अर्थराइटिस के लक्षणों के बारे में जानिए

अर्थराइटिस में जोड़ों में बेइंतहा दर्द हो सकता है, लेकिन हर प्रकार के अर्थराइटिस का दर्द अलग प्रकार का होता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
अर्थराइटिस के लक्षणों के बारे में जानिए


अलग-अलग प्रकार के अर्थराइटिस में अलग प्रकार के लक्षण हो सकते हैं। इनफ्लेमेंटरी अर्थराइटिस में आपके जोड़ों और अन्‍य हिस्‍सों में दर्द होता है। अगर किसी व्‍यक्ति को रह्यूमेटिक अर्थराइटिस है तो आपको थकान, वजन कम होना, हल्‍का बुखार और त्‍वचा पर रेशेज पड़ने की शिकायत हो सकती है। लेकिन, इस बात को अच्‍छी तरह से याद रखें कि ये लक्षण केवल अर्थराइटिस तक ही सीमित नहीं हैं और ये किसी और बीमारी के कारण भी हो सकते हैं।

अर्थराइटिस में सूजन के साथ दर्द और उंगलियों, बाजुओं, टांगों और कलाइयों में अकड़न होती है। इसमें शरीर के जोड़ों में काफी दर्द होता है। यह दर्द सुबह नींद से जागते समय अधिक होता है।

इंफेक्‍शूस अर्थराइटिस में इन सब लक्षणों के साथ ही आपको बुखार, ठंड लगना, जोड़ों में सूजन और कोमलता जैसी शिकायतें हो सकती हैं। साथ ही चोट अथवा इंफेक्‍शन में बुरी तरह दर्द आदि की शिकायत भी रह सकती है। भले ही यह पुरानी चोट जोड़ों पर न हो, लेकिन अर्थराइटिस में आपको इसमें काफी दर्द का सामना करना पड़ सकता है।

बच्‍चों में रह-रहकर बुखार की शिकायत हो सकती है। इसके साथ उनकी भूख कम हो सकती है, उनका वजन तेजी से घट सकता है। इतना ही नहीं, बच्‍चों को अनीमिया भी हो सकता है। जिन बच्‍चों को अर्थराइटिस की परेशानी होती है उन्‍हें बाजुओं और टांगों पर मुहासेदार रेशेज हो सकते हैं। इसके अलावा उन्‍हें भी जोड़ों में सूजन व बड़ों को होने वाले अर्थराइटिस की तरह कुछ परेशानियां हो सकती हैं।

Syptoms of Arthritis

 

अर्थराइटिस के लक्षण

  • अगर आपको होने वाले दर्द किसी चोट के कारण न हो अथवा वह दर्द पहले से किसी कारण से न हो और यह दर्द एक सप्‍ताह से अधिक समय से चल रहा हो, तो आपको फौरन डॉक्‍टर से संपर्क करना चाहिए।
  • अगर आपके जोड़ों में सूजन आ जाए। और यह सूजन किसी चोट के कारण न हो, तो भी यह अर्थराइटिस का लक्षण हो सकता है।
  • अगर आपकी तबीयत लगातार खराब हो और आपको बुखार हो तो यह अर्थराइटिस का लक्षण हो सकता है।
  • अगर जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द के कारण आपको अपने रोजमर्रा के काम करने में परेशानी हो रही हो, तो एक बार आपको अर्थराइटिस की जांच करवा लेनी चाहिए।
  • किसी भारी चीज को उठाते समय आपकी कमर में दर्द हो और दर्द निवारक दवायें लेने और उस पर गर्माहट लेने का भी फायदा न हो। तो यह भी अर्थराइटिस का ही एक लक्षण है।
  • अगर आपके जोड़ों में सूजन और कोमलता आ जाए और जोड़ों को छूने से भी दर्द हो।

Arthritis Syptoms

 

ये लक्षण दिखें तो डॉक्‍टर से संपर्क करें

  • अचानक आपको बहुत तेज दर्द होता है, फिर चाहे वो चोट के कारण हो या फिर अनजान वजहों से।
  • बुखार के साथ शरीर में दर्द होना
  • दर्द तेजी से बढ़े और इससे जोड़ लाल हो जाएं और उनमें कोमलता आ जाए।
  • आपको अपनी बाजुओं और कमर में थोड़ी देर बैठे रहने के बाद ही दर्द का अहसास होने लगे। खासतौर पर सुबह नींद से उठने के बाद।

 

 

Read More Articles on Arthritis in Hindi

Read Next

जवानी में भी हो सकता है अर्थराइटिस

Disclaimer