गर्भावस्था के दौरान आपको सिर्फ पौष्टिक आहार ही नहीं बल्कि आराम करने की भी जरूरत होती है लेकिन ज्यादा आराम आपको नुकसान भी पहुंचा सकता है। ऐसे में आपको थोड़ी कसरत करने की भी जरूरत है लेकिन प्रेग्नेंसी के दौरान आपके लिए कौन सी कसरत फायदेमंद होती है यह जानना बेहद जरूरी है। वहीं यह जानकारी होना भी जरूरी हो कि कौन सी कसरत आपको नुकसान पहुंचा सकती है या फिर किन परिस्थितियों में आपको कसरत नहीं करनी चाहिए?
हेल्दी बच्चे के लिए अपनाएं ये हेल्दी प्रेग्नेंसी टिप्स
कौन सी एक्सरसाइज़ है जरूरी
अमूमन काफी सारे वर्कआउट प्रेग्नेंसी में फायदेमंद होते हैं। इनमें स्विमिंग, वॉकिंग, इन्डोर साइकलिंग और हल्की एरोबिक्स काफी कारगर होती है। हालांकि यह बेहद जरूरी है कि आप किसी एक्सपर्ट या फिर अपने डॉक्टर से सलाह लें।
इस एक्सरसाइज को न करें
यह जानना बेहद जरूरी है कि आपको कब वर्कआउट नहीं करना चाहिए। अगर आपको दमा, हार्ट प्रॉब्लम या फिर डायबिटीज भी है तो आपको एक्सरसाइज नहीं करनी चाहिए। साथ ही अगर आप प्रेग्नेंसी से जुड़ी समस्याएं जैसे खून बहना, रीकरेंट मिसकैरेज, पिछली प्रेग्नेंसी के दौरान जल्दी लेबर पेन, कमजोर करविक्स से जूझ रही हैं तो आपको एक्सपर्ट्स से सलाह लेनी चाहिए।
ऐसी स्थिति में एक्सरसाइज़ से दूर रहें
अगर आपको एक्सर्साइज करने में किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है तो कोई समस्या नहीं। वहीं यदि आपको चेस्ट पेन, एब्डॉमिनल पेन, पेलविक पेन, सिर दर्द, बेहोशी, सर्दी, बुखार, ब्लीडिंग, उच्च रक्तचाप, हाथों-पैरों और चेहरे पर सूजन, सांस लेने में परेशानी, समेत किसी भी तरह की समस्या हो रही है तो बेहतर होगा कि आप एक्सर्साइज करना तुरंत रोक दें।
प्रसव के बाद
प्रसव या डिलिवरी के बाद आपको एक्सरसाइज करनी चाहिए या नहीं इसके लिए आपको अपने डॉक्टर से सही सलाह लेने की जरूरत है। डिलिवरी के बाद आपको आराम की सख्त जरूरत होती है, वहीं अपने शिशु के पालन-पोषण पर भी ध्यान देना होता है।
नोट- गर्भावस्था में एक्सरसाइज़ करने से एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Article On Sports & Fitness In Hindi