार पाते हैं, तो आप न केवल अपने आस-पास बल्की बाकी सब जगह पर कीटाणु फैला रहे हैं। हैरत की बात ये है कि 30 प्रतिशत हेल्थ केयर वर्कर प्रशिक्षित होने के बावजूद गलत तरीके से अपने दस्ताने उतारते हैं।

इसे भी पढ़ेंः धूम्रपान करने वालों में तेजी से फैलता है कोरोना, जानें कौन हैं वे लोग जो बन सकते हैं कोरोना के आसान शिकार

ग्लव्स उतारे का सही तरीका

ग्लव्स को उतारने के लिए आप सबसे पहले उसे अपनी कलाई के पास से पकड़ें और हल्का सा अंदर की तरफ करते हुए अपने हाथ से बाहर की ओर खींचें। ऐसा करने से ग्लव्स उल्टा होकर बड़ी आसानी से निकल जाएगा। उसके बाद उस ग्लव्स को कहीं रखें नहीं बल्कि दूसरे हाथ में पहने हुए ग्लव्स से पकड़े रहें। ठीक ऐसा ही दूसरे ग्लव्स के साथ भी करें। प्रयोग के बाद दोनों ग्लव्स को कूड़ेदान में ठीक से डिस्पोज करें क्योंकि अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो आप न केवल उस जगह को दूषित करेंगे बल्कि वहां आने-जाने वाले हर व्यक्ति को खतरे में डालेंगे। 

सबसे जरूरी बात 

ग्लव्स उतारने के बाद अपने हाथों को धोना न भूलें फिर चाहे आपने उन्हें सही से क्यों न उतारा हो। अगर आप बिना दस्तानों के शॉपिंग करने जा रहे हैं तो ये ठीक है लेकिन इस बात का ध्यान जरूर रखें कि आप अपने हाथ जरूर धोएं। अगर आपने ग्लव्स पहने हैं तो उन्हें उतारें और सही से डिस्पोज करें।

Read more articles on Miscellaneous in Hindi

Read Next

आपकी पाचन क्रिया को मजबूत करने के साथ वजन कम करने में भी मददगार है पानी, जानें इसके अनेक फायदे

Disclaimer