सुबह उठने से लेकर सोने तक कैसा हो आपका डाइट प्लान ताकि आप उम्र भर रहे फिट, पढ़ें हेल्थ चार्ट

उम्र भर फिट और हेल्दी रहने के लिए जरूरी है सही डाइट, जानें कैसी होनी चाहिए आपकी डाइट। 
  • SHARE
  • FOLLOW
सुबह उठने से लेकर सोने तक कैसा हो आपका डाइट प्लान ताकि आप उम्र भर रहे फिट, पढ़ें हेल्थ चार्ट

तेजी से दौड़ती-भागती इस व्यस्त जिंदगी में हर कोई खुद को फिट रखने के लिए क्या-क्या नहीं करता। फिर चाहे वे जिम जाकर एक्सरसाइज करने की बात हो या फिर अच्छी खुराक लेना। लेकिन डाइट की सही जानकारी न हो पाने के कारण बहुत से लोग इस भ्रम का शिकार हो जाते हैं कि वे फिट और हेल्दी है जबकि ऐसा होता नहीं है। मौसम की जरा सी करवट आपको बीमार बना देती है और आपकी सारी फिटनेस धरी की धरी रह जाती है। सही डाइट आपके शरीर को तो मजबूत बनाती ही है साथ ही आपको अंदर से भी ताकत देने का काम करती है। इसलिए आपको पता होना चाहिए कि आपके लिए सही डाइट क्या है। इस लेख में हम आपको ये बताने जा रहे हैं कि कैसे एक सही डाइट आपको उम्र भर फिट रख सकती है। आपको करना ये है कि बस नीचे लिखी डाइट का पालन करना है ताकि आप फिट रहें।  यह एक ऐसा डाइट चार्ट है, जिसे कोई भी व्यक्ति अपना सकता है और उम्र भर फिट रह सकता है। तो आइए जानते हैं क्या है ये डाइट चार्ट।

Healthy Life

सुबह उठने के बाद

सुबह उठने के बाद आपको खाली पेट सादे पानी के साथ आंवला का जूस पीना है। जूस की मात्रा 30 मिलीलीटर होनी चाहिए।

नाश्ता

सादे पानी के साथ आंवला जूस पीने के कुछ देर बाद नाश्ता करें। नाश्ते में आप पालक के 2 पराठे और दही का सेवन कर सकते हैं। इसके अलावा आप 3 एग व्हाइट और एक अंडे का ऑमलेट व ब्राउन ब्रेड का भी सेवन कर सकते हैं। इसके साथ ही अगर आपको अंडा पसंद नहीं है तो आप उपमा, इडली और डोसा जैसे स्नैक को भी नाश्ते में खा सकते हैं। ये सभी फूड पौष्टिक गुणों से भरपूर होते हैं और आपको फिट रखते हैं। आप अलग-अलग दिन में ये सब ट्राई कर सकते हैं।

नाश्ते और लंच के बीच में

अगर आपको नाश्ते और दोपहर के बीच कभी भी भूख लगती है तो आपको ग्रीन टी या मसाला चाय के साथ कुछ ड्राई फ्रूट का सेवन कर सकते हैं। हा ध्यान रखें कि इसमें आप शुगर का प्रयोग न करें। अगर आपका मन चाय पीने का नहीं है तो आप कोई भी फल खा सकते हैं।

इसे भी पढ़ेंः सूखी मछली खाने से लोगों में बढ़ रहा पेट और कोलोरेक्टल कैंसर का खतरा, डॉक्टरों ने बताईं ये खराब आदतें

दोपहर का भोजन

दोपहर के भोजन में आपको एक कटोरा ब्राउन राइस के साथ 80 ग्राम पनीर या फिर दाल और अन्य हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन करना चाहिए। हा अगर इसके साथ सलाद हो तो आपकी सेहत और भी ज्यादा दुरुस्त रहेगी।

लंच के बाद

अगर आपको लंच के बाद हल्की -हल्की भूख लग रही है तो आप प्रोटीन बार का सेवन कर सकते हैं। आप नेचुरल और स्वाद गुण से संपन्न प्रोटीन बार का सेवन कर सकते हैं।

Healthy

जिम से पहले

अगर आप जिम जाते हैं तो जिम से पहले नेचुरल पीनट बटर का सेवन करें। आप ब्राउन ब्रेड पर ये पीनट बटर लगाकर खाएं। ऐसा करने से आपको पर्याप्त ऊर्जा मिलेगी। इस बात का ध्यान रखें कि हाइड्रोजनीकृत पीनट बटर का प्रयोग न करें।

इसे भी पढ़ेंः प्रोटीन का भंडार हैं ये 8 ड्राई फ्रूट, जानें मुठ्ठीभर ड्राई फ्रूट से मिलने वाली कैलोरी और प्रोटीन की मात्रा

जिम के बाद 

जिम से आने के बाद आपको 4 से 5 अंडों का सफेद भाग खाना चाहिए। आप चाहे तो स्ट्रॉबेरी, संतरा या फिर सेब भी ले सकते हैं। अंडे के साथ आप एक कटोरी दाल का सेवन करें। दाल और अंडा प्रोटीन का अच्छा स्त्रोत होते हैं इसलिए इनका सेवन आपके लिए फायदेमंद है। 

रात को हल्का खाना लें

सोने से पहले हमेशा आपको हल्का भोजन करना चाहिए। वर्कआउट के बाद हेवी डोज लेने के बाद हमेशा रात को खाना कम खाएं। इससे आपके पाचन तंत्र को पेट में मौजूद खाने को पचाने में आसानी होगी।

Read More Articles on Healthy Diet in Hindi

Read Next

सूखी मछली खाने से लोगों में बढ़ रहा पेट और कोलोरेक्टल कैंसर का खतरा, डॉक्टरों ने बताईं ये खराब आदतें

Disclaimer