पिछले दो सालों से कोरोनावायरस हमारे जीवन को प्रभावित कर रहा है। शुरुआत से लेकर अब तक कोरोनावायरस के लक्षणों और प्रभावों में काफी बदलाव आए हैं। पहले कोरोनावायरस से जान बचाना काफी मुश्किल हो गया था, लेकिन आज रिकवर होना थोड़ा आसान हो गया है। हालांकि, वायरस का खतरा अभी भी टला नहीं है। कोरोना वायरस के शुरुआती दौर से ही अलग-अलग वेरिएंट्स देखने को मिल रहे हैं। लोग BA.5 ओमिक्रोन से संक्रमित हो रहे हैं। अब BA. 5 ओमिक्रोन का लेटेस्ट सबवेरिएंट आया है, जो दूसरे वेरिएंट्स की तुलना में अधिक तेजी से फैलता है।
इस वेरिएंट में यूनिक म्यूटेशन हैं, जो कोविड-19 का सबसे खतरनाक प्रकार है। इससे लोग तेजी से संक्रमित हो रहे हैं। BA.2 से प्रभावित लोग 4 हफ्तों के अंतराल में दोबारा संक्रमित हो रहे हैं, जो BA.4 और BA.5 का संकेत है। ऐसे में आप कुछ बचाव टिप्स फॉलो कर सकते हैं।
कैसे कर सकते हैं बचाव- How to Prevent from Covid 19
- कोरोना वायरस से बचने के लिए इम्यूनिटी को स्ट्रांग करना बहुत जरूरी होता है।
- साथ ही वैक्सीनेशन की पूरी डोज जरूर लेनी चाहिए। इससे कोरोना वायरस से बचाव हो सकता है।
- कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क लगाना बहुत जरूरी होता है।
- भीड़-भाड़ वाली जगहों पर घूमने से बचना चाहिए।
- कोविड 19 से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें
- कोरोना वायरस के लक्षण नजर आने पर अन्य लोगों के संपर्क में आने से बचें।
कोरोना वायरस के लक्षण- CoronaVirus Symptoms in Hindi
कोविड-19 की वैक्सीन अनेक वायरस से सुरक्षित करने में मदद करती है। लेकिन हर रोज वायरस के उभरते नए वेरिएंट्स नए खतरे के रूप में सामने आ रहे हैं। कोविड के लक्षणों में जुखाम, सर्दी ,बुखार ,सिर दर्द, कमजोरी थकान हो सकते हैं। इसके साथ ही सांस लेने में कठिनाई, सीने में दर्द भी महसूस हो सकता है। ऐसे में खुद को सेल्फ आइसोलेट करना बहुत जरूरी होता है।
वायरस के अलग-अलग वेरिएंट्स से बचने के लिए अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और कोविड प्रोटोकॉल्स को फॉलो करें।