Garlic Benefits : लिवर को दुरूस्‍त और ब्‍लड शुगर कंट्रोल करता है लहसुन का अचार, जानें इसके 5 जबरदस्‍त फायदे

Garlic Benefits : स्‍वाद से लेकर सेहत को दुुुुुरूस्‍त रखने में लहसुन के फायदे आपने सुने होंगेेे। लेकिन अगर आप लहसुन खाना पसंद नहीं करते, तो सच मानिए लहसुन का अचार खाकर देंखें। यह स्‍वाद से लकर आपकी सेहत के लिए वरदान समान है।  &nbs

Sheetal Bisht
Written by: Sheetal BishtUpdated at: May 15, 2020 15:20 IST
Garlic Benefits : लिवर को दुरूस्‍त और ब्‍लड शुगर कंट्रोल करता है लहसुन का अचार, जानें इसके 5 जबरदस्‍त फायदे

3rd Edition of HealthCare Heroes Awards 2023

लहसुन हर रसोई में मौजूद होने वाली जरूरी सामाग्रियों में से है। क्‍योंकि इसके बिना खाने को स्‍वादिष्‍ट बनाना थोड़ा मुश्किल है। केवल इतना ही नहीं, लहसुन आपको एक बेहतरीन स्‍वाद देने के साथ-साथ आपके स्‍वास्‍थ्‍य के लिए भी ढेरों फायदे से भरपूर है। सर्दियों में अधितर लोग लहसुन और लहसुन का अचार खाना बेहद पसंद करते हैं। लेकिन अगर आप इनमें से एक नहीं हैं, तो हम आपको सलाह देगें कि आप भी सर्दियों लहसुन व उसके अचार का सेवन करें। लहसुन की तासीर गर्म होने की वजह से बहुत से लोग गर्मियो इसका सेवन नहीं करते या कम करते हैं। लेकिन सर्दियों में आप लहसुन का अचार खा कर इसका भरपूर लाभ उठा सकते हैं। 

लहसुन अचार के फायदे (Health Benefits Of Garlic Pickle or Lehsun Achar)

सर्दियो में लहसुन का अचार खाना आपके स्‍वास्‍थ्‍य के लिए वरदान है। यह आपकी कई बीमारियों को दूर करने में मदद कर सकता है। आइए जानते हैं, लहसुन का अचार किन स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं में फायदेमंद है। 

Garlic_Pickle

इम्यूनिटी बढ़ाने में मददगार 

यदि आप सर्दियों में लहसुन का अचार का सेवन करते हैं, तो यह आपके इन्‍यूनिटी को बढ़ाने में मदद करता है। इससे आप आसानी से सर्दी-जुखाम और बुखार की चपेट में नहीं आते। यदि सर्दी जुखाम से पीडि़त हों, तो लहसुन का अचार से आपके शरीर को गर्मी मिलती है और सर्दी-खांसी जल्‍दी ठीक होती है। आप अदरक लहसुन की चाय बनाकर भी पी सकते हैं, यह एक ऐसी चमत्‍कारीय चाय है, जो एक नहीं, अनेंको फायदों से भरपूर है। गार्लिक टी में बैक्टीरियल और एंटी वायरल गुण हैं, जो मौसमी बीमारियों से बचाने में मददगार हैं। 

Buy Online: Natureland Organics Garlic Pickle PET Bottle, 350 g  & MRP.185.00/- only.

ब्लड शुगर कंट्रोल करे 

ब्‍लड प्रेशर से लेकर ब्‍लड शुगर कंट्रोल करने में लहसुन काफी मददगार है। आप लहसुन का अचार, लहसुन की कच्‍ची कलियां या लहसुन की चाय बनाकर पी सकते हैं। लहसुन के अचार में प्राकृतिक इंसुलिन मौजूद होता है, जो ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद करता है। इसलिए डायबिटीज रोगियों के लिए लहसुन का अचार बेहद फायदेमंद है। 

इसे भी पढें: क्‍या खून के धब्‍बे वाला अंडा खाना सही है? जानें अंडे की सही पहचान कैसे करें

Garlic_Pickle

दिल को दुरूस्‍त रखता है लहसुन का अचार 

लहसुन का अचार आपको दिल संबंधी बीमारियों से दूर रखने में मदद करता है, यह हार्ट अटैक के खतरे को दोगुना कम करने में मददगार है। ल‍हसुन के अचार खाने से ब्‍लड सर्कुलेशन बेहतर रहता है और यह धमनियों में होने वाले ब्‍लॉकेज को ठीक करने में मदद करता है। 

स्‍वस्‍थ लिवर के लिए 

लहसुन का अचार आपको पेट संबंधी बीमारियों से दूर रखने में मदद करता है और पाचन में मददगार होता है। इतना ही नहीं यह आपके लिवर को भी स्‍वस्‍थ रखता है। लहसुन का अचार फैटी लिवर की समस्‍या के उपचार में मददगार है, यह उसे धीरे-धीरे कम कर सकता है। लहसुन का अचार लिवर की क्षमता बढ़ा सकता है और पाचन तंत्र को दुरूस्‍त रखता है। 

इसे भी पढें: थायरॉइड से हैं परेशान तो रोजाना की डाइट में शामिल करें ये 5 फूड्स, कंट्रोल हो जाएगी आपकी बीमारी

जोड़ो का दर्द 

लहसुन का अचार शरीर में या जोड़ो में होने वाले दर्द को दूर करने का रामबाण इलाज है, यह साइटिका, जोड़ो के दर्द और अन्‍य शारीरिक दर्द को कम करने में मदद करता है। लेकिन हमेशा ध्‍यान रखें कि लहसुन के अचार को हमेशा सीमित मात्रा में खाएं। क्‍योंकि अधिक मात्रा में सेवन पेट गर्मी, पेशाब में जलन, उल्टी जैसी समस्याएं पैदा कर सकता है। इसलिए आप एक समय में 2 से 4 लहसुन की कलियां ही खाएं। 

Read More Article On Healthy Diet In Hindi

Disclaimer