अच्छी तरह से नींद न लेना तनाव और दूसरी बीमारियों को आमंत्रित करना है। व्यक्ति कितना भी कोशिश कर ले वह तनाव को खुद से दूर नहीं कर पाता। नींद में कमी होने की वजह से उसकी व्यक्तिगत और पारिवारिक जीवन प्रभावित होने लगती है। 8 घंटे से कम की नींद लेने का सीधा असर हमारी किडनी पर पड़ता है। कई शोधों में ये साफ हो चुका है कि जब सोने के इस प्राकृतिक चक्र में बाधा आती है, तो किडनी बुरी तरह प्रभावित होती है। इसके साथ ही अक्सर उच्च रक्तचाप, मोटापे और मधुमेह भी इस कमी के लिए जिम्मेदार होते हैं।अगर आजकल आपकी भी नींद खराब हो रही हैं तो इन बताए हुए तरीकों को अपनाएं। ये उपाय आपको अच्छी नींद लाने में मदद करेंगे।
इसे भी पढ़ें : अगर आपके सिर में भी होता है ऐसा दर्द, तो हो गया है ब्रेन स्ट्रोक
- यदि आपको देर से सोने की आदत है तो उसमें सुधार लाइए। क्योंकि आप जितना देर से सोएंगे, नींद पूरी लेने के बावजूद भी आप थके हुए महसूस करेंगे। यहीं नहीं, कोशिश कीजिए कि एक ही समय पर सोएं। छुट्टियों में भी अपने सोने के समय में कोई बदलाव न करें।
- यह देख लें कि जिस कमरे (बेडरूम) में आप नींद ले रहे हैं वहां का वातावरण शांत और सहज है या नहीं। अच्छी नींद के लिए कमरे में अंधेरा होना बहुत ही जरूरी है। किसी भी तरह की आवाज और लाइट आपकी नींद में खलल डाल सकती है।
- कई बार लोगों की आदत होती है कि वह टीवी देखते हुए सोएं। यह सही आदत नहीं है। अगर आपको पर्याप्त नींद लेनी है तो तमाम इलेक्ट्रोनिक सामान को अपने बेडरूम से बाहर रखिए जैसे, टीवी, टेलीफोन, कंप्यूटर, गेमिंग सिस्टम आदि। आपके बेडरूम में जितना शांत वातावरण होगा आपको उतनी ही नींद अच्छी आएगी।
- अगर आप सो रहे हैं तो यह सुनिश्चित कर लीजिए कि आप नशे में तो नहीं हैं। आपने शराब या निकोटीन तो नहीं ले रखी है, क्योंकि यह पदार्थ आपकी नींद में अवरोध पैदा कर सकते हैं। सोने से चार-छह घंटा पहले इन पदार्थोम से दूरी बनाए रखें।
- वैसे कई विशेषज्ञों की राय है कि दिन में झपकी लेना सेहत के लिए फायदेमंद रहता है। लेकिन यही झपकी जरूरत से ज्यादा हो जाए, तो रात की नींद में रुकावट पैदा कर सकती है। रात में जब सोने का वक्त आएगा तो आप सो नहीं पाएंगे।
- यदि आपका शरीर फीट नहीं है तो हो सकता है कि आपको नींद भी कम आए। आप पूरी रात बेचैन रहे। लेकिन यह ध्यान रहे कि सोने से चार घंटा पहले तक कोई भी व्यायाम न करें।
- अगर आप सोने से ठीक पहले मधुर गाने सुनने हैं या कोई धार्मिक किताब पढ़ते हैं तो इससे नींद अच्छी आने की पूरी संभावना है। इससे आपको शांति का आभास होगा।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Articles On Mental Health