गर्भावस्था में यदि मां के आहार में विटामिन ए की कमी हुई तो इसके कारण बच्चे के फेफड़े पर असर पड़ता है और इसके कारण बाद में बच्चे को अस्थमा की शिकायत हो सकती है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में हाल ही में एक बहुत ही महत्वपूर्ण खोज हुई है, इसमें यह पता चला है कि गर्भावस्था के दौरान मां के शरीर में `विटामिन ए` की कमी के कारण बाद में बच्चे को अस्थमा होने का जोखिम अधिक होता है।
कोलंबिया यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने गर्भावस्था के दौरान मां के शरीर में विटामिन ए की कमी और डिलीवरी के बाद बच्चे में अस्थमा के लक्षण के बीच पहली बार महत्वपूर्ण संबंध का पता लगाया है।
कोलंबिया यूनिवर्सिटी के मेडिकल सेंटर के शोधकर्ताओं का के अनुसार, `विटामिन ए` की कमी बच्चे के फेफड़े में वायु का संचरण करने वाली नलिका की मांसपेशी में इस तरह के बदलाव आ जाते हैं, जिसकी वजह से वायु संवहन नलिका संकुचित हो जाती है, जिसके कारण बाद में अस्थमा का जोखिम अधिक होता है।
इस शोध से जुड़े मुख्य शोधकर्ता वेलिंगटन वी. काडरेसो ने बताया कि, 'कि हमारे शोधकर्ताओं को लंबे समय से इस बात को लेकर जिज्ञासा थी, कि एक ही तरह की परिस्थिति के बावजूद कुछ लोगों में अस्थमा का रिस्क अधिक क्यों होता है। हमारी जांच के मुताबिक विटामिन ए की कमी के कारण शारीरिक विकास के दौरान फेफड़ों में संरचनात्मक एवं कार्यात्मक असमानताएं श्वसन में अतिसंवेदनशीलता के लिए जिम्मेदार हैं।'
इस शोध में यह भी सामने आया कि आहार में `विटामिन ए` की पर्याप्त मात्रा भारत सहित विश्व के दूसरे विकासशील देशों के लिए एक चुनौती की तरह है।
source - columbia.edu
Read More Health News in Hindi