
अगर आप अपने पैरेंट्स की देखभाल नहीं कर पा रहे हैं और केयरटेकर रखना चाहते हैं तो इन बातों का हमेशा रखे ध्यान
क्या आप भी अपने पैरेंट्स के लिए केयरटेकर की तलाश में हैं? अगर आप कोई अच्छा केयरटेकर तलाश रहे हैं तो कई तरह की चीजों का ध्यान रखना आपका काम है। कई लोग अपनी भाग-दौड़ भरी जिंदगी में अपने माता-पिता का ख्याल नहीं रख पाते हैं। वो अपने पैरेंट्स को स्वस्थ रखने या फिर उन्हें सहारा देने के लिए केयरटेकर रखना पसंद करते हैं।
कुछ लोग अपने पैरेंट्स के लिए जब केयरटेकर रखते हैं तो उसे बिना किसी पूछताछ के ही रख लेते हैं। लेकिन क्या जरूरी है की जिन्हें आपने रखा है वो क्या आपके पैरेंट्स का ख्याल रख भी पाएगा या नहीं। उन्हें समय पर खाना देना, दवाई देना या फिर घूमाने लेकर जाएगा या नहीं।
अगर आप भी अपने पैरेंट्स को स्वस्थ और सहारा देने के लिए केयरटेकर की तलाश कर रहे हैं तो कुछ बातों का जरूर ध्यान रखें। इस लेख के जरिए हम आपको बताएंगे की आपको किन बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है जो आपके पैरेंट्स की जरूरतों को पूरा करें।
केयरटेकर की मेडिकल हिस्ट्री
बढ़ती उम्र के साथ इम्यून सिस्टम भी काफी कमजोर होने लगता है जिसके कारण सेहत जल्दी खराब होने लगती है। हम अपने पैरेंट्स के स्वस्थ रहने की हमेशा उम्मीद करते हैं। इसके लिए आप चाहेंगे की आपके पैरेंट्स के आसपास वो न रहें जिनसे किसी तरह के कीटाणु आपके पैरेंट्स तक पहुंचे। इसलिए आप केयरटेकर से उसकी मेडिकल हिस्ट्री के बारे में जरूर जानने की कोशिश करें। केयरटेकर किसी बीमारी या फिर किसी चीज से पीड़ित हो तो आप उन्हें रखने से पहले सोच लें।
इसे भी पढ़े: बूढ़े मां-बाप का ख्याल रखना है बेहद आसान, बस अपनी लाइफस्टाइल में करें ये 5 बदलाव
अगर आप चाहते हैं की केयरटेकर का चेकअप करवाना ठीक है तो आप जरूर कराएं। इससे आपके पैरेंट्स के स्वास्थ पर किसी तरह का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
क्या वो शराब या सिगरेट का आदि है?
आप केयरटेकर से जुड़े सभी चीजें जानने के हकदार है। इसलिए सबसे खास चीज ये की आप जिस केयरटेकर को रख रहे हैं वह शराब, सिगरेट जैसी चीजों का आदि न हो। इससे आपके पैरेंट्स के स्वास्थ को खतरा हो सकता है।
फर्स्ट ऐड की हो जानकारी
केयरटेकर को इसकी जानकारी जरूर होनी चाहिए की जब अचानक से किसी तरह की आपके पैरेंट्स को परेशानी हो तो उस समय कौन सी दवाई देनी चाहिए या फिर उस समय क्या करना चाहिए। इससे आपके पैरेंट्स को अगर किसी तरह की कोई दिक्कत होती है तो वह उसे संभालने से पीछे न हटे। अगर आपके पैरेंट्स को अचानक कुछ हो जाए तो उसे इस बात का अनुभव होना चाहिए की उस समय क्या करें।
गाड़ी चलाना जानता हो
आपके केयरटेकर को गाड़ी चलानी आनी चाहिए जो कि आपके पैरेंट्स के लिए काफी जरूरी है। क्योंकि जब आप अपने पैरेंट्स के साथ न रहे तो केयरटेकर उन्हें आसानी से ले जाए जहां उन्हें जाना हो।
इसे भी पढ़े: बुजुर्ग डायबिटीज में कैसे करें पैरों की देखभाल
इसके साथ ही आजकल मोबाइल फोन की सभी को जरूरत होती है। आप अगर बाहर है तो अपने पैरेंट्स से फोन करके जरूर उनका हाल जानेंगे। अगर आपके पैरेंट्स को मोबाइल चलाना न आता हो तो इससे आपको काफी परेशानी होगी। आप अपने केयरटेकर की मदद से उन्हें इसका फायदा दे सकते हैं। आपके केयरटेकर को मोबाइल या फिर लैपटॉप जैसी चीजें चलानी आती हो।
क्रिमिनल रिकॉर्ड न हो
इन सबसे अलावा आप इस बात का जरूर ख्याल रखें की आपके पैरेंट्स का जो ख्याल रखने के लिए आया है उसका कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड न हों। यह जरूरी इसलिए भी है क्योंकि यह आपके घर में रहकर आपके पैरेंट्स की देखभाल करेंगे। जिसके लिए नए शख्स के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी होता है की वह आपके लिए किसी तरह के खतरे को न पैदा करे।
पुलिस वेरिफिकेशन
आपने जो केयरटेकर रखा है आप उसकी पुलिस वेरिफिकेशन भी करवा सकते हैं। जिसके लिए जागरुकता भी फैलाई जाती है की अगर आप अपने घर पर केयरटेकर या फिर काम करने वाले किसी शख्स को रख रहे हैं तो वह आपके लिए खतरा भी हो सकता है। जिसके लिए आपको उसका वेरिफिकेशन जरूर करना चाहिए। जिसके बाद आप बिना किसी डर के उन्हें रख सकते हैं।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।