Doctor Verified

हाई यूरिक एसिड की समस्या में नहीं करना चाहिए इन सब्जियों का सेवन, जानें नुकसान

Vegetables To Avoid in High Uric Acid: हाई यूरिक एसिड की समस्या में प्यूरीन की अधिक मात्रा वाली सब्जियों का सेवन करने से बचना चाहिए।
  • SHARE
  • FOLLOW
हाई यूरिक एसिड की समस्या में नहीं करना चाहिए इन सब्जियों का सेवन, जानें नुकसान

Vegetables To Avoid in High Uric Acid: हाई यूरिक एसिड शरीर में बनने वाला एक अपशिष्ट पदार्थ है। शरीर में इसकी मात्रा बढ़ने पर जोड़ों में दर्द, उंगलियों और हड्डियों में सूजन समेत कई गंभीर समस्याओं का खतरा रहता है। यूरिक एसिड वैसे तो पेशाब के रास्ते फिल्टर होकर बाहर निकल जाता है। लेकिन खानपान में गड़बड़ी, खराब जीवनशैली और कुछ कारणों से जब इसकी मात्रा शरीर में बढ़ने लगती है, तो यह ब्लडमें जाकर जमा हो जाता है। यूरिक एसिड का बढ़ना एक सामान्य समस्या नहीं है, इसकी वजह से कई गंभीर समस्याओं का खतरा रहता है। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं, शरीर में यूरिक एसिड बढ़ने पर किन सब्जियों का सेवन नहीं करना चाहिए और इसके नुकसान।

यूरिक एसिड बढ़ने पर कौन सी सब्जियां नहीं खानी चाहिए?- Vegetables You Should Not Eat in High Uric Acid in Hindi

हाई यूरिक एसिड शरीर में प्यूरीन नामक प्रोटीन से बनता है। प्यूरीन कुछ खाद्य पदार्थों में पाया जाता है और इसकी अधिक मात्रा का सेवन करने से शरीर में यूरिक एसिड बढ़ने का खतरा रहता है। शरीर में यूरिक एसिड बढ़ने की स्थिति को हाइपरयूरिसीमिया (Hyperuricemia) कहते हैं। नोएडा स्थित आरोग्यं हेल्थ सेंटर के क्लीनिकल डाइटिशियन डॉ वीडी त्रिपाठी कहते हैं, "हाई यूरिक एसिड की समस्या में हाई प्यूरीन फूड्स का सेवन करने से बचना चाहिए। ऐसा करने से आपको जल्दी यूरिक एसिड को कंट्रोल करने में मदद मिलेगी और शरीर हेल्दी रहेगा।"

Vegetables To Avoid in High Uric Acid

हाई यूरिक एसिड की समस्या में इन सब्जियों का सेवन करने से बचना चाहिए-

1. पालक: पालक एक स्वादिष्ट और पौष्टिक सब्जी है, लेकिन इसमें प्यूरीन की मात्रा ज्यादा होती है। इसलिए, हाई यूरिक एसिड की समस्या में पालक का सेवन न करने की सलाह दी जाती है। यूरिक एसिड बढ़ने पर पालक खाने से शरीर को गंभीर नुकसान पहुंच सकते हैं।

2. मशरूम: मशरूम में भी प्यूरीन की मात्रा ज्यादा होती है। इसका ज्यादा सेवन करने से यूरिक एसिड का स्तर बढ़ सकता है और कई गंभीर समस्याओं का खतरा रहता है। यूरिक एसिड बढ़ने पर इसका बहुत ज्यादा सेवन करने से बचना चाहिए।

3. फूलगोभी: फूलगोभी का सेवन भी यूरिक एसिड के मरीजों के लिए फायदेमंद नहीं होता है। फूलगोभी में प्यूरीन की अधिक मात्रा होती है, इसका सेवन करने से कई गंभीर समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है।

4. अंडे: अंडे में भी प्यूरीन की मात्रा ज्यादा होती है और इसका ज्यादा सेवन यूरिक एसिड में नुकसानदायक हो सकता है।

5. ब्रोकली: हाई यूरिक एसिड में ब्रोकली का सेवन नुकसानदायक होता है। इसमें प्यूरीन की मात्रा ज्यादा होती है और हाई यूरिक एसिड में ब्रोकली का ज्यादा सेवन करने से दर्द और सूजन बढ़ सकती है।

हाई यूरिक एसिड के लक्षण- High Uric Acid Symptoms in Hindi

शरीर में यूरिक एसिड की मात्रा बढ़ने पर ये लक्षण दिखाई देते हैं-

  • जोड़ों में गंभीर दर्द और सूजन
  • बार-बार पेशाब आना
  • जोड़ों को छूने पर दर्द होना
  • किडनी स्टोन की समस्या
  • किडनी से जुड़ी गंभीर समस्याएं
  • पीठ में गंभीर दर्द
  • उठने-बैठने में परेशानी होना
  • उंगलियों में सूजन आना

शरीर में यूरिक एसिड की मात्रा बढ़ने पर आपको खानपान और जीवनशैली में सुधार जरूर करना चाहिए। शरीर में यूरिक एसिड की मात्रा बढ़ने पर प्यूरीन से भरपूर खाद्य पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए। ऐसे फूड्स जिनमें प्यूरीन की मात्रा अधिक होती है उसका सेवन बहुत कम मात्रा में करना चाहिए।

(Image Courtesy: freepik.com)

Read Next

ग्लूटेन सेंसिटिव लोग बनाकर खाएं ये हेल्दी-टेस्टी मूंग दाल सैंडविच, सेहत को मिलेंगे कई फायदे

Disclaimer