पेट की सभी बीमारियों का नाश करते हैं ये 3 आसान योगासन, रोजाना करें 15 मिनट

इस बात पर ध्यान दिए बिना कि हमारे भोजन विकल्प कितने स्वस्थ हो सकते हैं, हमारे शरीर को जो भी हम खाते हैं उसमें मौजूद पोषक तत्वों को आत्मसात और अवशोषित करना मुश्किल हो जाएगा। अगर आप भी अपना पाचन तंत्र मजबूत और पेट की बीमारियों से छुटकारा पाना चाहते हैं नियमित रूप से ये 3 योगासन करन सकते हैं।  
  • SHARE
  • FOLLOW
पेट की सभी बीमारियों का नाश करते हैं ये 3 आसान योगासन, रोजाना करें 15 मिनट

विशेषज्ञ मानते हैं कि बुरी पाचन सभी बुराइयों की जड़ है। आयुर्वेद के अनुसार, सभी विकारों का मूल कारण खराब पाचन में है। यही कारण है कि यह आवश्यक है कि हमारी पाचन आग मजबूत रहे। ताकि हम जो खाना खाएं वह कुशलता से चयापचय हो। अन्यथा, इस बात पर ध्यान दिए बिना कि हमारे भोजन विकल्प कितने स्वस्थ हो सकते हैं, हमारे शरीर को जो भी हम खाते हैं उसमें मौजूद पोषक तत्वों को आत्मसात और अवशोषित करना मुश्किल हो जाएगा। अगर आप भी अपना पाचन तंत्र मजबूत और पेट की बीमारियों से छुटकारा पाना चाहते हैं नियमित रूप से ये 3 योगासन करन सकते हैं।  

 

कपालभाति 

जब कपालभाती प्राणायाम की होती है तो इसे जीवन की संजीवनी कहा जाता है। कपालभाती प्राणायाम को सबसे कारगर माना जाता है। कपालभाती प्राणायाम को हठयोग में शामिल किया गया है। योग के आसनों में यह सबसे कारगर प्राणायाम माना जाता है। यह तेजी से की जाने वाली एक रोचक प्रक्रिया है। दिमाग आगे के हिस्‍से को कपाल कहते हैं और भाती का अर्थ ज्योति होता है। कपालभाती प्राणायाम करने के सही तरीके और इससे होने वाले फायदों के बारे में हम आपको बताते हैं।  

कपालभाती प्राणायाम करने के लिए सिद्धासन, पद्मासन या वज्रासन में बैठकर सांसों को बाहर छोड़ने की क्रिया करें। सांसों को बाहर छोड़ने या फेंकते समय पेट को अंदर की तरफ धक्का देना है। ध्यान रखें कि सांस लेना नहीं है क्योंकि उक्त क्रिया में सांस अपने आप ही अंदर चली जाती है। कपालभाती प्राणायाम करते समय मूल आधार चक्र पर ध्यान केंद्रित करना होता है। इससे मूल आधार चक्र जाग्रत होकर कुं‍डलिनी शक्ति जागृत होने में मदद मिलती है। कपालभाती प्राणायाम करते समय ऐसा सोचना है कि हमारे शरीर के सारे नकारात्‍मक तत्व शरीर से बाहर जा रहे हैं।  

इसके नियमित अभ्‍यास करने से कब्ज, गैस, एसिडिटी जैसी पेट से संबंधित समस्या भी दूर हो जाती है। यहां तक कि पाइल्‍स और फिशर की समस्‍या भी जड़ से खत्‍म हो जाती है।  

बालासन 

बालासन को कई लोग शिशु आसन भी कहते हैं क्योंकि इस योगासन के अभ्यास में व्यक्ति का आकार छोटे शिशु की तरह हो जाता है। बालासन हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए बहुत फायदेमंद है। ब्लड प्रेशर के मरीजों को कई बार शारीरिक और मानसिक थकावट का एहसास होता है। बालासन के अभ्यास से इस तरह की थकान से आपको राहत मिलती है। इसके अलावा कई बार हाई ब्लड प्रेशर के कारण लोगों को गुस्सा बहुत जल्दी आता है और स्वभाव चिड़चिड़ा हो जाता है। अगर ऐसे में मरीज बालासन का नियमित अभ्यास करता है, तो उसकी ये समस्या भी ठीक हो जाती है। बालासन के अभ्यास से शरीर के सभी विषैले पदार्थ बाहर निकल जाते हैं और शरीर तनावमुक्त हो जाता है।

बालासन को करने के लिए सबसे पहले घुटने के बल जमीन पर बैठ जाएं और शरीर का सारा भार एड़ियों पर डाल दें। अब गहरी सांस भरते हुए आगे की ओर झुकें। ध्यान रहे कि आपका सीना जांघों से छूना चाहिए। फिर अपने माथे से फर्श को छूने की कोशिश करें। कुछ सेकंड तक इस स्थिति में रहने के बाद वापस सामान्‍य अवस्‍था में आ जाएं।

बालासन के नियमित सही तरह से अभ्यास करने से शरीर की मांसपेशियां मजबूत बनती हैं, बाजुओं व शरीर से अतिरिक्त चर्बी दूर होती है और होती है और शरीर स्वस्थ बनता है। बालासन के अभ्यास से कब्ज में भी राहत मिलती है और पीठ के दर्द में आराम मिलता है। इसके अलावा इसके अभ्यास से तंत्रिका तंत्र को भी विश्राम मिलता है। 

इसे भी पढ़ें: शरीर को उर्जा प्रदान करते हैं ये 4 योगासन, आलस्‍य हो जाती है दूर

भुजंगासन 

योग के बहुत फायदे हैं, योग से सकारात्‍मकता तो आती है साथ ही यह बीमारियों को दूर कर आपको निरोग रखता है। योग का फायदा तभी मिलता है जब आप इसे सही तरीके से करते हैं। भुजंगासन एक ऐसा आसन है जिसमें कंधा अधिक मुड़ता है इसलिए इसे बैक बेंडिंग वाला आसन भी बोला जाता है। यह सर्वाइकल की समस्‍या दूर कर कमर को लचीला बनाता है। यह हाथों और पेट के लिए भी फायदेमंद है, पाचन शक्ति बढ़ती है। भुजंगासन नियमित रूप से करने से लंबाई भी बढ़ती है। भुजंगासन करने के लिए दोनों हाथों को बगल में रखें, पेट के बल लेटे हों। अपने सिर को ऊपर की तरफ धीरे-धीरे उठायें, घुटने जमीन पर हों, इस स्थिति में कुछ देर रुकें। अब घुटनों को और ऊपर की तरफ उठाइये और सांस लीजिए। फिर सामान्‍य स्थिति में वापिस आयें।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles On Yoga In Hindi

Read Next

टांगों की मसल्‍स को मजबूत बनाते हैं ये 3 आसान योगासन, सीखें करने का तरीका

Disclaimer