अपने वर्कआउट का ज्यादा से ज्यादा फायदा लेने के तरीके

जब हम कोई कसरत करते हैं तो उसके पीछे हमारे शरीर की अलग-अलग जरूरतें होती हैं। कोई वजन घटाने के लिए वर्कआउट करता है तो कोई शरीर को मजबूत बनाने के लिए, किसी के वर्कआउट की वजह बीमारियों और मोटापे से खुद का बचाव करना होता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
अपने वर्कआउट का ज्यादा से ज्यादा फायदा लेने के तरीके

जब हम कोई कसरत करते हैं तो उसके पीछे हमारे शरीर की अलग-अलग जरूरतें होती हैं। कोई वजन घटाने के लिए वर्कआउट करता है तो कोई शरीर को मजबूत बनाने के लिए, किसी के वर्कआउट की वजह बीमारियों और मोटापे से खुद का बचाव करना होता है। लेकिन इसके लिये जरूरी है कि आपको आपके वर्कआउट का पूरा फायदा मिले। तो चलिये जानें कि एक्सरसाइज का पूरा फायदा कैसे लें। वर्कआउट तभी पूरा फायदा पहुंचाते हैं जब उसके 30 से 45 मिनट के भीतर कुछ बढ़िया डाइट ली जाए। लेकिन जिस तरह से अलग-अलग जरूरतों के लिए अलग-अलग वर्कआउट हैं, उसी तरह इनके साथ ली जाने वाली डाइट भी अलग-अलग होती है। डाइट का निर्धारण वर्कआउट के दौरान शरीर की जरूरतों को ध्यान में रखकर किया जाता है।

 

Workout in Hindi

 

कार्डियो एक्सरसाइज के साथ

जब हम सैर या जॉगिंग जैसी कार्डियो एक्सरसाइज करते तो उसके पहले एक हल्की डाइट लेनी जरूरी है जिससे शरीर का शुगर लेवेल संतुलित रहे। इस डाइट में 75 से 100 प्रतिशत तक कार्बोहाइड्रेट होना जरूरी है। बेहतर होगा वर्कआउट से पहले फलों का जूस पीएं। वर्कआउट के बाद केला, सेब, संतरा, गाजर, किवी जैसे फल या कोई एनर्जी ड्रिंक जरूर लें। दही, चॉकलेट मिल्क, उबले अंडे, मीट जैसी प्रोटीन से भरपूर डाइट आप वर्कआउट से थोड़ी देर पहले ले लें। वर्कआउट के बाद कार्बोहाइड्रेट की जरूरत शरीर को ज्यादा होती है इसलिए अंडे के सफेद भाग के साथ आलू या ओट्स के साथ चॉकलेट मिल्क का सेवन करें।

 

स्ट्रेंथ ट्रेनिंग एक्सरसाइज के साथ

अगर आप वर्कआउट के बेहद शौकीन हैं और फिटनेस बरकरार रखने के लिए हेवी एक्सरसाइज यानी स्ट्रेंथ ट्रेनिंग एक्सरसाइज करते हैं तो आपकी डाइट बहुत अलग होगी। ऐसे में आपकी डाइट में 75 प्रतिशत तक कार्बोहाइड्रेट और 25 प्रतिशत तक प्रोटीन होना बहुत जरूरी है। हेवी वेट लिफ्टिंग के तीस मिनट के भीतर कुछ खाना बहुत जरूरी है क्योंकि कार्बोहाइड्रेट मांसपेशियों में हुई ग्लाइकोजन की कमी को पूरा करता है। हां, यह जरूर ध्यान रखें कि आपकी कार्बोहाइड्रेट युक्त डाइट बहुत अधिक फैटी न हो। वर्कआउट के पहले केले, उबले अंडे का सफेद भाग, सोया, बेरी, चिकन सलाद, फलों का रस, नट्स, ऑलिव्स आदि ले सकते हैं जबकि वर्कआउट के बाद कार्बोहाइड्रेट की अधिकता वाली डाइट ले सकते हैं, मसलन चावल के साथ चिकन, अंडे का सफेद भाग, मछली या सफेद ब्रेड आदि।

 

Workout in Hindi

 

बच्चों के लिए वर्कआउट के लिये

वर्कआउट के बाद डाइट का निर्धारण इस तरह करें कि उसमें 45 से 65 प्रतिशत तक कार्बोहाइड्रेट हो, 10 से 20 प्रतिशत प्रोटीन और 20 से 30 प्रतिशत फैट्स। वर्कआउट से पहले बच्चों को मीट, मछली, फुल क्रीम दूध, फाइबर युक्त दाल व अंकुरित अनाज, टोफू, आलू, शकरकंद, अरबी आदि दे सकते हैं। बच्चों को सैच्युरेटेड फैट वाला भोजन या बहुत नमक वाला भोजन न दें।

प्रेगनेंट का वर्कआउट

गर्भावस्था में महिलाओं को बहुत सेहतमंद डाइट की जरूरत होती है। अगर इस दौरान वे वर्कआउट करती हैं तो उनकी डाइट पर ध्यान देना और भी जरूरी है। उनकी डाइट में हरी और पत्तेदार सब्जियां सबसे जरूरी हैं जैसे बंदगोभी, टिंडा, साग आदि। राजमा, मटर और चना रात में न लें। गुड़, घी, मक्खन के अलावा केला, आम, मेवे आदि का सेवन उनके लिए फायदेमंद है। भोजन में जरूरी है कि वे खिचड़ी, दलिया, पराठे, ढोकले आदि का सेवन करें। इस दौरान फ्रोजन फूड, पॉश्च्युराइज्ड फू़ड आदि से बचें।

 


Read More Articles On Exercise & Fitness in Hindi.

जब हम कोई कसरत करते हैं तो उसके पीछे हमारे शरीर की अलग-अलग जरूरतें होती हैं। कोई वजन घटाने के लिए वर्कआउट करता है तो कोई शरीर को

मजबूत बनाने के लिए, किसी के वर्कआउट की वजह बीमारियों और मोटापे से खुद का बचाव करना होता है। लेकिन इसके लिये जरूरी है कि आपको आपके

वर्कआउट का पूरा फायदा मिले। तो चलिये जानें कि एक्सरसाइज का पूरा फायदा कैसे लें।  


वर्कआउट तभी पूरा फायदा पहुंचाते हैं जब उसके 30 से 45 मिनट के भीतर कुछ बढ़िया डाइट ली जाए। लेकिन जिस तरह से अलग-अलग जरूरतों के लिए

अलग-अलग वर्कआउट हैं, उसी तरह इनके साथ ली जाने वाली डाइट भी अलग-अलग होती है। डाइट का निर्धारण वर्कआउट के दौरान शरीर की जरूरतों को

ध्यान में रखकर किया जाता है।


कार्डियो एक्सरसाइज के साथ
जब हम सैर या जॉगिंग जैसी कार्डियो एक्सरसाइज करते तो उसके पहले एक हल्की डाइट लेनी जरूरी है जिससे शरीर का शुगर लेवेल संतुलित रहे। इस

डाइट में 75 से 100 प्रतिशत तक कार्बोहाइड्रेट होना जरूरी है। बेहतर होगा वर्कआउट से पहले फलों का जूस पीएं। वर्कआउट के बाद केला, सेब, संतरा,

गाजर, किवी जैसे फल या कोई एनर्जी ड्रिंक जरूर लें। दही, चॉकलेट मिल्क, उबले अंडे, मीट जैसी प्रोटीन से भरपूर डाइट आप वर्कआउट से थोड़ी देर पहले

ले लें। वर्कआउट के बाद कार्बोहाइड्रेट की जरूरत शरीर को ज्यादा होती है इसलिए अंडे के सफेद भाग के साथ आलू या ओट्स के साथ चॉकलेट मिल्क का

सेवन करें।

स्ट्रेंथ ट्रेनिंग एक्सरसाइज के साथ
अगर आप वर्कआउट के बेहद शौकीन हैं और फिटनेस बरकरार रखने के लिए हेवी एक्सरसाइज यानी स्ट्रेंथ ट्रेनिंग एक्सरसाइज करते हैं तो आपकी डाइट

बहुत अलग होगी। ऐसे में आपकी डाइट में 75 प्रतिशत तक कार्बोहाइड्रेट और 25 प्रतिशत तक प्रोटीन होना बहुत जरूरी है। हेवी वेट लिफ्टिंग के तीस

मिनट के भीतर कुछ खाना बहुत जरूरी है क्योंकि कार्बोहाइड्रेट मांसपेशियों में हुई ग्लाइकोजन की कमी को पूरा करता है। हां, यह जरूर ध्यान रखें कि

आपकी कार्बोहाइड्रेट युक्त डाइट बहुत अधिक फैटी न हो। वर्कआउट के पहले केले, उबले अंडे का सफेद भाग, सोया, बेरी, चिकन सलाद, फलों का रस, नट्स,

ऑलिव्स आदि ले सकते हैं जबकि वर्कआउट के बाद कार्बोहाइड्रेट की अधिकता वाली डाइट ले सकते हैं, मसलन चावल के साथ चिकन, अंडे का सफेद भाग,

मछली या सफेद ब्रेड आदि।


बच्चों के लिए वर्कआउट के लिये
वर्कआउट के बाद डाइट का निर्धारण इस तरह करें कि उसमें 45 से 65 प्रतिशत तक कार्बोहाइड्रेट हो, 10 से 20 प्रतिशत प्रोटीन और 20 से 30 प्रतिशत

फैट्स। वर्कआउट से पहले बच्चों को मीट, मछली, फुल क्रीम दूध, फाइबर युक्त दाल व अंकुरित अनाज, टोफू, आलू, शकरकंद, अरबी आदि दे सकते हैं।

बच्चों को सैच्युरेटेड फैट वाला भोजन या बहुत नमक वाला भोजन न दें।


प्रेगनेंट का वर्कआउट
गर्भावस्था में महिलाओं को बहुत सेहतमंद डाइट की जरूरत होती है। अगर इस दौरान वे वर्कआउट करती हैं तो उनकी डाइट पर ध्यान देना और भी जरूरी

है। उनकी डाइट में हरी और पत्तेदार सब्जियां सबसे जरूरी हैं जैसे बंदगोभी, टिंडा, साग आदि। राजमा, मटर और चना रात में न लें। गुड़, घी, मक्खन के

अलावा केला, आम, मेवे आदि का सेवन उनके लिए फायदेमंद है। भोजन में जरूरी है कि वे खिचड़ी, दलिया, पराठे, ढोकले आदि का सेवन करें। इस दौरान

फ्रोजन फूड, पॉश्च्युराइज्ड फू़ड आदि से बचें।


Read More Articles On Exercise & Fitness in Hindi.

Read Next

रखें नजर अपनी कमर पर

Disclaimer