बच्चों के लिए खतरनाक हो सकता है शैम्पू से नहाना, पढ़ें पूरी बात

बच्‍चों को संक्रमण से बचाने के लिए उनकी सफाई का विशेष ध्‍यान रखने की जरूरत है, लेकिन उनकी त्‍वचा बहुत ही मुलायम होती है, उनको शैंपू या साबुन कब लगायें, इसके बारे में हम आपको बता रहे हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
बच्चों के लिए खतरनाक हो सकता है शैम्पू से नहाना, पढ़ें पूरी बात

नन्हे मेहमान के घर में आने के बाद माहौल उल्लासमय हो जाता है। लेकिन बच्चे की परवरिश करना उतना आसान नहीं है। खासकर बच्चे की सफाई पर अगर ध्यान न रखा जाये तो उसे रैशेज हो सकते हैं। लेकिन नवजात की त्वचा बहुत ही मुलायम होती है, इसलिए बच्चों को नहलाने वाले साबुन, शैंपू और मालिश के लिए प्रयोग किये जाने वाले तेल पर अधिक ध्यान देने की जरूरत होती है। इस लेख में जानते हैं बच्चों को साबुन और शैंपू से नहलाना कब शुरू करें।

जरूरी है बच्चों की सफाई

बच्चों को मालिश समय पर करना और उनको नहलाना बहुत जरूरी है। लेकिन अगर आप शैंपू या साबुन का प्रयोग करते हैं तो उसमें मौजूद केमिकल बच्चे की त्वहचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं।बच्चे की त्वेचा बहुत नाजुक होती है इसलिए उसके शैम्पून से लेकर मालिश वाले तेल तक का ध्या न रखना जरूरी है। बच्चों को साबुन से नहलाने से पहले एक बार चिकित्सक से सलाह जरूर लीजिए। और उसके निर्देश पर ही बच्चे के लिए सॉफ्ट साबुन और शैंपू का प्रयोग करें।

इसे भी पढ़ें : बच्चों में शुरू से डालें ये 5 आदतें, कभी नहीं होगी दिल की बीमारी

Bathing From Soap and Shampoo in Hindi


नहलाने से पहले

  • बच्चे को नहलाने से पहले ही सारी तैयारी कर लें और पानी हल्का गुनगुना रखें ताकि उसे सर्दी न लग जाये।
  • सप्ताह में हर दिन साबुन और शैम्पू लगाने की जरूरत नहीं है, दो से तीन बार ही इसका प्रयोग करें।
  • जो उतपाद आप प्रयोग कर रही हैं उसकी मैनुफैक्चरिंग डेट आदि अच्छे से देख लें और उसमें पड़े तत्व भी देख लें। सभी निर्देशों को अच्छी तरह पढ़ने के बाद ही इस्तेमाल करें।
  • नहाने से पहले बच्चे की मालिश करें और नहाने के बाद उसकी त्वचा पर मॉइश्चेराइजर लगाना न भूलें। इससे उसे खुजली और जलन नहीं होगी।
  • साबुन के प्रयोग से पहले
  • पहली बार बच्चे को शैम्पू या साबुन से नहलाने वाली हैं और तो इस्ते माल से पहले उसकी त्वचा पर साबुन लगाकर देख लें कि कहीं उसे इससे नुकसान तो नहीं होगा। त्वचा के लाल पड़ने पर या खुजली होने पर उस उत्‍पाद का प्रयोग न करें।
  • छ: महीने से छोटे बच्चे को साबुन की बट्टी से रगड़कर कभी न नहलायें। साबुन को हाथ में लगाकर तब बच्चे के शरीर पर लगायें। इससे उसकी त्वचा पर रगड़ नहीं होगी।
  • सुगंध मुक्त साबुन का प्रयोग करें, जिन साबुनों में महक आती है उनमें केमिकल अधिक होते हैं, उनका प्रयोग करने से बचें।
  • बच्चे की त्वचा को बहुत ज्यादा रगड़ने की आवश्यकता नहीं पड़ती है क्योंकि उनकी त्वचा पर धूल जमा नहीं होती है। आप सिर्फ मालिश करें और नहला दें।

तीन साल की आयु तक बच्चें को बबल्स बाथ न दें, इससे उसे मूत्र मार्ग में संक्रमण होने का खतरा हो सकता है। बच्चे के लिए किसी साबुन या शैंपू का प्रयोग करने से पहले चिकित्सक से सलाह जरूर लें।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles On Parenting In Hindi

Read Next

बच्चों में शुरू से डालें ये 5 आदतें, कभी नहीं होगी दिल की बीमारी

Disclaimer